For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए इन चीजों का करें सेवन, कोरोना से जंग लड़ने में मिलेगी मदद

|

देशभर में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है। करोना वायरस से बचने मास्क पहने वहीं शरीर की इम्यूनिटी को मजबूत करें। कमजोर इम्यूनिटी होने पर आप जल्द ही कोरोना के शिकार हो सकते है। इम्यूनिटी मजबूत करने के लिए आप अपनी डाइट में इन चीजों को शामिल करें।

आयुष क्वाथ

आयुष क्वाथ

पिछले साल आयुष मंत्रालय ने इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए तुलसी पत्ता और दालचीनी का सेवन बताया था। आयुष मंत्रालय ने रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने के लिए रोजाना एक कप आयुष क्वाथ का सेवन करें।

ड‍िलीवरी के बाद अन‍िता हसनंदानी ने घटाया 1 क‍िलो, 15Kg घटाने के ल‍िए कर रही है ये तैयारीड‍िलीवरी के बाद अन‍िता हसनंदानी ने घटाया 1 क‍िलो, 15Kg घटाने के ल‍िए कर रही है ये तैयारी

गिलोए पाउडर

गिलोए पाउडर

इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए गिलोए पाउडर भी बहुत कारगार है। गिलोए में एंटीऑक्सीडेंट पाया जाता है। गिलोए पाउडर का रोजाना सेवन करें। आयुष मंत्रालय के मुताबिक गिलोए पाउडर वाले पानी का सेवन करें।

कोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इन लक्षणो को ना करें अनदेखाकोरोना रिपोर्ट निगेटिव होने के बाद इन लक्षणो को ना करें अनदेखा

आंवला या आंवले का पाउडर

आंवला या आंवले का पाउडर

आंवला में विटामिन सी पाया जाता है। विटामिन सी रोग प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाने में मदद करता है। रोजाना 1 से 3 ग्राम आंवले पाउडर का सेवन करने से इम्यूनिटी बढ़ती है।

कोविड 19: फैब्रिक मास्क या सर्जिकल मास्क ? जानें कब और कौन-सा मास्क पहनेंकोविड 19: फैब्रिक मास्क या सर्जिकल मास्क ? जानें कब और कौन-सा मास्क पहनें

हल्दी वाला गर्म दूध

हल्दी वाला गर्म दूध

दूध का सेवन करना सेहत के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। हल्दी वाला दूध पीने से इम्यूनिटी भी बढ़ती है। इम्यूनिटी बढ़ाने के लिए रोज सुबह शाम हल्दी वाले दूध का सेवन जरुर करें।

घर पर रहते हुए Proning की मदद से अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ाएं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है इसकी मंजूरीघर पर रहते हुए Proning की मदद से अपना ऑक्सीजन लेवल बढ़ाएं, स्वास्थ्य मंत्रालय ने दी है इसकी मंजूरी

अश्वगंधा पाउडर

अश्वगंधा पाउडर

इम्यूनिटी बढ़ाने में अश्वंगधा बेहद असरदार है। अश्वगंधा पाउडर का सेवन करने से संक्रमण से बचाव किया जा सकता है। 15 दिन के लिए दिन में दो बार गर्म पानी में अश्वगंधा पाउडरर मिला कर इसका सेवन करें।

कोरोना का प्रकोप: कब पड़ती है मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत- जानें इससे जुड़े हर सवाल का जवाबकोरोना का प्रकोप: कब पड़ती है मरीज को ऑक्सीजन सिलेंडर की जरूरत- जानें इससे जुड़े हर सवाल का जवाब

च्यवनप्राश

च्यवनप्राश

च्यवनप्राश इम्यूनिटी बढ़ाने में काफी मददगार होता है। च्यवनप्राश खाने वाले लोग कम बीमार पड़ते है। ऐसे में रोज एक चम्मच च्यवप्राश खाएं। इससे आपकी रोग प्रतिरोधक क्षमता मजबूत होगी।

ट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस का बंगाल में कहर, इस नई स्ट्रेन के बारे में जानिए पूरी जानकारीट्रिपल म्यूटेंट कोरोना वायरस का बंगाल में कहर, इस नई स्ट्रेन के बारे में जानिए पूरी जानकारी

English summary

Foods to Increase Immunity During Coronavirus

These Food Increase Immunity During Covid 19 Pandemic In Hindi. Read on.
Desktop Bottom Promotion