For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सेक्‍सी और फ्लेक्सिबल बॉडी के ल‍िए करें पोल वर्कआउट, सिर्फ 15 मिनट करने से मिलेगी स्लिम बॉडी

|

अगर आप जिम में जाकर एक जैसी एक्‍सरसाइज करके ऊब चुके हैं तो आपको कुछ नया और फनलविंग एक्‍सरसाइज करनी चाहिए, अपने कम्‍फर्टजोन से निकलकर ऐसा कुछ करना चाहिए जिसे करने से आप एंजॉय तो करें ही साथ में आपको बॉडी भी शेप में रहें। जैसे कि पॉल डांस। जी हां पोल डांस वर्कआउट इन द‍िनों ट्रेंड में हेल्‍थ फ्रीक्‍स मजबूत मसल्‍स और फ्लेक्सिबल बॉडी के ल‍िए पोल डांस वर्कआउट का सहारा ले रहे हैं।

बॉलीवुड में भी जैकलीन फर्नार्डीज और यामी गौतम जैसी एक्‍ट्रेस भी सेक्‍सी और टोंड बॉडी के ल‍िए पोल वर्कआउट करना पसंद करती है। पोल वर्कआउट करने से आपके कोर स्‍ट्रेंथ बढ़ाने के साथ ही शरीर को लचीला बनाता है।

pole dance exercise moves to make you look sexier

आइए जानते है

दिल के ल‍िए अच्‍छा

पोल डांस एक तरह का कार्डियोवैस्कुलर एक्‍सरसाइज है, इसमें बहुत से प्लाईमेट्रिक तत्व होते हैं। ये हार्ट के लिए बेहतरीन एक्‍सरसाइज है। नियमित पोल डांस की वजह से आप एक घंटे में 200 से 450 कैलोरी बर्न कर सकते हैं। यह वजन कम करने से भी मददगार होता है।

फैट होता है कम

पोल डांस में लगातार आपके शरीर को पोल के अनुसार घूमाना पड़ता है। एक प्रकार का ये एरोबिक्‍स रुटीन होता है। पोल डांस से शरीर के एक खास हिस्से की नहीं बल्कि पूरे शरीर की एक्सरसाइज होती है। इससे हाथों व पैरों की गतिविधियां बढ़ती है। नियमित पोल डांस करने से आपकी मांसपेशियां सही शेप में आ जाती हैं। अक्सर वजन बढ़ने पर जांघें व कुल्हे भारी हो जाते हैं। ऐसे में पोल डांस से यह फैट धीरे-धीरे खत्म हो जाता है और आप मांसपेशियां मजबूत होती हैं।


बॉडी बैलेंस्‍ड बनता है

पोल वर्कआउट का सबसे बढि़या फायदा यह है कि आपकी बॉडी का बैलेंस और कॉर्डिनेशन इम्‍प्रूव होता है। क्‍योंकि पोल डांस या वर्कआउट के ल‍िए पूरी बॉडी को पोल के सहारे ही टिकाना पड़ता है। जिस वजह से

मजबूत कंधों के ल‍िए

ये कंधों के ऊपरी हिस्‍सों को मजबूत बनाने के ल‍िए बहुत ही अच्‍छी एक्‍सरसाइज है। इससें बांह‍े और हाथों की अग्र भुजाएं मजबूत होती है। क्‍योंकि इस एक्‍सरसाइज को करते समय शरीर के ज्‍यादात्तर वजन बांहों पर पड़ता है। इसलिए इससे कंधे और बांहे मजबूत बनते है।

सेक्‍स लाइफ के ल‍िए बेहतर

पोल डांस से आपकी बॉडी लचीली महसूस होती है, जो आपको सेक्सी होने का एहसास करती हैं जिससे उनका मूड अच्छा रहता है। पोल डांस आपकी सेक्स लाइफ के लिए भी काफी महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।


इन बातों का रखें डांस

इस बात का ध्‍यान रखें कि एक गलत मूव की वजह से आपके स्‍पाइनल कोर्ड या सिर पर चोट लग सकती है। अगर आप फ्रेशर्स है तो आपको किसी प्रशिक्षित ट्रेनर से इसकी ट्रेनिंग लेनी चाहिए। पोल डांस के लिए आपको ऐसे कपड़े पहनने चाहिए जिससे आप आसानी से डांस कर सकें। डांस से पहले हाथों में क्रीम व तेल लगाने से बचें इससे पोल को पकड़ते समय हाथ फिसल सकता है।

English summary

pole dance exercise moves to make you look sexier

pole dancing has become one of the hottest fitness trends. When you watch these women do it, you'll see why
Desktop Bottom Promotion