For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खीरा खाने के बाद पानी पीना चाह‍िए या नहीं, जान‍िए सच

|

खीरा, गर्मियों का मुख्‍य फल या सब्‍जी है। जो इस मौसम में मुख्‍यत: पाया जाता है। खीरा पोषक तत्‍वों से भरपूर होता है इसल‍िए सेंडविच से लेकर रायता और सलाद में इस मौसम में इसका खूब सेवन किया जाता है। इसके अलावा डाइटिंग करने वाले खीरे को अपने डाइट में मुख्‍य तौर पर शामिल करते हैं। खीरा में खन‍िजों, विटामिन और इलेक्‍ट्रोलाइट्स से भरपूर होता है। खीरा में 95 प्रतिशत पानी होता है। इसल‍िए गर्मियों में इसका सेवन बहुत अधिक होता है। कई विशेषज्ञों का मानना है कि खीरे खाने के बाद पानी का सेवन नहीं कापा चाहिए, इससे पाचन क्रिया को नुकसान पहुंचता है। आइए जानते हैं कि ऐसा क्‍यूं हैं?

 इसल‍िए नहीं पीना चाहिए खीरा खाने के बाद पानी

इसल‍िए नहीं पीना चाहिए खीरा खाने के बाद पानी

खीरे में 95 फीसदी पानी होता है, खीरा विटामिन सी, विटामिन के, कॉपर, मैग्नीशियम, पोटेशियम, मैंगनीज़ और सबसे महत्वपूर्ण सिलिका जैसे आवश्यक पोषक तत्वों से भरा हुआ होता है, जो त्वचा और बालों के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है। खीरे में 95 फीसदी पानी होता है ऐसे में इसे खाने के बाद पानी पीने से आप इन आवश्‍यक पोषक तत्‍वों से वंचित रह सकते हैं। पोषक तत्वों के बेहतर अवशोषण के लिए कच्ची सब्‍जियां और फल खाने के बाद पानी पीने से बचने की सलाह दी जाती है। न सिर्फ खीरा बल्कि विशेषज्ञ तो पानी से समृद्ध फल और सब्जियां जैसे तरबूज, अनानस और स्ट्रॉबेरी के बाद पीने न पीने की सलाह देते हैं।

बढ़ जाता है जीआई

बढ़ जाता है जीआई

खीरा खाने के तुरंत बाद पानी पीने से जीआई ( GI) यानी ग्लाइसेमिक इंडेक्‍स गतिशीलता में वृद्धि होती है, जिससे पाचन और अवशोषण की प्राकृतिक प्रक्रिया को नुकसान पहुंचता है. हो सकता है कि बॉडी आपकी आंतों से अतिरिक्त लेने लगे और शरीर की प्राकृतिक प्रक्रिया को समस्‍या हो जाएं।

Most Read : खीरे जैसी दिखने वाली ये सब्‍जी है बहुत फायदेमंद, दिल और दिमाग को रखें चुस्‍तMost Read : खीरे जैसी दिखने वाली ये सब्‍जी है बहुत फायदेमंद, दिल और दिमाग को रखें चुस्‍त

 पीएच लेवल हो सकता है डिस्‍टर्ब

पीएच लेवल हो सकता है डिस्‍टर्ब

यह भी माना जाता है कि खीरे के साथ या उसके बाद पीने पीने से बॉडी का पीएच लेवल डिस्‍टर्ब हो सकता है। भोजन पचाने के लिए शरीर को पीएच लेवल की आवश्यकता होती है। बहुत अधिक पानी पीएच स्तर को कमजोर कर सकता है। इसके अलावा खीरे के ऊपर पानी पीने से खाद्य पदार्थों को पचाने के लिए आवश्यक एसिड प्रभावी ढंग से काम नहीं कर पाते, जिससे आपको पाचन से जुड़ी समस्‍याएं हो सकती हैं।

कब्‍ज और पाचन संबंधित समस्‍याओं से बचें

कब्‍ज और पाचन संबंधित समस्‍याओं से बचें

अगर आप पाचन और कब्ज जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं, तो आपके लिए उच्‍च पानी वाले खाद्य पदार्थ जैसे खीरा आदर्श सब्जी साबित हो सकती है। यह आपकी आंतों को आराम पहुंचाती है। लेकिन यदि आप खीरे के ऊपर अधिक पानी पीते हैं, तो आपको डायरिया और लूज मोशन जैसी समस्‍याओं का सामना करना पड़ सकता है।

Most Read : सलाद में प्‍याज खाना आपको खूब पसंद हैं, पढ़िए ज्‍यादा खाने के नुकसानMost Read : सलाद में प्‍याज खाना आपको खूब पसंद हैं, पढ़िए ज्‍यादा खाने के नुकसान

 इतना होना चाह‍िए अंतराल

इतना होना चाह‍िए अंतराल

खीरे में मौजूद 95 प्रतिशत जल मात्रा की वजह से वैसे तो आपको खीरा खाने के बाद प्‍यास का अहसास नहीं होगा। अगर आपको प्‍यास लगती है तो खीरे खाने और पानी पीने के बीच कम से कम 20 मिनट का अंतराल होना चाह‍िए।

English summary

Drinking Water After Eating Cucumber: Is it Safe or Not?

Here's Why You Should Not Drink Water After Having Cucumber
Desktop Bottom Promotion