For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

रोजाना शराब पीने वाले ऐसे बचाएं लीवर को डैमेज होने से, ये फूड खाएं

|

ज्‍यादा शराब पीना सेहत के ल‍िए हान‍िकारक हो सकता है, इससे लीवर खराब हो सकता है। ये तो आपको मालूम ही होगा लेकिन आज इस आर्टिकल में हम आपको ऐसे आहारों के बारे में बताने जा रहे हैं जिनका सेवन करने से शराब का सेवन करने वाले का लीवर सुरक्षित रहें। अगर शराब पीना आपकी डेली रुटीन में शामिल है तो आपको नीचे बताएं जा रहे आहारों को भी डेली रुटीन में खाना चाह‍िए ताकि आपका लीवर डैमेज होने से बच सकें।

 जड़ वाली सब्‍जियां

जड़ वाली सब्‍जियां

ल‍िवर को तंदरुस्‍त बनाए रखने के लिए आहार में जड़ वाली सब्जियों को शामिल करना चाहिए। इसमें फ्लेवोनॉइड है जो लीवर की कोशिकाओं की मरम्मत कर इसे सुचारु रुप से काम करने के लिए प्रेरित करता है। चुकंदर, गाजर, आलू आदि का सेवन करने से लिवर ठीक रहता है।

 डिटॉक्सीफिकेशन पर दे ध्‍यान

डिटॉक्सीफिकेशन पर दे ध्‍यान

लिवर के डिटॉक्सिफिकेशन के लिए हरी सब्जियों, लहसुन का सेवन करें और ज्यादा से ज्यादा पानी पिएं। ये लिवर से विषैले तत्‍वों को बाहर निकालने में काफी मददगार साबित होती हैं। इसमें मौजूद क्‍लोरोफिल तत्‍व लीवर में खतरनाक रसायनों के प्रभावों को कम करता है।

सल्‍फर से भरपूर फूड

सल्‍फर से भरपूर फूड

ल‍िवर, एंजाइमों का उत्‍पादन करता है जो कि सभी अंगो द्वारा इस्‍तेमाल किया जाता है। सल्‍फर से भरपूर आहारों का सेवन करने से लीवर तंदरुस्‍त रहता है, इसल‍िए सल्‍फरयुक्‍त पदार्थ खाएं जैसे अंकुरित अनाज, पत्‍ता गोभी और ब्रॉकली जैसी सब्‍जियां लीवर को एंजाइम उत्‍पादन करने में मदद करती है।

 एंटीऑक्‍सीडेंट को जरुर खाएं

एंटीऑक्‍सीडेंट को जरुर खाएं

एंटीऑक्‍सीडेंट्स फ्री रेडिकल्‍स को डेमेज होने से बचाता है। पत्‍ता गोभी, गाजर, गोभी, सोयाबीन, स्‍प्राउट और फिश ऑयल आदि में खूब सारा एंटीऑक्‍सीडेंट होता है, इन खाद्य पदार्थों का सेवन करें।

ग्रीन टी

ग्रीन टी

ग्रीन टी में बहुत सारे मात्रा में एंटीऑक्‍सीडेंट होते हैं। ग्रीन टी पीने से लीवर के फैटी एसिड दूर होते हैं और इसके सेवन से लीवर डिटॉक्‍स भी होता है। एक चायनीज शोध में सामने आया है कि ग्रीन टी पीने से लीवर से जुड़ी समस्‍याएं

स्टीटोसिस, यकृत सिरोसिस और हेपेटाइटिस जैसी बीमार‍ियां नहीं होती है।

Alcoholic Hepatitis: Doctor's advice on Causes, Symptoms and Precautions | हेपेटाइटिस | Boldsky
एल्कोहल का सेवन कम करें

एल्कोहल का सेवन कम करें

एल्कोहल आपके लीवर की कोशिकाओं को क्षतिग्रस्त कर सकता है जिससे फैटी लीवर, लीवर में सूजन, एल्कोहलिक हेपेटाइटिस और सिरोसिस जैसी समस्याएं हो सकती हैं। अगर आपको पहले से ही लिवर से जुडी कोई समस्या है तो एल्कोहल को थोड़ा सा भी सेवन जानलेवा हो सकता है।

English summary

best foods and drinks that are good for the liver

let’s see what the symptoms of an unhealthy liver are that need immediate attention.
Desktop Bottom Promotion