For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोविड-19 मील प्‍लान: भीगे बादाम से लेकर खिचड़ी, सरकार ने बताया क्‍या खाएं रिकवर हुए मरीज

|

कोरोना वायरस की दूसरी लहर में लाखों की तादाद में मामले देखने को मिल रहे हैं। इस वायरस के जद में आए लोगों में कमजोरी और थकान की समस्या भी ज्यादा देखने को मिल रही है। कोविड संक्रमित कई मरीजों के मन में एक ही संशय है क‍ि इस वायरस से आए कमजोरी और थकान को दूर करने के साथ ही इम्‍यून‍िटी बढ़ाने के ल‍िए क्‍या खाया जाएं? कोरोना से र‍िकवर हुए लोगों की इम्‍यून‍िटी को बूस्‍ट अप करने के ल‍िए
भारत सरकार द्वारा एक ट्वीट करके "फाइव स्‍टेप मील प्लान" के बारे में जानकारी दी गई है। ये कोरोना के बाद भी होने वाली थकान को दूर करने के लिए कारगर है।

इस मील प्‍लान को सरकार ने र‍िकवर हो रहे मरीजों को पांच स्‍टेप के जर‍िए बताया है क‍ि, सुबह के नाश्‍ते से लेकर रात को ड‍िनर में क्‍या खाकर इम्‍यून‍िटी बढ़ाई जा सकती है।

Govt suggests diet plan for those recovering from Covid-19

1. अपनी सुबह की शुरुआत भीगे हुए बादाम और किशमिश से करें। बादाम में भरपूर मात्रा में प्रोटीन होता है और किशमिश आयरन देता है।

2. ब्रेकफास्ट में रागी डोसा या फिर खिचड़ी का सेवन करें।

3. लंच में गुड़ और घी का सेवन करें। इसे रोटी के साथ खा सकते हैं।

4. डिनर में सिंपल खिचड़ी खाएं, क्योंकि इसमें कई सारे पोषण तत्व होते हैं और हल्का होने की वजह से नींद भी अच्छी आती है।

5. खुद को हाइड्रेट रखना बेहद जरूरी है। इसलिए पानी के अलावा होममेड लाइम जूस (नींबू पानी) और छाछ का सेवन करें।

English summary

Govt suggests diet plan for those recovering from Covid-19

The government added that a breakfast must include ragi dosa or a bowl of porridge. Jaggery and ghee are also recommended during or post lunch.
Story first published: Saturday, May 8, 2021, 21:23 [IST]
Desktop Bottom Promotion