For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खिलजी जैसी स्‍टील बॉडी पाने के लिये रणवीर से जानें डाइट एंड फिटनेस टिप्‍स

|
Ranveer Singh's Diet For Perfect Body of Khilji | ऐसे पाऐं रणवीर की खिलजी जैसी बॉडी | Boldsky

विवादों में घिरी फिल्म 'पद्मवत' में रणवीर सिंह ने जिस अलाउद्दीन खिलजी की भूमिका निभाई है उस स्‍टील जैसी बॉडी पाने के लिये उन्‍होंने दिन रात एक कर दिया था। ऐसी चुस्‍त बॉडी को देख कर जहां लड़कियां आहें भर रही हैं वहीं लड़के जिम में वैसी ही बॉडी पाने के लिये जम कर पसीना बहा रहे हैं।

बॉलवुड में रणबीर सिंह कोई छोटा मोटा नाम नहीं है। इनका नाम फोर्ब्स की भारत की 100 सेलिब्रिटी सूची में 12 वें स्थान पर था और तब से ले कर वह एक लंबा सफर तंय कर चुके हैं। फिल्म पद्मवत में इन्‍होंने एक खलनायक योद्धा की भूमिका निभाने के लिए अपने शरीर को पूरी तरह से बदल दिया।

Ranveer Singh's Diet And Fitness Tips For A Perfect Chiselled Body

जो लोग जिम जा कर एब्‍स पाने के लिये वर्कआउट करते हैं, वे भली प्रकार से जानते होंगे कि इसे बनाना एक रात का काम नहीं है बल्‍कि इसमें कड़ी वर्कआउट के साथ साथ कड़ी डाइट भी फॉलो करनी पड़ती है।

रणवीर के ट्रेनर मुस्‍तफा अहमद ने उनके लिये तरह तरह के वर्कआउट चार्ट बनाए जिससे वह एक टोन्‍ड बॉडी पा सकें। वे लोग जो रणवीर को देख कर अपने 6 पैक एब्‍स बनाना चाहते हैं उन्‍हें यह आर्टिकल जरुर पढ़ना चाहिये क्‍योंकि इसमें रणवीर ने अपनी वर्कआउट से लेकर अपनी डाइट की हर चीज़ के बारे में बात की है।

1. बॉडी बिल्‍डिंग डाइट

1. बॉडी बिल्‍डिंग डाइट

रणवीर सिंह के अनुसार, एक सफल आहार का रहस्य है कि हर इंसान को हर तीन घंटे में कुछ न कुछ खाते रहना चाहिये। और कभी भी अपनी मील को मिस नहीं करना चाहिये। उनका संतुलित भोजन प्रोटीन और कार्ब से मिला हुआ होना चाहिये जिसमें वह अंडे का सफेद हिस्‍सा, चिकन, मछली आदि खाते हैं। इस दौरान वह नमक और तेल का कम से कम सेवन करते हैं।

2. नाश्ता महत्वपूर्ण है

2. नाश्ता महत्वपूर्ण है

एक कारण है कि नाश्ते को दिन का सबसे महत्वपूर्ण भोजन कहा जाता है। रणवीर नाश्ते पर कभी भी चूकना नहीं चाहते, क्योंकि यहच आपके शरीर के लिये पेट्रोल का काम करता है। उनका दिन हाई कार्ब की डाइट के साथ शुरु होता है जिसमें चिकन, अंडे का सफेद हिस्‍सा, ताजे फल और सब्जियां शामिल हैं।

3. कार्डियो ट्रेनिंग

3. कार्डियो ट्रेनिंग

फैट को बर्न करने के लिये रणवीर सुबह 1 घंटे के कार्डियो ट्रेनिंग के साथ शाम भी 1 घंटे का कार्डियो करते हैं। इसमें वे 10 मिनट के वॉर्म अप के साथ साथ 20 मिनट की हाई इंटेन्‍सिटी (HIIT) ट्रेनिंग करते हैं। इसमें वे अलग अलग तरह के डिप, पुश अप्‍स और पुल अप्‍स करते हैं।

