For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

डोनाल्‍ड ट्रंप की बेटी इवांका फॉलो करती है ये स्ट्रिक्‍ट डाइट, जानें इसके न‍ियमों के बारे में

|

भारतीयों में अमेर‍िका की फर्स्‍ट फैमिली को लेकर काफी एक्‍साइटमेंट नजर आ रही हैं। इस बात का अंदाजा तो आप इससे भी लगा सकते हैं क‍ि इंडियन इंटरनेट पर ट्रंप के परिवार से जुड़े कई सवाल सर्च कर रहे हैं। आपको जानकर हैरानी होगी क‍ि ज्‍यादात्तर लोग ट्रंप से ज्‍यादा उनकी बेटी से जुड़े सवालों का जवाब जानने में दिलचस्‍पी रखते हैं। जैसे उनका धर्म, उनकी ड्रेसिंग स्‍टाइल, फिटनेस और डाइट टिप्‍स।

शायद आपको मालूम न हो क‍ि इवांका यहूदी धर्म पर आधर‍ित कोशर डाइट फॉलो करती हैं। दरअसल, जेरेड कुशनर से शादी करने से पहले इवांका ने यहूदी धर्म को अपना लिया था और तभी से इवांका कोशर डाइट को फॉलो कर रही हैं। ये डाइट पारंपरिक खास यहूदी खाद्य शैली पर आधरित है जो खानपान से जुड़े कुछ न‍ियमों और फूड आइटम्स को शामिल कर बना हुआ है।

कोशर डाइट के न‍ियम

कोशर डाइट के न‍ियम

कोशर, हीब्रू के शब्द कैशर से बना है जिसका अर्थ होता है- शुद्ध, या खाने लायक। कोशर डाइट के कुछ नियम होते हैं जैसे कि कौन से खाद्य पदार्थ को खाना सकते हैं, किस खाद्य पदार्थ को क‍िसके साथ खाना चाह‍िए और किन से परहेज करना चाह‍िए। इसके अलावा इस बात पर भी ध्यान द‍िया जाता है कि खाने से पहले जिस खाद्य पदार्थ को तैयार क‍िया जा रहा है उसका उत्पादन कैसे हुआ है और बनाने का तरीका।

Most Read :'83' में कपिल देव जैसा द‍िखने के ल‍िए रणवीर सिंह ले रहे है स्‍पेशल डाइट, फेवरेट चीज भी खानी छोड़ीMost Read :'83' में कपिल देव जैसा द‍िखने के ल‍िए रणवीर सिंह ले रहे है स्‍पेशल डाइट, फेवरेट चीज भी खानी छोड़ी

इसके अलावा जो बात ध्‍यान देने वाली बात यह है क‍ि ऐसा कोई सख्‍त न‍ियम नहीं है क‍ि यहूदी धर्म से जुड़े सभी लोगों को इस डाइट को फॉलो करना चाह‍िए। यहूदी धर्म इस बात की पूरी आजादी देता है क‍ि इस धर्म से जुड़े लोग चाहे तो इस डाइट का सख्‍ती से पालन कर सकते हैं

कुछ लोग इसे स्ट्रिक्टली फॉलो करते हैं, कुछ इस डायट के कुछ नियमों को फॉलो करते हैं जबकी कुछ यहूदी ऐसे भी हैं जो इसे बिलकुल फॉलो नहीं करते।

इस डाइट प्‍लान में होती है 3 तरह की फूड कैटेगरी

इस डाइट प्‍लान में होती है 3 तरह की फूड कैटेगरी

- पहले प्रकार के कोशर डाइट प्लान में मीट वाले फूड होते हैं। इसमें जानवर और पक्षियों के मीट का उपयोग किया जाता है।

- दूसरे प्रकार के कोशर डाइट प्लान में डेयरी आधारित खाद्य पदार्थ शामिल होते हैं। इसमें दूध, दही, मक्खन और पनीर आधारित खाद्य पदार्थों को शामिल किया जाता है।

- तीसरा प्रकार पाहरेव है इसमें न तो मीट और न ही डेयरी खाद्य पदार्थ को शामिल किया जाता है।

ये है कोशर डाइट का नि‍यम

ये है कोशर डाइट का नि‍यम

Most Read : क्‍या होती है लूनर डाइट, क्‍यों सेल‍िब्रेटिज के बीच है फेमस ये खास डाइटMost Read : क्‍या होती है लूनर डाइट, क्‍यों सेल‍िब्रेटिज के बीच है फेमस ये खास डाइट

कोशर डाइट के तहत मीट कैटेगरी में आने वाले फूड आइटम्स को डेयरी प्रॉडक्ट वाले खाद्य पदार्थों के साथ खाने से परहेज करना चाह‍िए। इसके अलावा मीट और डेयरी के बर्तन और सिंक तक को अलग-अलग रखा जाता है। मीट के सेवन के बाद डेयरी वाले खाद्य पदार्थ खाने के ल‍िए कुछ घंटों तक रुकना होता है। वहीं, पाहरेव ऐसी फूड कैटेगरी है और जिसे मीट या डेयरी किसी के साथ भी खाया जा सकता है।

English summary

What is the Kosher Diet? All You Need to Know About The Diet Donald Trump's Daughter, Ivanka follows

ivanka Trump converted to Judaism before her marriage to Jared Kushner. Since then, she began the Kosher diet. Here is what you need to know about the diet.
Desktop Bottom Promotion