For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

होम आइसोलेशन में जानें क्‍या खाएं कोरोना मरीज, पौष्टिक फूड से र‍िकवरी में होगी मदद

|

कोरोना वायरस की दूसरी लहर से हर दिन लाखों लोग संक्रमित हो रहे हैं। हर दिन तमाम लोग ठीक भी हो रहे हैं। कई लोग हेल्‍दी डाइट के जर‍िए भी इस संक्रमण से मुक्ति पा रहे हैं। अगर आप भी कोरोना से जूझ रहे हैं और खुद को आइसोलेट कर ल‍िया है तो यहां हम आपको ऐसी डाइट बता रहे हैं जिसके सेवन से आपको रिकवर होने में मदद मिल सकती है।

सुबह

सुबह

दिन की शुरुआत में सुबह उठने पर एक गिलास गर्म पानी में नींबू और शहद मिलाकर इसका सेवन करें। इसका सेवन करने से आपके शरीर को उठते ही विटामिन सी मिलेगा।

सुबह नाश्‍ते में

सुबह नाश्‍ते में

थोड़ा योगा या प्राणायाम करें। सुबह 9 बजे तक आपको थोड़ी भूख लग सकती है और न भी लगे तो इस वक्त तक तो आप दो रोटी, हरी सब्जी, अंडा दो पीस एवं प्लेन दही का सेवन करें। नाश्ते में आप कुछतला-गला या बाहर का खाने का प्रयास न करें। यदि रोज आप ये सब नहीं खा पा रहे हैं तो दही और ओट्स भी नाश्ते में ले सकते हैं।

सुबह 11 बजे

सुबह 11 बजे

11 बजे करीब आप थोड़े-बहुत फल खाएं और कोशिश करें कि फलों को एक जगह बैठकर न खाएं बल्कि घूमते- फिरते इनका सेवन करें। फल में संतरा, अमरुद, पपीता और अंगूर खाना आपके लिए फायदेमंद होगा। ये आपकी रोग-प्रतिरोधक क्षमता पर काम करेंगे, साथ ही पपीते के सेवन से आपको पेट से संबंधित समस्या नहीं होगी।

दोपहर डेढ़ बजे

दोपहर डेढ़ बजे

दोपहर एक बजे से दो बजे के बीच आप रोजाना नियम से लंच ले लें। लंच में तीन रोटी, चावल, दाल, हरी सब्जी, सलाद और सोयाबीन बड़ी 20 पीस लें। इस लंच मेनू के पालन में लापरवाही न करें। यदि आप प्रतिदिन पूरा व्यवस्थित भोजने लेंगे तो आपके शरीर में किसी प्रकार की कोई कमजोरी महसूस नहीं होगी और आपको सभी आवश्यक पोषक तत्व भी मिलेंगे।

शाम 4 बजे

शाम 4 बजे

शाम को आप अंकुरित अनाज का सेवन करें। आपको बहुत अधिक अंकुरित अनाज नहीं खाना है पर प्रतिदिन आधा कटोरी तो जरूर लें। अंकुरित अनाज में चना, हरा मूंग खाएं। इन पर नींबू भी निचोड़ सकते हैं। साथ ही चार से पांच भिगोई हुई बादाम खाना भी आपके लिए फायदेमंद रहेगा।

शाम 6 बजे

शाम 6 बजे

शाम को थोड़े दिन चाय की जगह काढ़े या नींबू की चाय का सेवन करें और इनके साथ थोड़ा ही सही पर कुछ खाएं जरूर जैसे बिस्‍किट।

रात साढ़े आठ बजे

रात साढ़े आठ बजे

डिनर को बिल्कुल भी लेट न करें। बताये गए समय के आसपास डिनर ले लें ताकि उसे पचने के लिए समय मिल सके। डिनर में रोटी, सब्जी और सलाद का सेवन करें। सब्जी एकदम सादी लें, मसालेदार सब्जियां अभी न खाएं। रात में 10 बजे करीब एक गिलास दूध पीकर सो जाएं। याद रखें आराम करना आपके लिए बेहद आवश्यक है।

हाइड्रेड रहें

हाइड्रेड रहें

अगर कोविड संक्रमण है तो सबसे जरूरी है खुद को हाइड्रेट रखें। इसके लिए पानी, दूध, हल्दी वाला दूध, ताजा फलों का रस लें। खाने में प्रोटीन की मात्रा अधिक हो। इसके लिए दाल, अंडा, अगर नॉनवेज खाते हैं तो अच्छी तरह से पकाकर खा सकते हैं।'

English summary

COVID-19 : Food and Nutrition Tips During Self-Quarantine

A wholesome diet ensures that the body gets everything it needs and builds up the necessary antibodies and immunity to ward off any infection or disease.
Desktop Bottom Promotion