For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

10 दिन में होना है Fit & Slim तो फॉलों करें एस्‍ट्रोनॉट डाइट

|

कीटो डाइट, जीएम डाइट, लिक्विड डाइट और न जाने कितनी तरह की डाइट के बारे में आपने सुना होगा और फॉलो किया होगा, ताकि आप चुस्‍त और दुरुस्‍त बन सकें। अगर आप भी अपनी बॉडी से एक्‍स्‍ट्रा फैट निकालने चाहते है तो आपको एस्‍ट्रोनॉट डाइट फॉलो करनी चाहिए। जी हां एस्‍ट्रोनॉट डाइट इस डाइट से न सिर्फ आप फिट रहेंगे बल्कि आपकी बॉडी में उपस्थित एक्‍स्‍ट्रा कैलोरी भी खत्‍म हो जाएगी।

जब कभी एस्‍ट्रोनॉट, अंतरिक्ष में किसी मिशन में जाते है तो मिशन के दौरान अपने वजन को फिट रखने के ल‍िए वो एक खास किस्‍म की डाइट फॉलो करते है, जिसकी आगे तक उनकी फिटनेस उनका साथ दें और वे पूरे मिशन के दौरान फिट रहें।

Astronauts Diet Can Help You Lose Weight

अगर आप भी इस डाइट को फॉलो करते है तो मानकर चालिए आपके अंदर मौजूद भी कई एक्‍स्‍ट्रा कैलोरी खत्‍म हो जाएगी और आप भी स्लिम और फिट बन जाएंगे। आइए जानते है इस खास किस्‍म की डाइट के बारे में। क्‍या होता है जब महिला एस्‍ट्रोनॉट्स को अंतरिक्ष में पीरियड आता है?

क्या है एस्‍ट्रोनॉट डाइट?

एस्‍ट्रोनॉट्स डाइट पर उन आहार पर खास ख्‍याल रखा जाता है जो आपका मेटाबॉलिजम की दर तेज करने के साथ आपका वजन कम करने में मदद करते है। आपको शायद यकीन ना हो मगर यह डाइट आपको केवल 10 दिन में स्लिम बना देगा। एस्‍ट्रोनॉट डाइट खासतौर पर अंतरिक्ष में जाने वाले एस्‍ट्रोनॉट्स की फिटनेस को देखते हुए डाइट प्‍लान किया जाता है। जिसे एस्‍ट्रोनॉट्स मिशन में जाने से कुछ दिन पहले तक फॉलो करते है। अगर आप भी ये डाइट फॉलो करते है तो आप भी काफी हद तक खुद को फिट कर सकते हैं।


सही रुटीन और सही मात्रा में खाएं

अगर आप सच में 10 दिन के भीतर पतला होना चाहते है तो इस डाइट के ह‍िसाब से दिनभर में थोड़े थोड़े देर के अंतराल में चार मील जरूर लें।

ब्रेकफास्‍ट : 2 बॉइल्‍ड और रोस्‍टेड एग्‍स+ एक कप कॉफी दूध (बिना चीनी)

लंच: मीडियम साइज का हाफ चिकन और सलाद ( टमाटर, मश्‍रूम्‍स, एक ग्‍लास सोया मिल्‍क और ब्‍लैक कॉफी)

स्‍नैक्‍स: एक या दो ऑरेंज या फिर ग्रीन टी

डिनर: एक ग्‍लास बादाम का दूध, फिश और 150 ग्राम टोफू

इन चीजों से रहे दूर

एस्‍ट्रोनॉट डाइट शुरू करने से पहले जान लें कि आपको क्या नहीं खाना चाहिए। ये डाइट खासतौर से एस्‍ट्रोनॉट के ल‍िए प्‍लान की जाती है तो इस डाइट में कुछ विशेष तरह की चीजों को डाइट से बाहर कर दि‍या जाता है। खासकर ऐसी चीजें जो वजन बढ़ाने में अपनी भूमिका निभाते है। इसमें शामिल हैं-

  • सोडा और फ्रूट जूस
  • एल्‍कोहॉल
  • नमक और शक्‍कर
  • स्‍टार्च वाली सब्जियां जैसे आलू, चुकंदर और गाजर
  • चावल और पास्‍ता
  • ब्रेड और पिज्‍ज
  • स्‍मोक्‍ड मीट प्रोडक्‍ट्स

खाएं ये प्रोडक्‍ट्स

अगर एस्‍ट्रोनॉट्स डाइट फॉलो करनी है तो कुछ चीजों को नियमित रुप से खाना भी होगा।

  • बीफ और अंडों की जगह फिश खाएं
  • मशरूम्‍स
  • टमाटर और खीरागोभी ब्रौक्‍ली और बींसकद्दू
  • सलाद
  • पनीर
  • टोफू
  • वेगन मिल्‍क ( बादाम, चावल, सोया)

हाइड्रेड रहें

अपनी बॉडी को हमेशा हाइड्रेटेड रखें। इसके लिए बहुत जरूरी है की आप एक दिन में कम से कम 2 लीटर पानी जरूर पीएं। अगर आपको प्‍यास नहीं लगती तो कोशिश करें ज्‍यादा से ज्‍यादा चलें। जब शीरर थकता है तो प्‍यास लगती है। आप जितना पानी पीएंगी उतना ही आपके शरीर का मेटाबॉलिजम तेज होगा।

कार्बोहाइड्रेट्स को कहें न

अगर आपको खाना पचाने में दिक्‍कत होती है तो आपको अपनी लाइफस्‍टाइल में कुछ बदलाव जरूर करने चाहिए। यह बदलावा आप अपनी डाइट बदल कर भी कर सकती हैं। इसके लिए सबसे जरूरी है कि आप अपनी डाइट से कार्बोहाइड्रेट्स को एकदम कम कर दें। जैसे शुगर, पास्‍ता, व्‍हाइट ब्रेड, फ्रूट जूस, एलकोहॉल को अपनी डाइट से बिलकुल ही हटा दें क्‍योंकि यह सभी फूड आइटम्‍स आपके पेट में गैस बनाते हैं। इसलिए कोशिश करें कि इन का सेवन बिलकुल भी न करें।

English summary

Astronaut's Diet Can Help You Lose Weight

The Astronaut’s Diet can help us to accelerate our metabolism and slim down. Just follow these instructions and start feeling as light as you would in zero gravity!
Desktop Bottom Promotion