For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

काजल अग्रवाल ने कद्दू का सूप पीते हुए इंस्‍टाग्राम में किया फोटो पोस्‍ट, जाने इसके फायदें

|
Pumpkin Soup Benefits: कद्दू का सूप देगा दमकती त्वचा, रोज़ पीने के ये हैं फायदे | Boldsky

एक्ट्रेस काजल अग्रवाल ने हाल ही में इंस्टाग्राम पर पंपकिन सूप (कद्दू का सूप) पीते हुए फोटो शेयर की है। फोटो के नीचे उन्होंने लिखा है कि उन्हें अच्छा फील नहीं हो रहा था, इसलिए उनकी फ्रेंड ने उनके कद्दू का सूप बनाकर पिलाया। ये सूप फास्ट रिकवरी में मदद करता है। हालांकि कद्दू का सूप सेहत के ल‍िए कई मायनों में बहुत ही लाभदायक है।

अगर आप कद्दू के सूप का सेवन नियमित रुप से करते है तो आप कई तरह की बिमारियों से बच सकते है। आइए जानते है कद्दू का सेवन करने के फायदें।

The health benefits of pumpkin soup

ब्‍लड प्रेशर को रखता है नियंत्रित

कद्दू के बीजों से भरा एक-चौथाई कप हमारे दिनभर की मैग्नीशियम की आवश्यकता को पूरा करता है। यह दिल को स्वस्थ और सक्रिय रखने के लिए बहुत फायदेमंद है। यह ब्लड प्रेशर को नियंत्रित करने और आघात से सुरक्षित रखने में मददगार होता है।

Viral Video खुला सनी लियोन का सेक्‍सी फिगर का राजViral Video खुला सनी लियोन का सेक्‍सी फिगर का राज


मधुमेह रोगियों के ल‍िए फायदेमंद

कद्दू का रस भी सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है। यह मूत्रवर्धक होता है और पेट संबंधी गड़बड़ियों में भी लाभकारी रहताहै। यह खून में शर्करा की मात्रा को नियंत्रित करने में सहायक होता है और अग्नयाशय को भी सक्रिय करता है। इसी वजह से चिकित्सक मधुमेह के रोगियों को कद्दू के सेवन की सलाह देते हैं।


भरपूर मात्रा में विटामिन सी

कद्दू में विटामिन सी पर्याप्‍त मात्रा में होता है। इससे शरीर में इंसुलिन की मात्रा अच्‍छी हो जाती है और बढ़ी हुई डायबटीज नियंत्रण में आ जाती है।

51 साल की हुई धक-धक गर्ल, जानिए माधुरी के फिटनेस और ब्‍यूटी सीक्रेट51 साल की हुई धक-धक गर्ल, जानिए माधुरी के फिटनेस और ब्‍यूटी सीक्रेट

आयरन और असंतृप्‍त वसा

कद्दू के बीजों में आयरन की पर्याप्‍त मात्रा होती है और इसमें वसा भी नहीं होता है जो दिल के लिए भी अच्‍छा होता है। अगर आप इसके क्रंची स्‍नैक भी बनाकर खाएं, तब भी आपको किसी प्रकार का कोई नुकसान नहीं होगा।

एंटीऑक्‍सीडेंट

शरीर में इंसुलिन की मात्रा कम होने पर डायबटीज की शिकायत हो जाती है, ऐसे में एंटीऑक्‍सीडेंट भरपूर मात्रा में मिलने पर इस कमी की भरपाई की जा सकती है। कई शोध अध्‍ययनों से ये बात सामने आई है कि कदृदू खाने से उपापचय दुरूस्‍त रहता है और कुछ हद तक बीमारी सही भी हो जाती है।


फॉलिक एसिड

कद्दू में फॉलिक एसिड भरपूर मात्रा में होता है, जो शरीर में नाईट्रिक एसिड की मात्रा को घटाता है। यह आपके शरीर की प्रक्रिया को सुचारू बनाता है। यह कद्दू का विशेष लाभ है


कद्दू के बीज

कद्दू के बीज भी बहुत गुणकारी होते हैं। कद्दू व इसके बीज विटामिन सी और ई, आयरन, कैलशियम मैग्नीशियम, फॉसफोरस, पोटैशियम, जिंक, प्रोटीन और फाइबर आदि के भी अच्छे स्रोत होते हैं। यह बलवर्धक, रक्त एवं पेट साफ करता है, पित्त व वायु विकार दूर करता है और मस्तिष्क के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। प्रयोगों में पाया गया है कि कद्दू के छिलके में भी एंटीबैक्टीरिया तत्व होता है जो संक्रमण फैलाने वाले जीवाणुओं से रक्षा करता है। शायद इन्हीं खूबियों की वजह से कद्दू को प्राचीन काल से ही गुणों की खान माना जाता रहा है।

नींद के लिए भी बेहतर

सोने से पहले कद्दू के कुछ बीज लेना बहुत अच्छा रहता है। आप चाहें तो किसी फल के साथ इसे ले सकते हैं। कद्दू के बीजों का सेवन करने से तनाव कम होता है और नींद अच्छी आती है।

English summary

The health benefits of pumpkin soup

Pumpkin soup is a fantastic option for a diet snack or a meal option for your weight loss diet. Overall it is very simple to make, low in calories and high in nutrients.
Desktop Bottom Promotion