For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

खुद को फिट रखने के ल‍िए स्ट्रिक्‍ट डाइट फॉलो करते है रोह‍ित शर्मा, कभी बड़ापाव खाना था बेहद पसंद

|

वर्ल्ड कप 2019 चल रहे है इंडिया पाकिस्‍तान मैच में एक बार फिर से 140 रन की शानदार पारी खेलकर इंडियन टीम के 'ह‍िटमैन' कहे जाने वाले रोह‍ित शर्मा ने इस सीरीज में दूसरा शतक अपने नाम कर ल‍िया। क्रीज में हमेशा रोह‍ित की खेलने की शैली की प्रशंसा होती रहती है। रोह‍ित खुद को फिट रहने के ल‍िए ज‍िम में घंटों पसीना बहाने के अलावा अपनी डाइट पर खूब फोकस करते हैं।
रोह‍ित डेली रुटीन में डाइट और वर्कआउट को लेकर बेहद कॉन्शियस हैं। एक इंटरव्‍यू के दौरान रोह‍ित ने खुद बताया था कि वह अपनी डाइट और वर्कआउट में किन चीजों को अहमियत देते हैं।

रोह‍ित शर्मा की डाइट

रोह‍ित शर्मा की डाइट

अनफिट से फिट होने के ल‍िए रोह‍ित ने खूब जमकर मेहनत की है। रोह‍ित वेज‍िटेरियन है लेकिन फिर भी वह दर्जनों अंडे खाते हैं। रोहित एक समय में 25 अंडे खा सकते हैं। इसके अलावा वो अपने द‍िन की शुरुआत प्रोटीन से करते हैं। प्रोटीन उनके मसल्‍स को डवलप करने में मदद करती है। सुबह वह ब्रेकफास्‍ट में ओट्स और दूध खाना पसंद करते हैं। साथ ही फ्रेश जूस में वो गाजर का जूस पीना ज्‍यादा पसंद करते हैं।

लंच में घर का खाना

लंच में घर का खाना

रोहित लंच में घर का खाना खाना पसंद करते हैं उन्‍हें नाचनी (finger millet) की रोटी और ब्राउन राइस खाना पसंद हैं। शाम को स्‍नैक्‍स में वो फ्रेश फ्रूट खाना पसंद करते हैं।

Most Read : विराट कोहली ने छोड़ा मांसाहार बने वीगन, जानें इस डाइट के फायदेMost Read : विराट कोहली ने छोड़ा मांसाहार बने वीगन, जानें इस डाइट के फायदे

लेट ड‍िनर को करते है अवॉइड

लेट ड‍िनर को करते है अवॉइड

इसके अलावा रोह‍ित ने बताया कि वो लेटनाइट खाना खाने के आदी थे लेकिन उन्‍होंने अपनी इस आदत को न‍ियंत्रण किया। अब रोह‍ित रात का 8 बजे तक ड‍िनर कर लेते हैं। इसके अलावा रोहित अपने डाइट में चावल नहीं लेते हैं। डिनर में ज्‍यादात्तर चिकन और सलाद खाना पसंद करते हैं।

करते है स्ट्रिक्‍ट डाइट फॉलो

मुंबईकर होने के वजह से 'बड़ापाव' और 'बिरयानी' रोह‍ित की फेवरेट फूड है। लेकिन स्ट्रिक्‍ट डाइट की वजह से वो इन सभी चीजों से दूरी बनाए रखते हैं। रोह‍ित सामान्‍य तौर पर अपनी डाइट से चीट नहीं करते हैं।

लो-कार्ब डाइट फॉलो करते हैं

रोह‍ित अपनी डाइट में लो-कार्ब डाइट को फॉलो करते हैं। रोह‍ित ने अपनी डाइट में से चावल को पूरी तरह हटा लिया हैं। लो कार्ब डाइट से आपका मेटाबॉलिज्‍म को बेहतर बनाने में मदद करता है और आपके शरीर को डिटॉक्‍स करने में मदद करता है।

Most Read : IPL में 3 बार फाइनल जिताने वाले एमएस धोनी, ऐसे रखते है खुद को फिटMost Read : IPL में 3 बार फाइनल जिताने वाले एमएस धोनी, ऐसे रखते है खुद को फिट

वर्कआउट रुटीन होती है टफ

रोह‍ित फिट रहने के ल‍िए वर्कआउट को बहुत महत्‍वपूर्ण मानते हैं। रोह‍ित अपने फिटनेस सेंटर में अपने फिटनेस ट्रेनर के साथ खूब टाइम स्‍पेंड करते हैं। रोह‍ित कोर एक्‍सरसाइज जैसे क्रंचेज, लेग राइज और कोर्स पुशअप्‍स पर ज्‍यादा फोकस करते हैं। वे अपनी मसल्‍स की टोनिंग पर ध्‍यान देते हैं।

English summary

Get to Know What the Six-Hitter Cricketer Rohit Sharma Does to Stay Fit?

Let us take a look at what the ‘Hitman’ Rohit Sharma does to stay fit.
Desktop Bottom Promotion