For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हरे नहीं लाल रंग के फल-सब्जियों को भी डाइट में करें शामिल

|

माना जाता है कि लाल रंग के खाद्य पदार्थों में पोषण ज़्यादा होता है। लाल गहरे रंग की फल और सब्जियां कार्बोहाइड्रेट, प्रोटीन और वसा को शरीर में एनर्जी बनाने में मदद करती हैं। इनमें कई पॉवरफुल और ह्रदय को स्‍वस्‍थ रखने वाले एंटीऑक्‍सीडेंट्स भी होते हैं जैसे कि एंथोसियानिन, लाइकोपिन, फ्लेवेनॉएड और रेसवेराट्रोल।

इन एंटीऑक्‍सीडेंट्स में ह्रदय रोगों और प्रोस्‍टेट कैंसर के खिलाफ लड़ने की ताकत होती है और ये स्‍ट्रोक एवं मैकुलर डिजेनरेशन का खतरा भी कम करता है। लाल रंग के खाद्य पदार्थों की सूची इस प्रकार है:

benefits of red fruits and vegetables

लाल रंग के फल

क्रैनबैरी
अनार
चैरीज़
लाल संतरे
रसभरी
स्‍ट्रॉबेरी
तरबूज़
लाल सेब
लाल अंगूर
लाल चकोतरा
लाल नाशपाती
टमाटर
अमरूद

लाल रंग की सब्जियां

लाल शिमला मिर्च
लाल राजमा
लाल मिर्च
चुकंदर
लाल गाजर
लाल प्‍याज़
लाल आलू
रूबर्ब

लाल रंग के खाद्य क्‍यों अच्‍छे होते हैं :

पूरी तरह से लाल रंग के खाद्यों में कैलोरी और सोडियम कम होता है। इन खाद्य पदार्थों में कैरोटिनॉएड नामक लाइकोपिन की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है जोकि इन्‍हें लाल रंग देता है। लाइकोपिन फेफड़ों के कैंसर, ब्रेस्‍ट कैंसर, त्‍वचा कैंसर, कोलोन कैंसर और ओसोफेगस कैंसर से लड़ने में मदद करता है।

एंथोसियानिंस, लाइकोपिन, फ्लेवेनॉएड्स और रेसवेराट्रॉल जैसे एंटीऑक्‍सीडेंट्स लाल रंग की फल-सब्जियों में पाए जाते हैं जोकि ह्रदय रोगों और कैंसर से लड़ने में मदद करते हैं और आंखों की रोशनी को बढ़ाते हैं और रक्‍तचाप को कम करते हैं। नेशनल कैंसर इंस्‍टीट्यूट के अनुसार 95 प्रतिशत युवा अपने आहार में पर्याप्‍त लाल और संतरी रंग की सब्जियां नहीं लेते हैं।

लाल रंग के खाद्यों में क्‍या पोषण होता है

लाल टमाटर

टमाटर को फल कहा जाता है और इसमें लाइकोपिन की मात्रा बहुत ज़्यादा होती है जोकि प्रोस्‍टेट कैंसर, ओसोफेगस कैंसर और कोलोन कैंसर को खत्‍म करने में मदद करती है। लाइकोपिन पके हुए टमाटर जैसे कि सूप, स्‍टू और चटनी आदि में ज़्यादा पाया जाता है।

स्‍ट्रॉबेरी

स्‍ट्रॉबेरी फोलेट, पोटाशियम और विटामिन सी का उत्तम स्रोत माना जाता है। विटामिन सी एंटीऑक्‍सीडेंट से भरपूर होता है जोकि इम्‍यून सिस्‍टम को मज़बूत करता है और बैड कोलेस्‍ट्रॉल को घटाता है। स्‍ट्रॉबेरी की एक सर्विंग में संतरे से ज़्यादा विटामिन सी होता है।

क्रैनबैरी

क्रैनबैरी यूटीआई से बचाव करती हैं। ये पेट में होने वाले बैक्‍टीरिया और पेट का अल्‍सर पैदा करने वाले एच पाइलोरी से भी बचाती है। इसमें पॉवरफुल प्रोएंथेसियानिदिन पाया जाता है जोकि बहुत फायदेमंद होता है।

चैरीज़

गहरे लाल रंग की चैरीज़ में भरपूर मात्रा में पोषण होता है। चैरी में पाया जाने वाला एंथोसियानिन उन्‍हें गहरा लाल रंग देता है। ये एंथोसियानिन शरीर को फ्री रेडिकल्‍स के नुकसान से बचाता है और बाहरी विषाक्‍तों को एजिंग की प्रक्रिया को तेज़ करने से दूर करता है।

