For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोटापा कम करने के लिये पिएं करेले का जूस, ऐसे करता है असर

|
Bitter Gourd Juice Benefit | करेले का जूस पीने से होंगे ये 5 फायदे, जानकर रह जाएंगे हैरान | Boldsky

माना करेला दुनिया भर में सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली सब्जियों में से नहीं आता, लेकिन यह अन्‍य सब्‍जियों के मुकाबले सबसे ज्‍यादा पौष्‍टिक सब्‍जी है, जिसे आप अपनी डाइट में शामिल कर सकते हैं। इस अजीब से कड़वे स्वाद वाले करेले को अगर आप कुछ दिन खाना शुरु करेंगे तो पाएंगे कि इसका स्‍वाद आपकी जुबान पर चढ़ने लगेगा और धीरे धीरे आप इसके फैन बन जाएंगे।

करेले में प्रचूर मात्रा में विटामिन A, B और C पाए जाते हैं। इसके अलावा कैरोटीन, बीटाकैरोटीन, लूटीन, आइरन, जिंक, पोटैशियम, मैग्नीशियम और मैगनीज जैसे फ्लावोन्वाइड भी पाए जाते हैं। पोषक तत्वों से भरा करेला आपके वजन को घटाने का काम बड़ी तेजी के साथ कर सकता है। हालही में एक रिसर्च में पाया गया कि करेले के रस से वसा की कोशिकाएं खतम होती हैं तथा नई वसा कोशिकाओ का गठन और विकास होने से रुकता है।

Karela Juice For Weight Loss: What Makes It A Perfect Drink To Burn Fat

आगे यह निष्कर्ष निकाला गया कि करेले को मोटापे के इलाज के लिए एक प्राकृतिक एजेंट के रूप में देखा जा सकता है। तो अगर आप मोटापा कम करने के लिये नींबू पानी या अन्‍य डिटॉक्‍स ड्रिंक का सेवन करते हैं तो एक बार करेले के जूस को भी जगह दे कर देखिये कि यह किस तरह से काम करता है। आइये जानें करेले का जूस किस तरह से मोटापा घटा सकता है।

3

इंसुलिन को नियंत्रित करे
मधुमेह रोगियों के लिये करेले का जूस काफी लाभदायक होता है। यह शरीर में ब्‍लड शुगर लेवल को बैलेंस करता है। अगर आपका ब्‍लड शुगर लेवल सही है तो आप आराम से मोटापा कम कर सकते हैं। करीला का रस आपके इंसुलिन को सक्रिय करता है। जब आपका इंसुलिन सक्रिय होता है, तो आपने जो शक्कर खाई है वह पर्याप्त रूप से इस्तेमाल किया जाएगा और वह वसा में परिवर्तित नहीं होगा, जो वजन घटाने में अनिवार्य रूप से मदद करेगा।

लो कैलोरी वाली सब्‍जी
करेला, कैलोरी, वसा और कार्बोहाइड्रेट में काफी कम होता है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि 100 ग्राम करेले में केवल 34 कैलोरी हैं। यह कार्बोहाइड्रेट और वसा में भी कम है।

2

फाइबर से भरा करेला
करेले में घुलनशील फाइबर की मात्रा काफी ज्‍यादा होती है। फाइबर युक्त खाद्य पदार्थ के सेवन से पेट लंबे समय तक भरा हुआ होता है क्‍योंकि यह जल्‍दी हजम नहीं होता। करेला खाने से पेट इसलिये भी भरा महसूस होता है क्‍योंकि इसमें पानी की मात्रा काफी ज्‍यादा होती है- इसके वजन का 94 प्रतिशत सिर्फ पानी है।

1

कैसे बनाएं करेले का जूस
करेले का जूस काफी कम सामग्री में बन कर तैयार हेा जाता है। अगर आपको यह बहुत ज्‍यादा गडुआ लगे तो आप इसमें अन्‍य फ्रूट जूस मिला सकते हैं। सबसे पहले करेले को छील लें और बीच से चीरा लगाएं। इसके बाद करेले के बीच से उसके सफेद हिस्‍से और बीज को निकाल लें। उसके बाद इसके छोटे छोटे टुकड़े कीजिये और इसे ठंडे पानी में 30 मिनट तक के लिये भिगो दीजिये। बाद में इसे निकाल कर जूस में डालिये और साथ में नमक और नींबू मिलाइये। इसे अच्‍छी तरह से मिलाइये और सर्व कीजिये।

English summary

Karela Juice For Weight Loss: What Makes It A Perfect Drink To Burn Fat

Here's why karela juice could prove to be your best summer companion for burning some quick pounds.
Desktop Bottom Promotion