 4. स्‍टैमिना है काफी जरुरी

4. स्‍टैमिना है काफी जरुरी

नॉन-स्‍टॉप वर्कआउट करने के लिये आपको स्‍टैमिना की जरुरत होगी। रणवीर के अनुसार, 25 मिनट की सख्त कसरत की सहनशक्ति को प्राप्त करने के लिए, एक को धीरे धीरे शुरू करना होगा और फिर सीमाओं को आगे बढ़ाना होगा। वर्कआउट के पहले दिन आप भारी भरकम एक्‍सरसाइज नहीं कर सकते हैं।

5. Six-Pack Abs वर्कआउट

5. Six-Pack Abs वर्कआउट

रणबीर कहते हैं कि 6 पैक एब्‍स बनाना ही मुश्‍किल नहीं है बल्‍कि इसे बनाए रखने में भी बहुत महनत लगती है। इसके लिये आपको महीने भर पहले ही तैयारी करनी पड़ सकती है। आपके ट्रेनर से जो भी डाइट प्‍लान बनाया हो उसे आपको अच्‍छी तरह से फॉलो तो करना ही पड़ता है साथ में वर्कआउट भी बढियां तरीके से करना पड़ता है।

6. डिनर के लिए प्रोटीन

6. डिनर के लिए प्रोटीन

यदि आप शाम को जिम जा रहे हैं, तो रणवीर खाने के लिए उच्च प्रोटीन वाले आहार खाने का सुझाव देते हैं। अभिनेता कृत्रिम प्रोटीन की तुलना में नेचुरल प्रोटीन स्रोतों पर अधिक निर्भर रहने को सलाह देते हैं। वह खाने के लिए उबली हुई सब्जियां, दालें, चपाती और सलाद या स्प्राउट्स खाते हैं, ताकि यह आसानी से पच जाए।

7. फिक्‍स होता है खाने का समय

7. फिक्‍स होता है खाने का समय

आपकी बॉडी के लिये सही डाइट का होना काफी जरुरी है जो कि न्‍यूट्रिशस हो। जिससे आप केवल सही डाइट ही लें। आपको सही समय पर ही खाना चाहिये ना कि देर रात से डिनर और लंच होना चाहिये। इससे आपका मोटापा और दिल की समस्‍याएं बढ़ सकती हैं।

 8. बाहरी गतिविधियां

8. बाहरी गतिविधियां

जिम जाने के अलावा, रणवीर खुद को बाहरी गतिविधियों में शामिल करना पसंद करते हैं। खुद को flexible रखने के लिये वे साइकिल चलाने से लेकर स्‍विमिंग और अन्‍य आउट डोर एक्‍टिविटी वाले खेल खेलते हैं।

 9. शराब से बचें

9. शराब से बचें

रणवीर शराब नहीं पीते हैं जिससे उनकी इतनी अच्‍छी बॉडी इतने कम समय में आराम से बन गई। शराब से इम्‍यून सिस्‍टम कमजोर बनता है और इससे वर्कआउट का प्रभाव भी कम होता है। इसलिये अगर आपको मन चाहा रिजल्‍ट चाहिये तो शराब पीना भूल जाइये।

10. वीकेंड्स पर खाते हैं मीठा

10. वीकेंड्स पर खाते हैं मीठा

रणवीर को अपनी इस दमदार बॉडी को बनाने के लिये काफी कड़ी डाइट से गुजरना पड़ा। जिसके लिये उन्‍होंने शक्‍कर का भी काफी दिनों तक त्‍याग किया। लेकिन रणवीर अब वीकेंड्स पर मीठा खा ही लेते हैं। वह सभी को हफ्ते में एक बार चीट डे में अपने मन पसंद चीज़ को खाने की एडवाइस देते हैं। लेकिन फिर उसे दूसरे दिन बर्न करने की सलाह भी देते हैं।

English summary

Ranveer Singh's Diet And Fitness Tips For A Perfect Chiselled Body

Ranveer Singh is the most famous celebrity in Bollywood and his steel body is to die for. Check out Ranveer Singhs diet and fitness tips for a perfect chiselled body.
Story first published: Wednesday, January 24, 2018, 17:02 [IST]
Desktop Bottom Promotion