For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Bride to Be, शादी में दिखना है छरहरी और खूबसूरत तो फॉलो करे ये Bridal Fitness Tips

|

शादियों का सीजन चल रहा है, सोनम कपूर और नेहा धूपिया की शादी के लुक को देखने के बाद हर Bride to Be अपने शादी में इतनी ही छरहरी फिगर और खूबसूरत दिखने के लिए सारे जतन करेंगी, जिम से लेकर ब्‍यूटी पार्लर तक और नानी-दादी के घरेलू नुस्‍खे जरुर अजमाएगीं।

हर लड़की का ख्‍वाब होता है कि वो अपने इस खास दिन पर बहुत ही ज्‍यादा खूबसूरत दिखें। लड़कियां अपनी शादी से कुछ महीना पहले ही अपने चेहरे, फिगर और फिटनेस पर ध्यान देना शुरू कर देती है, ताकि शादी वाले दिन वो मिस वहीं ओवर साइज लड़कियां जिम ज्वाइन कर लेती है, ताकि शादी तक उनकी बॉडी शेप में आ सके। अगर आप भी शादी से पहले अपना वजन कम करना और ब्राइडल लुक में परफैक्ट लगना चाहती है तो आज हम आपको कुछ रुटीन प्लान बताएंगे, जिन्हें शादी से 3 महीने पहले ही शुरू करेंगे तो शादी वाले दिन बिल्कुल स्लिम और परफैक्ट ब्राइडल लुक में दिख सकती है।

bridal-fitness-tips-what-do-eat-look-your-best-on-your-wedding

डाइट में बदलाव करे
शादी कुछ महीने पहले ही अपने डाइट को लेकर सतर्क हो जाए। चीनी, प्रोसेस्ड फूड्स, अधिक नमक, एल्कोहल मात्रा भी कम कर दीजिए। इससे वजन तो कम होगा ही, शरीर में पानी भी इकट्ठा नहीं होगा।

ये फूड्स खाएं
शादी से कुछ महीने पहले ही अपनी डाइट में सुधार करें। स्नैक्स स्वैपिंग के लिए व्यर्थ के फल, जूस, अधिक सब्जियां, मिनी विटामिन्स लेना बंद करें। इसके बदले में प्रोसेस्ड कार्बोस जैसे व्हाइट राइस, पास्ता, ओट्स, ब्राउन राइस, क्विनोआ अन्य आदि का सेवन करें।

न्यूट्रीशनिस्ट से मिले
न्यूट्रीशनिस्ट से अपॉइटमेंट से मिलें जो आपकी बॉडी को देखकर उसके अनुसार आपके शरीर को सही ट्रेक पर लाने के लिए हर नजरिये से सही सलाह दे सके, क्योंकि आपके पास ज्‍यादा समय नहीं है तो एक्सपर्ट की सलाह से सही डाइट से आप अपने शरीर को बिलकुल फिट बनाने में मदद कर सकती है।

डेली रूटीन में करें कुछ चेंज
रोजाना अधिक पानी पीना शुरू करें। इसके अलावा रोज गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर पीएं। पर्याप्त नींद लेने भी कुछ महीने पहले ही शुरु करें और अन्य फिटनेस तरीके अपनाने की कोशिश करे।

मीठा खाना छोड़ दे
अपने डाइट में से सबसे पहले मीठे को निकाल दे, क्‍योंकि चीनी और आर्टिफिशियल स्‍वीटनेर में ढ़ेर सारी कैलोरी होती है। इन्‍हें हटाते ही आप एक्‍सट्रा चर्बी ऑटोमेटिक अपने शरीर से कम कर देंगी।

हफ्ते की डाइट प्लान करे
न्यूट्रीशनिस्ट से मिलकर साप्ताहिक योजना में पूरे हफ्ते की डाइट के बारे में लिस्ट बनाए। हमेशा अपने द्वारा बनाए शड्यूल के अनुसार ही खाना खाए, इससे आपका रूटीन सही रहेगा और वजन करने में मदद मिलेगी।

Sonam Kapoor Wedding: आप भी जान लीजिए Sonam की Pre-Wedding diet | Boldsky

त्‍वचा के दे अच्‍छी खुराक
प्रोटीन, विटामिन बी, कॉपर, आयरन और पानी ऐसे पदार्थ हैं जो एक हेल्‍दी स्किन के ल‍िए बेहद जरूरी है। अगर इनमें से किसी भी पोषक तत्व की कमी से चेहरे पर टॉक्सिक वेस्ट प्रोडक्ट्स का शरीर में जमाव होने लगता है परिणामस्वरूप आपकी स्किन सूखी और मुरझाने लगती है। त्वचा को मुलायम और चमकदार बनाएं रखने के लिए पौष्टिक आहार लें और अपने आहार में जरूरी फैटी एसिड से भरपूर खाद्य पदार्थ जैसे बादाम, बीज, ऑलिव ऑयल आदि जरूर शामिल करें। ज्‍यादा पौष्टिक आहार के लिए अपनी न्‍यूट्रिशियन से सलाह लें।

वर्कआउट करे
अपना वजन कम करने के लिए अपनी पसंद की एक्टिविटी करे। इस एक्टिविटी को हफ्ते में 2-3 बार जरूर करे। यदि आप जिम जाना नहीं चाहती तो रोजाना कुछ समय तक पैदल सैर करे या फिर योगा और किक बॉक्सिंग करे।

स्‍ट्रेस न लें

स्‍ट्रेस से चेहरे की चमक चली जाती है, बेदाग चमकदार त्वचा भी ज्‍यादा स्‍ट्रेस से मृत और बेजान बन जाती है, कोशिश करें कि आप खुद को वर्कआउट, वॉकिंग और शॉपिंग में बिजी रखें। जिन चीजों से आपको सुकून मिलता है उन्‍हें करें, इससे स्‍ट्रेस दूर रहेगा और स्किन सुंदर बनेगी। स्किन के ग्‍लों के लिए स्पा लें , फेशियल कराएं और खुश रहें।

English summary

Bridal Fitness Tips: What To Do And Eat To Look Your Best On Your Wedding

Bride to Be, This wedding diet plan will help you slim down and look fantastic on your big day.
Desktop Bottom Promotion