For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काम में डूबे लोगों के लिए फिटनेस टिप्‍स, छोटी मगर काम की बातें

|

अंग्रेजी में कहावत है "ना हेल्‍थ इज द वेल्‍थ।" लेकिन आज के परिदृश्‍य में ये बात सिर्फ कहावत बनकर ही रह गई है। प्रतिर्स्‍पद्धा के इस दौर में हम कामयाबी के पीछे दौड़ते दौड़ते अपनी सेहत के प्रति लापरवाह होते जा रहे है। देर रात तक बैठकर प्रंजेटेशन बनाना, कम्‍प्‍यूटर पर 24 में से 18-19 घंटे तक अपनी आंखें गढ़ाकर रखना, ज्‍यादा से ज्‍यादा 4-5 घंटे तक ही सोना और भूख लगने पर कुछ भी ऑर्डर करके मंगवाकर खा लेना।

ये सभी रुटीन धीरे धीरे कई लोगों की लाइफस्‍टाइल का हिस्‍सा बन चुकी है। ये रुटीन जाने अनजाने हमें बीमार करता जा रहा है और हम इस तरफ बिल्‍कुल भी ध्‍यान नहीं दे रहे है। हेल्‍थ भी उतना ही जरुरी है जितना हमारी सेहत।

Health And Fitness Tips For Busy People

आज इस आर्टिकल में हम काम में ड्रबे रहने वाले लोगों के ल‍िए कुछ ऐसे टिप्‍स लेकर आए जिन्‍हें फॉलों करने से आप ऑफिस टाइमिंग में भी खुद को फिट रख सकते हैं।

खाने की प्‍लेट को अच्‍छे से देखें

अगर आप सच में हेल्‍दी रहना चाहते है तो आपको सबसे पहले अपनी डाइट पर ध्‍यान देना होगा। आपको दिनभर के हिसाब से पर्याप्‍त मात्रा में प्रोटीन, कार्बोहाइड्रेड, कैल्शियम और दूसरे आवश्‍यक तत्‍वों पर देना होगा जो कि आपको पूरे दिन एनर्जेटिक बनाएं रखने के साथ आपको फिट भी रखते है। फाइबर युक्त भोजन का सेवन करें हरी सब्जियां, दाल, फल, ड्रायफ्रूट्स और हेल्‍दी स्‍नैक्‍स को अपनी डाइट में शामिल करें। अधिक कार्बोहाइड्रेट युक्त भोजन से दूर रहें। कैफीन की जगह ग्रीन टी पीएं।

टीवी और कसरत साथ-साथ

अगर आप अपने बिजी शेड्यूल से सिर्फ टीवी देखना का समय न‍िकाल सकते है तो यहां आप टीवी देखते देखते भी कसरत कर सकते है जैसे कि आप चाहें तो स्‍ट्रेचिंग कर सकते हैं या स्‍क्‍वैट मार सकते है। फिर ट्रे‍डमिल पर दौड़ सकते हैं। क्रंचेज मार सकते हैं। 'काउच पटेटो' बनने से अच्‍छा है कि आप उस एनर्जी को अपनी सेहत पर खर्च करें।

तकनीक का सहारा

आज कल हर कम स्‍मार्टफोन पर आकर खत्‍म हो जाता है। ऑनलाइन शॉपिग हो या फिर ऑनलाइन ऑर्डर करना। क्‍यों न ऑनलाइन फिटनेस की भी आदत डाल दी जाएं। इसके ल‍िए करना कुछ नहीं है। बस फोन पर फिटनेस एप्‍लीकेशन डाउनलोड कीजीएं, इन एप्‍लीकेशन के जरिए आप रोजाना ली जाने वाली कैलोरी और पोषक तत्‍वों का सही हिसाब रख सकते हैं। इसके साथ ही ये एप्‍लीकेशन आपको समय समय पर गाइड करता रखेगा कि आपको फिट रहने के ल‍िए कौनसी एक्‍सरसाइज और डाइट को फॉलों करने की जरुरत है।


भरपूर नींद लें

फिट रहने के लिए पर्याप्त नींद बहुत जरूरी है, अधूरी नींद की वजह से शरीर और दिमाग सुस्त, एकाग्रता में कमी आती है। स्‍वस्‍थ रहने के ल‍िए 7 से 8 घंटे की नींद जरुरी होती है।

जल्‍दी उठनें की डालें आदत

समय पर उठना और सोना एक बहुत अच्‍छी आदत है। इससे मानसिक और शारीरिक रुप से आप खुद को फिट महसूस करते हैं। सुबह जल्‍दी उठने से आपको पूरा दिन बड़ा लगता है, आप सुबह जल्‍दी उठकर थोड़ी एक्‍सरसाइज कर सकते है, वॉक पर जा सकते है। अगर आपको सुबह उठकर एक्‍सरसाइज करने में समस्‍या होती है तो बेड के सामने एक्‍सरसाइज वाले कपड़े और शूज रखकर सो जाएं, सुबह उठकर आपको एक्‍सरसाइज के ल‍िए मोटिवेशन मिलेगा।

Shilpa Shetty gives motivational speech on health and fitness; Watch Video | Boldsky

सेहत के ल‍िए छोटे छोटे कदम

अगर आप रोजाना ऑफिस जाने के ल‍िए‍ लिफ्ट का इस्‍तेमाल करते है तो इस आदत को बदलें। कम से कम 2-3 फ्लोर रोजाना सीढि़या चढ़े। इससे आपकी एक्‍सरसाइज हो जाएगीं। अगर सम्‍भव हो तो एक बार में दो सी‍ढ़‍ियां एक साथ चढ़ें। इससे जल्‍दी जल्‍दी आपकी कैलोरी होगी और साथ ही आपकी सेहत भी दुरुस्‍त बनी रहेगी।

English summary

Health And Fitness Tips For Busy People

For those who are too busy (or lazy) to invest time into their workouts or healthy lifestyle routines, try some of our favorite science-backed tricks to a healthier life, with less effort.
Story first published: Thursday, July 19, 2018, 12:33 [IST]
Desktop Bottom Promotion