For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोटी खाएं या चावल, दोंनो में क्‍या है हेल्‍दी

|
Chapati vs Rice, which is better | रोटी या चावल..कौन है बेहतर | Boldsky

हमारे देश में चावल और गेंहू से बनी रोटी का बहुत ही ज्यादा महत्व है जिसको लेकर सदियों से हमारे यहाँ एक लगातर बहस चल रही है। इन दोनों अनाजों में कौन सबसे ज्यादा बेहतर है और कौन हमारे स्वास्थ्य के लिए ज्यादा लाभदायक है इसी बात की चर्चा समय समय पर होती रहती है। चाहे वो गेंहू से बनी रोटियाँ हों या फिर चावल हो, दोनों ही अनाज बहुत बड़े पैमाने पर पूरी दुनिया में इस्तेमाल होता है।

 Rice vs Wheat: Which is better for health

आपको बता दें कि इनका इस्तेमाल नाश्ते में होता है, दिन के समय लंच में होता है और रात के डिनर में भी होता है। इन अनाजों चाहे वो गेंहू हो या चावल, दोनों के ही अपने अपने फायदे और नुकसान हैं और इसी वजह से इन दोनों के न्यूट्रीशनल मूल्यों को लेकर समय समय पर कई सारे सवाल उठते रहें हैं। चावल की तुलना में गेंहू से बनी रोटियों का इस्तेमाल करने से हमें ढेर सारी ऊर्जा मिलती है और इनमे फैट की मात्रा कम होने की वजह से हमें ह्रदय संबंधी समस्या और डायबिटीज जैसी गंभीर समस्या होने की संभावना कम होती है।

चावल और रोटी दोनों का ही कार्बोहाइड्रेट लेवल और कैलोरी लेवल एक समान रहता है। ये दोनों अनाज केवल अपने न्यूट्रीशनल मूल्यों के लेकर ही एक दूसरे से भिन्न होते हैं इसलिए आइये इस आर्टिकल के माध्यम से जानते हैं कि कैसे ये दोनों एक दुसरे से अलग हैं।

1- चावल में फाइबर नहीं होता

1- चावल में फाइबर नहीं होता

हम लोग अधिकतर पॉलिश किया हुआ चावल या फिर सफ़ेद चावल का इस्तेमाल करते हैं जिसमें से फाइबर जोकि चावल की भूसी और चोकर में होता है, को दूर कर दिया जाता है जिसकी वजह से ये सफ़ेद नजर आते हैं। इस प्रक्रिया में चावल में मौजूद ज्यादतर माइक्रो-न्यूट्रीयेंट्स जैसे विटामिन और मिनरल्स बाहर निकल जाते हैं। इस तरह से चावल में विटामिन बी कॉम्पलेक्स, आयरन और कैल्शियम की कमी हो जाती है जिसकी वजह से यह स्वास्थ्य के लिए बहुत अधिक फायदेमंद नहीं माना जाता है।

 रोटी में फाइबर होता है

रोटी में फाइबर होता है

वहीँ दूसरी तरफ गेंहू से बनी रोटियों में बहुत अधिक मात्रा में फाइबर, प्रोटीन और मिनरल्स जैसे आयरन, कैल्शियम, सेलेनियम, पोटैशियम और मैग्नीशियम पाए जाते हैं जिसकी वजह से यह ज्यादा फायदेमंद होती हैं।

2- चावल आसानी से पच जाता है

2- चावल आसानी से पच जाता है

चावल में स्टार्च बहुत अधिक मात्रा में पाया जाता है जिसकी वजह से यह आसानी से पच जाता है।

 गेंहू से बनी रोटी धीरे धीरे पचती है

गेंहू से बनी रोटी धीरे धीरे पचती है

तो वहीं दूसरी तरफ चावल की तुलना में गेंहू से बनी रोटी धीरे धीरे पचती है और इसी वजह से रोटी खाने से आपको देर तक भूख नहीं लगती है।

3- चावल की न्यूट्रीशनल वैल्यू कम होती है

3- चावल की न्यूट्रीशनल वैल्यू कम होती है

चाहे चावल हो या रोटी दोनों के इस्तेमाल से हमें फोलेट और पानी में घुलनशील विटामिन बी मिलता है लेकिन चपाती की तुलना में चावल में ज्यादा मात्रा में फोलेट पाया जाता है।

रोटी में न्यूट्रीशनल बहुत अधिक होती है

रोटी में न्यूट्रीशनल बहुत अधिक होती है

आपको बता दें कि रोटी में बहुत अधिक मात्रा में प्रोटीन और फाइबर होने की वजह से इसकी न्यूट्रीशनल वैल्यू चावल से ज्यादा होती है।

4- चावल से नहीं मिलता कैल्‍शियम

4- चावल से नहीं मिलता कैल्‍शियम

चावल हो या रोटी हो, दोनों में ही समान मात्रा में आयरन पाया जाता है लेकिन चावल में फॉस्फोरस, पोटैशियम और मैग्नीशियम कम मात्रा में होता है जबकि इसमें कैल्शियम की मात्रा तो बिल्कुल भी नहीं होती है।

 रोटी में सभी जरुरी मिनरल्‍स पाए जाते हैं

रोटी में सभी जरुरी मिनरल्‍स पाए जाते हैं

इसके अलावा आपको बता दें कि हर एक चपाती में चावल की अपेक्षा बहुत अधिक मात्रा में कैल्शियम, फॉस्फोरस, आयरन और पोटैशियम जैसे जरुरी मिनरल्स पाए जाते हैं।

 5- चावल ब्‍लड शुगर लेवल को तेजी से बढाता है

5- चावल ब्‍लड शुगर लेवल को तेजी से बढाता है

आपको बता दें कि चावाल का ग्लाईसीमिक इंडेक्स गेंहू की तुलना में बहुत अधिक होता है जिसका मतलब होता है कि यह आपके शरीर में बहुत अधिक तेजी से ब्लड शुगर के लेवल को बढाने का काम करता है जिससे आपको डायबिटीज जैसी खतरनाक बीमारी होने की संभावना बढ़ जाती है।

 रोटी को डायबिटीज में खा सकते हैं

रोटी को डायबिटीज में खा सकते हैं

वहीं दूसरी तरफ रोटी का सेवन करना उन लोगों के लिए अच्छा डाइट प्लान होता है जिनको डायबिटीज जैसी गंभीर समस्या होती है।

English summary

Rice vs Wheat: Which is better for health

Although, rice or roti both have similar carbohydrate levels and calorific value, they differ in nutritional value. Let's check out:
Story first published: Friday, January 5, 2018, 13:41 [IST]
Desktop Bottom Promotion