For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पीएम मोदी ने एनि‍मेशन वीडियो से बताया 'ताड़ासन' करने का तरीका, जानें इसके फायदे

|

अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस (International Yoga Day 2019) आने से पहले ही प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देशवासियों को योग से होने वाले फायदों के बारे में खुद रुबरु करवा रहे हैं। पीएम मोदी ने ही अपने ट्विटर अकाउंट पर योग करते हुए एक वीडियो शेयर किया। इस वीडियो में वे एनिमेटेड किरदार में 'ताड़ासन योग' मुद्रा कर रहे हैं।

ट्वीट किए हुए वीडियो में पीएम मोदी का ही 3डी एनिमेटेड किरदार दिखाया गया है। आइए जानते है कि ताड़ासन करने के क्‍या फायदे हैं।

क्या है ताड़ासन?

क्या है ताड़ासन?

ताड़ासन को पर्वत योग यानी माउंटेन योग पोज भी कहा जाता है। क्योंकि इस योग को करते हुए शरीर एकदम पर्वत की तरह तन जाता है। इसलिए इसे पर्वतआसन कहते हैं। इसके अलावा इसे पाम ट्री योग और स्वर्गीय योग के नाम से भी जाना जाता है।

Most Read : मोदी ने अपने कार्यकाल में नहीं ली एक भी Sick Leave, ये है उनके हेल्‍दी सेहत का राजMost Read : मोदी ने अपने कार्यकाल में नहीं ली एक भी Sick Leave, ये है उनके हेल्‍दी सेहत का राज

 ताड़ासन क्यूं करें?

ताड़ासन क्यूं करें?

ताड़ासन योग की एक ऐसी मुद्रा है जो शरीर में लचीलापन लाती है। मांसपेशियों में आ रही गांठों को खोल पूरे शरीर को लचीला बनाता है। यह योगासन सूक्ष्म मांसपेशियों पर भी काम करता है। यदि रोजाना किया जाए तो व्यक्ति को चुस्त एवं दुरुस्त बनाता है। इस योगासन को करने से शरीर की चर्बी भी पिघलती है और वजन कम करने में सहायता मिलती है।

ये देखिए वीडियो

ये वीडियो पीएम मोदी ने किया है ट्वीट

कैसे करें ताड़ासन?

कैसे करें ताड़ासन?

- सबसे पहले खड़े हो जाएं

- इस पोजीशन में आपकी कमर और गर्दन को सीधा रखें

- अब दोनों हाथों को सिर के ऊपर सीधी ले जाएं, हाथों को बिलकुल ऊपर पहुंचाने के बाद पूरे शरीर को ऊपर की दिशा में खींचें

- शरीर को इतना खींचें को आप पैरों की उंगलियों तक खिंचाव को महसूस कर सकें

- पूरा शरीर खींचने के बाद कुछ सेकंड्स इस अवस्था में ही रहें और सासन लें सांस छोड़ें

- इसके बाद सांस छोड़ते हुए धीरे धीरे अपने शरीर को ढीला करें और हाथों को नीच लाएं

- कम से कम तीन बार इस प्रोसेस को दोहराएं।

Most Read : नरेंद्र मोदी ने Tweet करके बताएं त्रिकोणासन व उष्‍ट्रासन के फायदों के बारे मेंMost Read : नरेंद्र मोदी ने Tweet करके बताएं त्रिकोणासन व उष्‍ट्रासन के फायदों के बारे में

ताड़ासन करने के फायदे

ताड़ासन करने के फायदे

  • ताड़ासन वजन कम करने में मदद करता है। इसे करने से शरीर की अतिरिक्त चर्बी पिघलती है।
  • बच्चे की हाइट ना बढ़ रही हो तो उसे ताड़ासन कराए। यह मांसपेशियों को खींचकर हाइट बढ़ाने में मदद करता है।
  • ताड़ासन करने से पुराने से पुराना पीठ दर्द भी ठीक हो जाता है
  • घुटनों के दर्द में भी ताड़ासन करने से राहत मिलती है
  • यदि बॉडी पोस्चर खराब हो रहा ही तो ताड़ासन करें, चाल में सुधार आता है
  • ताड़ासन करने से व्यक्ति को जीवन में एकाग्रता और संतुलन बनाने में मदद मिलती है
  • पैरों की मजबूती के लिए भी रोजाना ताड़ासन करना चाहिए

English summary

PM Modi Tweets 'Tadasana' Video Ahead of World Yoga Day 2019; Health Benefits Of Tadasana

Tadasana is a simple standing asana,performed at the beginning and end of surya namaskara. Prime Minister Narendra Modi shared a tweet as his animated version demonstrates tadasana step-by-step.
Desktop Bottom Promotion