For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

हर द‍िन अलग-अलग वर्कआउट करती हैं PV Sindhu, जानिए फिटनेस और डाइट प्‍लान

|

भारत की आन, बान, शान और डबल ओलिंपिक मेडलिस्ट पीवी सिंधु आज 28 साल की हो गई हैं। पीवी सिंधु रियो ओलिंपिक की 'सिल्वर गर्ल' और टोक्यो ओलिंपिक का 'ब्रॉन्ज मेडल' गर्ल हैं, इतना ही नहीं उन्होने 'वर्ल्ड चैंपियन' का खिताब भी अपने नाम किया हुआ है। आज के समय में कई लड़कियों के लिए पीवी सिंधु किसी प्रेरणा से कम नहीं है। तो आइए आज उनके जन्मदिन के मौके पर जानते हैं उनके फिटनेस का राज...

PV_Sindhu_Fitness

7 से 12 बजे तक करती है एक्‍सरसाइज

7 से 12 बजे तक करती है एक्‍सरसाइज

सिंधु ने एक ब्यूटी और फैशन मैगजीन को बताया था कि वह काफी कठिन फिटनस प्लान फॉलो करती हैं। सिंधु ने कहा था कि वह अपने मॉर्निंग सेशन की शुरुआत सुबह 7 बजे करती हैं जो दोपहर 12 बजे तक चलती है। इसके बाद वह 1 बजे लंच करती हैं।

Most Read :'सेक्रेड गेम' में सरताज सिंह बनने के ल‍िए सैफ ने कम किए कई क‍िलो, लुक में आया जबरदस्‍त बदलावMost Read :'सेक्रेड गेम' में सरताज सिंह बनने के ल‍िए सैफ ने कम किए कई क‍िलो, लुक में आया जबरदस्‍त बदलाव

ब्रेकफास्‍ट

ब्रेकफास्‍ट

सिंधु अपनी डाइट को लेकर बहुत ही कॉन्शियस है। वह अपने खाने में कार्बोहाइड्रेट्स और प्रोटीन का प्रॉपर बैलेंस बनाकर रखें। इसके लिए वह ब्रेकफस्ट में दूध, अंडे और फल लेती हैं और दिनभर में प्रैक्टिस सेशन के बीच-बीच में ढे़र सारा पानी और अन्य तरल पदार्थ लेती रहती हैं।

लंच और डिनर

लंच और डिनर

सिंधु लंच और डिनर में सब्जी और चावल के साथ मीट खाती हैं। इतना ही नहीं, वर्कआउट के दौरान भी वह अपने खाने-पीने का ध्यान रखती हैं। इसके लिए वह अपने साथ फल और ड्राई फ्रूट्स रखती हैं ताकि दिनभर उन्हें पर्याप्त मात्रा में एनर्जी मिलती रहे। इसके अलावा वह नियमित रूप से मेडिटेशन और स्ट्रेचिंग एक्सरसाइज करती हैं।

Most Read : डायब‍िटीज मरीजों को जरुर खानी चाहिए ये चीजें, नहीं पड़ेगी इंसुल‍िन इंजेक्‍शन की जरुरत</p><p>Most Read : डायब‍िटीज मरीजों को जरुर खानी चाहिए ये चीजें, नहीं पड़ेगी इंसुल‍िन इंजेक्‍शन की जरुरत

वर्कआउट की खासियत

वर्कआउट की खासियत

बिना रनिंग के सिंधु अपना वर्कआउट सेशन पूरा नहीं मानतीं। पीवी सिंधु रोजाना एक जैसा वर्कआउट नहीं करती हैं। वह रोजाना बदलता है। सिंधु के अनुसार, इस वर्कआउट सेशन की प्लानिंग महीने की शुरुआत में कर ली जाती है, जिसमें बैक से लेकर घुटनों और कंधों तक की एक्सरसाइज शामिल होती है।

English summary

PV Sindhu's diet and workout plan

Here’s a sneak peak into PV Sindhu's fitness regimen. when you can be absolutely anything, then you better be the very best only.
Desktop Bottom Promotion