For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Chicken खाने के Side Effect: चिकन से खून में फैल रहा जहर, हो सकती हैं ये गंभीर बीमारियां

|

अगर आप नॉनवेजिटेरियन हैं तो आपको चिकन भी काफी पसंद होगा। अगर आप अपनी हेल्थ को लेकर कॉन्शस है और इसलिए चिकन खा रहे या सिर्फ स्वाद के लिए, इन दोनों ही मामलों में चिकन खाने के फायदे और नुकसान को जरूर जरूर जानना चाहिए। ये बात तो आप जानते ही हैं चिकन पोल्ट्री आइटम है जो प्रोटीन से भरा होता है,इसके जरीये कई पोषक तत्व भी आपके शरीर को मिल जाता है। चिकन ब्रेस्ट भी ल्यूसीन का एक अच्छा सोर्स है। जो मांसपेशियों की मजबूती और उनकी अंदरूनी टूटफूट को सही करने के लिए जिम्मेदार होता है। लेकिन इसकी अधिक मात्रा आपके शरीर पर बुरा असर डाल सकती है। कई अध्ययनों से इस बात का बता चलता है कि डेली चिकन खाने से स्वास्थ्य संबंधित साइड इफेक्ट्स हो सकते हैं।

जब आप मार्केट से चिकन खरीद कर लाए तो उसे धोते समय काफी सावधानी बरतें। चिकन में पाया जाने वाला साल्मोनेला पोल्ट्री जीवाणु के कारण आप फूड पॉइज़निंग का शिकार भी हो सकते है।

अमेरिकन जर्नल ऑफ क्लिनिकल न्यूट्रिशन में प्रकाशित एक अध्ययन के मुताबिक, चिकन एलडीएल खराब कोलेस्ट्रॉल के स्तर को बढ़ा देता है। जिस तरह से रेड मीट आपको नुकसान कर सकता है। इसका सीधा असर आपके दिल पर पड़ता है जिससे हार्ट अटैक या हार्ट प्रॉबलम आपको हो सकती हैं। ऐसे में यदि आप रोज चिकन को खा रहे हैं तो इसके कारण आपके ब्लड में खराब कोलेस्ट्रॉल का स्तर बढ़ सकता है।

मोटापा भी बढ़ा सकता है डेली चिकन खाना

मोटापा भी बढ़ा सकता है डेली चिकन खाना

अगर आप रोज चिकन खाते हैं तो ये आपकी हेल्थ के लिए अच्छा नहीं है। क्योंकि आप बहुत ज्यादा प्रोटीन का सेवन करते हैं तो आपका शरीर अतिरिक्त प्रोटीन को स्टोर कर लेता है जो फैट के रूप में बदला जाता है औरर वो जलाया नहीं जा सकता, इससे आपका वजन बढ़ने लगता है। Journal of the Academy of Nutrition and Dietetics के अनुसार, आहार के प्रकार और वजन के बीच एक गहरा संबंध होता है, ये बताते हैं कि नोनवेज खाने वाले लोगों में शाकाहारी लोगों की तुलना में बॉडी मास अधिक होता है।

हाई ब्लड प्रेशर होने पर भी चिकन करें परहेज़

हाई ब्लड प्रेशर होने पर भी चिकन करें परहेज़

अगर आपको या आपके परिवार में किसी हाई ब्लड प्रेशर की शिकायत है तो सावधानी बरतते हुए खान-पान को सही करें। अगर आपको हाई ब्लड प्रेशर है, तो आपको इस प्रकार के वसा वाले भोजन से बचना चाहिए। ये वसा प्राकृतिक खाद्य पदार्थों में पाए जा सकते हैं, जैसे डेयरी उत्पाद, रेड मीट और चिकन स्किन।

चिकन खाने से हो सकती है UTI की प्रॉबलम

चिकन खाने से हो सकती है UTI की प्रॉबलम

चिकन की वजह से यूटीआई की समस्या भी हो सकती है। अमेरिकन सोसाइटी फॉर माइक्रोबायोलॉजी की पत्रिका mBio में प्रकाशित एक अध्ययन में बताया गया है कि, चिकन से यूटीआई समेत कई प्रकार के संक्रमण हो सकते हैं। अगर आपको चिकन खाना भी है तो ताजा चिकन ही खरीद कर खाएं। इसके साथ ही डेली चिकन खाने से बचें तो ज्यादा अच्छा है।

डिस्क्लेमर: ये लेख केवल सामान्य जानकारी के लिए है। ज्यादा जानकारी के लिए हमेशा अपने डॉक्टर से संपर्क करें।

English summary

Be careful who eats chicken every day! diseases may occur in Hindi

If you eat chicken everyday then it is not good for your health. Because you consume too much protein, then your body stores the extra protein which is converted into fat and cannot be burned, causing you to gain weight. According to the Journal of the Academy of Nutrition and Dietetics, there is a strong correlation between diet type and weight, suggesting that non-vegetarian eaters tend to have higher body mass than vegetarians.
Desktop Bottom Promotion