For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

आलू ही नहीं इसके छिलकों में भी छिपे है सेहत और सौंदर्य के गुण, जाने इसे खाने या लगाने के फायदे

|

आलू ऐसी सब्जी है जिसका इस्‍तेमाल तकरीबन हर सब्‍जी में होता है। आलू से बनी हर चीज खाने में जायकेदार ही लगती है। जब भी हम आलू की सब्‍जी का इस्‍तेमाल करते है तो सबसे पहले इसका छिलका उतारकर फेंकते हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि जब आप आलू की सब्‍जी से छिलके को उतारकर फेंकते है तो आप इस सब्‍जी का जरुरी फाइबर और प्रोटीन भाग भी फेंक देते हैं। इन छिलकों में सेहत से जुड़े कई पौष्टिक तत्‍व शामिल होते है और ये हाई बीपी जैसी समस्‍याओं का हल होते हैं। आइए जानते है आलू के छिलके को खाने के फायदे के बारे में।

सेहत ही नहीं सौंदर्य के काम भी आता आलू का छिलका

सेहत ही नहीं सौंदर्य के काम भी आता आलू का छिलका

आलू के छिलकों में कैल्शियम, विटामिन सी और बी कॉप्लेक्स के साथ ही आयरन भी खूब होता है। यही कारण है कि ये शरीर में कई कमियों को दूर करता है। केवल सेहत ही नहीं बल्कि सौंदर्य निखारने के लिए भी बेहद काम आता है।

ब्लड प्रेशर करता हैं कंट्रोल

ब्लड प्रेशर करता हैं कंट्रोल

आलू में पोटेशियम काफी पाया जाता है और ये विटामिन सी से भी भरा होता है। ये दोनों ही चीजें ब्लड प्रेशर को रेग्‍युलेट करने में सहायक होती है। इसके छिलके को धो कर आप इसे सब्जी की तरह खाएं या आलू को छिलका सहित बना कर खाएं।

<strong>Most Read : ज्‍यादा आलू खाते हैं तो आपको हो सकते हैं ये 5 नुकसान</strong>Most Read : ज्‍यादा आलू खाते हैं तो आपको हो सकते हैं ये 5 नुकसान

नहीं बढ़ेगा वजन

नहीं बढ़ेगा वजन

आलू के छिलके फाइबर से भरे होते हैं। इनके छिलके को आप किसी भी रूप में प्रयोग कर सकते हैं। फाइबर अधिक होने से ये लंबे समय तक पेट भी भरा रखता है और ये मेटाबॉलिक रेट को भी बढ़ाए रखता है। इसे खाने से नर्व्स को मजबूती मिलती है।

एनीमिया को रखें दूर

एनीमिया को रखें दूर

जिन लोगों को शरीर में आयरन की कमी होती है तो बाकी सब्जियों के साथ-साथ आलू के छिलके खाना बहुत फायदेमंद होता है।

<strong>Most Read : क्या हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और मोटापे से ग्रस्त लोग आलू खा सकते हैं?</strong>Most Read : क्या हाई ब्लड प्रेशर, कोलेस्ट्रॉल और मोटापे से ग्रस्त लोग आलू खा सकते हैं?

 ताकत से भरा होता है

ताकत से भरा होता है

आलू के छिलके में कैल्शियम और विटामिन कॉप्लेक्स खूब होता है। इससे हड्डियों को मजबूती मिलती हैं और विटामिन बी से शरीर को ताकत मिलता है। कोशिश करें कि आलू केा जब भी बनाए छिलका सहित बनाए। या तो इसके छिलके को स्नैक्स की तरह से आप यूज करें ।

पाचन क्रिया रहती है मजबूत

पाचन क्रिया रहती है मजबूत

आलू में बहुत सारा फाइबर होता है और यही कारण है कि ये पाचन क्रिया को भी मजबूत बनाता है। इसमें फाइबर अधिक होने के कारण ये कब्ज आदि से भी बचाता है।

बालों को रंग देता है छिलका

बालों को रंग देता है छिलका

यदि आपके बाल सफेद हो रहे हैं तो आप आलू के एक कटोरी छिलके को आधा लीटर पानी में उबालें। जब पानी एक से दो चम्मच रह जाए तो आप इससे अपने बालों पर लगाएं। बार बार ऐसा करने से आपके बाल भूरे हो जाएंगे।

English summary

The Benefits of Eating Potato Skins

The skins of potatoes do not contain cholesterol or a significant amount of fat. If you eat only the skin of your baked potato, you benefit from more protein and fiber than eating the whole potato.
Desktop Bottom Promotion