For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पाइल्‍स है तो जरुर आजमाएं मूली, होगी बीमारी दूर

|

बवासीर या पाइल्स एक आम बीमारी है जो आए दिन किसी ना किसी को हो रही है। इस रोग में गुदे में छोटे-छोटे मस्से जैसे बन जाते हैं। जो समय के साथ आकार में बड़े हो जाते है और इसमें हर समय दर्द और जलन बनी रहती है। जो लोग पाइल्स झेलते हैं उन्‍हें परिवार वालों से इसके बारे में कहने से झिझक महसूस होती है। यहां तक कि वह इसका जिक्र डॉक्टरों से भी करने में कतराते हैं। लेकिन डॉक्टर से सलाह लेकर उसका सही इलाज कराना बहुत जरूरी है।

Curing Piles with Radish Juice & Salt

क्‍या आप जानते हैं मूली, जो घर घर में सलाद के रूप में खाई जाती है, वह पाइल्‍स के इलाज में कितनी लाभदायक हो सकती है? यह पाइल्‍स को ठीक करने की क्षमता रखती ही है साथ में इस बीमारी की हालत को और अधिक बिगड़ने से रोकती है। मूली के नियमित और सही इस्तेमाल से पाइल्स की समस्या को कुछ महीनों में दूर किया जा सकता है।

अगर आप या आपके घर में कोई भी व्‍यक्‍ति पाइल्‍स से पीडित है तो मूली इस मामले में काफी कार्यगर हो सकती है। इसके अलावा अगर आप पाइल्‍स से पीडित हैं तो अपनी डाइट को बदलिये। अपनी डाइट में ढेर सारे फल शामिल कीजिये।

2

कैसे मदद करती है मूली?

शायद आपको पता ना हो लेकिन मूली में काफी मात्रा में घुलनशील फाइबर होता है, जो ना केवल मल को मुलायम करने में मदद करती है बल्‍कि खाने को भी आराम से पचाती भी है। मूली में वाष्पशील तेल भी होता है, जो पाइल्‍स के दौरान पैदा होने वाले दर्द और सूजन को कम करता है।

आप मूली का प्रयोग पाइल्‍स को ठीक करने के लिये कैसे कर सकते हैं?
अगर आप पाइल्‍स से पीडि़त हैं तो आप सफेद मूली का प्रयोग करें। आप इसे दो प्रकार से यूज़ कर सकते हें। शुरुआती दौर पर दर्द को दूर करने के लिये : 100 ग्राम मूली को घिस कर उसमें 1 चम्‍मच शहद मिलाएं और दिन में इसे दो बार खाएं। यह कब्‍ज से भी छुटकारा दिलाएगा।

3

अगर मूली खानी अच्‍छी ना लगे
यदि आप बिल्‍कुल भी मूली प्रेमी नहीं हैं या फिर इसे खाना अच्‍छा नहीं लगता है तो आप मूली का 1 गिलास रस निकाल कर उसमें चुटकी भर नमक मिलाएं और दिन में दो बार पियें। इससे आपको मन चाहा रिजल्‍ट मिलेगा।

5

बहुत ज्‍यादा दर्द और सूजन है तो ऐसे प्रयोग करें
सफेद मूली का पेस्‍ट बना कर उसमें थोड़ा दूध मिलाएं। इस पेस्‍ट को उस हिस्‍से पर लगाएं जहां बहुत ज्‍यादा दर्द या सूजन है। मूली के पावडर का सेवन मूली की कुछ पत्‍तियां ले कर उन्‍हें धो लें और छाया में सुखा लें। सुखाने के बाद उनका पावडर बना लें। रोजाना इस पावडर का एक चम्‍मच करीबन 40 दिनों तक खाएं।

4

आप ऐसे भी कर सकते हैं मूली के पावडर का सेवन
मूली की कुछ पत्‍तियां ले कर उन्‍हें धो लें और छाया में सुखा लें। सुखाने के बाद उनका पावडर बना लें। रोजाना इस पावडर का एक चम्‍मच करीबन 40 दिनों तक खाएं।

English summary

Curing Piles with Radish Juice & Salt

Drink radish juice or use its paste to relieve symptoms of piles like swelling and pain. You can use white radish for the treatment of piles in two different ways.
Story first published: Monday, March 12, 2018, 12:21 [IST]
Desktop Bottom Promotion