रसभरी

रसभरी में फाइबर प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जोकि एलडीएल के स्‍तर को कम करता है और बैड कोलस्‍ट्रॉल को घटाता है। रसभरी में पर्याप्‍त मात्रा में जिंक, नियासिन, पोटाशियम और उच्‍च मात्रा में पॉलीफेनोलिक फाइटोकेमिकल्‍स होते हैं जैसे कि लिगनन, टैनिन, फेनोलिक एसिड और फ्लेवेनॉएड।

लाल शिमला मिर्च

लाल शिमला मिर्च इम्‍यून सिस्‍टम को बेहतर तरीके से काम करने में मदद करता है। इसमें मौजूद विटामिन ए, विटामिन सी, विटामिन बी6, विटामिन ई, फोलेट और सिर्फ 30 कैलोरी होती है।

लाल राजमा

लाल रंग के राजमा में ह्रदय को स्‍वस्‍थ रखने वाले फाइबर, जिंक पाया जाता है जोकि घाव को भरने में मदद करता है और विटामिन बी न्‍यूरोलॉजिकल क्रिया को बेहतर करता है। इसमें पोटाशियम और फोलेट भी होता है।

तरबूज़

तरबूज़ में लाइकोपिन प्रचुर मात्रा में पाया जाता है जोकि ह्रदय रोगों के खतरे को कम कर देता है और एलडीएल कोलेस्‍ट्रॉल को कम कर स्‍ट्रोक के खतरे में भी कमी लाता है। लाल रंग के फल प्रोस्‍टेट कैंसर और मैकुलर डिजेनरेशन के खतरे को भी कम करता है।

चुकंदर

चुकंदर एंटीऑक्‍सीडेंट युक्‍त बेहतरीन सब्‍जी मानी जाती है। इसमें प्रचुर मात्रा में फाइबर, पोटाशियम, विटामिन सी, नाइट्रेट और फोलेट पाया जाता है। ये पोषक तत्‍व ब्‍लड प्रेशर को कम करने में मदद करता है और रक्‍तप्रवाह को बेहतर कर पाता है।

लाल गाजर

गाजर पोटाशियम, फोलेट, विटामिन सी, लाइकोपिन, एंथोसियानिन, जिंक, फास्‍फोरस, मैगनीज़, कॉपर, आयरन, कैल्शियम, विटाामिन ए, विटामिन बी, विटामिन ई, विटामिन के और डायट्री फाइबर से प्रचुर होता है। ये सब पोषक तत्‍च शरीर को स्‍वस्‍थ रखने के लिए ज़रूरी होते हैं।

लाल सेब

लाल सेब, एंटीऑक्‍सीडेंट्स, डायट्री फाइबर और फ्लेवेनॉएड्स से युक्‍त होता है। एंटीऑक्‍सीडेंट कैंसर, डायबिटीज़, हाइपरटेंशन और ह्रदय रोगों के खतरे को कम करता है।

अनार

अनार में ऐसे एंटीऑक्‍सीडेंट्स होते हैं जो कैंसर, खासतौर पर प्रोस्‍टेट कैंसर से बचाते हैं। इसमें एंटी इंफ्लामेट्री यौगिक होते हैं जोकि शरीर में सूजन को कम करते हैं और ऑक्‍सीडेटिव स्‍ट्रेस से बचाते हैं।

आहार में किस तरह कर सकते हैं शामिल

रसभरी और स्‍ट्रॉबेरी को एकसाथ मिलाकर बैरी स्‍मूदी तैयार कर सकते हैं।
सुबह बिना चीनी डाले क्रैनबैरी जूस पीएं
लाल मिर्च, गाजर और लाल प्‍याज़ को सलाद में शामिल करें।
कुकिंग में टमाटर प्‍यूरी और कटे हुए टमाटर इस्‍तेमाल करें।
भूख लगे तो स्‍नैक में चैरी खाएं।
डिनर में एक कटोरी टमाटर का सूप पी सकते हैं।
सुबह नाश्‍ते में दलिये पर मुट्ठीभर स्‍ट्रॉबेरी, रसभरी या चैरी डालें।

English summary

health benefits of red fruits and vegetables

Red coloured foods are more concentrated in nutrients. They help in turning carbohydrates, proteins and fats into usable energy for the body. Read on to know the benefits.
Desktop Bottom Promotion