For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आम ही नहीं इसकी गुठली के भी हैं स्‍वास्‍थ्‍य लाभ

|
Mango seeds का सेवन कर इस गर्मी रहें Healthy | Amazing Benefits of Mango Seeds | Boldsky

आम फलों का राजा यूं ही नहीं कहा गया है। मीठे आम के स्वाद ,सुगंध और गुणों की बराबरी करना किसी भी फल के लिए संभव नहीं है। रसीला आम स्‍वाद में तो लाजवाब होता ही है साथ में इसकी गुठली भी सेहत के लिये किसी वर्दान से कम नहीं। आम की गुठली, पत्ते, छाल, लकड़ी आदि सभी चीजें काम में लाई जाती है।

Health Benefits Of Mango Seeds

आयुर्वेद में आम एक ऐसा फल है जिसे काफी ज्‍यादा पसंद किया गया है। आम के पेड़ का हर हिस्‍सा काफी उपयोगी होता है। आज हम आपको आम की गुठली के स्‍वास्‍थ्‍य वर्धक फायदे बताएंगे, जिसे आपने कभी नहीं सुने होंगे।

2

दस्त से छुटकारा दिलाए
आम की गुठली, बील गिरी और मिश्री समान मात्रा में पीस कर दो चम्मच दिन में तीन बार लेने से दस्त ठीक हो जाते है। यदि दस्‍त में रक्‍त आ रहा है तो आम की गुठली को पीस कर छाछ में मिलाकर पीने से यह बंद हो जाता है।

दांत बनाए मजबूत
आम के हरे पत्ते सुखाकर जलाकर पीस लें। आम की गुठली बारीक पीस कर इसमें मिला दें। दोनों को मिलाकर बारीक छलनी से छान लें।रोजाना इससे मंजन करने से दाँत सफेद और मजबूत होते है। दाँत में दर्द ठीक होता है। रोजाना आम के पत्ते कुछ देर चबा कर थूकने से दाँत हिलना बंद होता है और मसूड़ों से खून आना मिटता है।

3

कोलेस्‍ट्रॉल लेवल ठीक करे
आम की गुठली ब्‍लड सर्कुलेशन को ठीक करके खराब कोलेस्‍ट्रॉल के लेवल को कम करने में मदद करती है। इससे सीधा असर ब्‍लड शुगर को कम करने में हेाता है।

1

दिल की बीमारी में आराम
अगर गुठली को सीमित मात्रा में खाया जाए तो हाई बीपी की समस्‍या ठीक होती है जिससे दिल की बीमारी के होने का खतरा टलता है। हमारा तंत्रिका तंत्र, हृदय और खून की धमनियों से जुड़ा होता है।

4

गंजापन और सफेद बालों से छुटकारा
आम की गुठली का तेल फैटी एसिड, मिनरल्‍स और विटामिन्‍स से भरा होता है। आप चाहें तो इसका तेल घर पर ही निकाल सकते हैं। आम की गुठली की 10/12 गिरी लेकर खूब सूखाकर बारीक कूटकर कपड़े से छान ले और नारियल के तेल में पकायें। इस मिश्रण को 25/30 दिन तक नियमित रूप से सिर पर मलने से रि का गंजापन खत्म हो जाता है। बाल काले हो जाते हैं।

6

पीरियड्स में भारी ब्‍लीडिंग रोके
गुठली का चूर्ण दही और नमक मिलाकर खाने से महिलाओं के मासिक धर्म में अधिक रक्त स्राव दूर होते हैं।

5

मोटापा घटाए
मोटे लोंगो को आम की गुठली से काफी मदद मिल सकती है क्‍योंकि यह वजन को कम करने में मदद करता है। यह भारी भरकम वजन घटाता है, कोलेस्‍ट्रॉल लेवल को कम करता है और खून के सर्कुलेशन को ठीक रखता है। आपको इसके लिये नियमित आम का पावडर लेना होगा।

7

जुएं खत्म करे
आम के पेड़ की सुखी छाल और आम की सुखी गुठली पीसकर पाउडर बना लें, इस पाउडर में निम्बू का रस मिलाकर सिर में लगाने से जुएं खत्म हो जाती है ।

English summary

Health Benefits Of Mango Seeds

Do you also know mango seed benefits? Let us look at the top mango seed benefits right here.
Desktop Bottom Promotion