For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

तुलसी और अजवाइन के पानी से तेजी से कम होता है फैट, जानें इसे बनाने का तरीका

|

सर्दियां आते ही लोग आलस की वजह से वर्कआउट करने से बचते हैं। इसल‍िए यहां हम आपको एक ऐसे आसान से ट्रिक के बारे में बता रहे हैं, जो बैठे-बैठे आपका वेटलॉस करने में मदद करेंगे। इसके ल‍िए आपको कुछ नहीं करना है बस आपको तुलसी-अजवाइन का पानी पीना है। इसके सेवन से आप शरीर से एक्‍स्‍ट्रा किलो को कम कर सकते हैं। ब्लोटिंग को कम करने और वेटलॉस को मदद करने वाले इस डिटॉक्स ड्रिंक का सेवन फायदेमंद हो सकता है।

Benefits of Tulsi And Ajwain Water for Weight Loss; Here is How to Prepare in Hindi

ये है रेसिपी

इस ड्रिंक्‍स से शरीर को डिटॉक्स करने के साथ ही वजन कम होता है। जहां तुलसी शरीर में फ्री रेडिकल्स को होने वाले नुकसान को रोकने में मदद करती है, वहीं अजवाइन आपको स्वस्थ आंत रखने में मदद करती है जो वजन कम करने में मदद करती है।

कैसे बनाएं तुलसी और अजवायन का पानी?

एक गिलास पानी में सूखे भुने हुए अजवायन को रात भर भिगो दें।
अगली सुबह इस पानी को एक पैन में डालें।
इसमें मुट्ठी भर तुलसी के पत्ते डालें और उबाल आने दें।
पानी को एक गिलास में छान लें।
कोशिश करें क‍ि आप सीमित मात्रा में इस पेय का सेवन करें क्योंकि यह आपके लिए हानिकारक हो सकता है।

अजवाइन

अजवाइन वजन को कंट्रोल करने में कारगर है। इसके अलावा ये पेट से संबंधित बीमारियों से बचाव करती है। अजवाइन में एंटीऑक्सीडेंट होता है जो शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकाले का काम करता है। साथ ही शरीर में जमा फैट को बर्न करने में भी सहायक होता है।

तुलसी

तुलसी को आयुर्वेदिक गुणों से भरपूर माना जाता है। तुलसी में एंटी-ऑक्सीडेंट, एंटी- बैक्टीरियल, एंटी-वायरल, एंटी-फ्लू, एंटी-बायोटिक, एंटी-इफ्लेमेन्ट्री के गुण पाए जाते हैं, जो सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माने जाते है। तुलसी के सेवन से इम्यूनिटी को मजबूत, पाचन को बेहतर और वजन को कम किया जा सकता है।

English summary

Benefits of Tulsi And Ajwain Water for Weight Loss; Here is How to Prepare in Hindi

Tulsi And Ajwain Water for Weight Loss: It is important to detox the body of all the harmful toxins if you wish to lose weight quickly.
Story first published: Friday, November 19, 2021, 11:35 [IST]
Desktop Bottom Promotion