For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

Weight Loss: ये है हाई प्रोटीन डिनर आइडिया, जो हैं टेस्‍टी और हेल्‍दी

|

माना कि वजन कम करनी की राह जरा मुश्किल है, लेकिन इसका मतलब यह भी नहीं कि आपको अपनी पसंद का हर खाना छोड़ना होगा। आपको बस करना यह है कि अपने पसंद के साथ थोड़ी समझदारी की जरुरत है। बस अपने अनहेल्दी खाने को या ट्रान्स फैट को प्रोटीन से भरपूर खाने से बदलना होगा। वजन कम करने के लिए डाइट में प्रोटीन का अहम रोल होता है। हाई प्रोटीन फूड आपकी एपेटाइड को बेहतर करने वाले हार्मोन GLP-1, PYY और CCK बनाने में मददगार है। प्रोटीन भूख का अहसास कराने वाले हार्मोन ग्रेलिन को भी कम करता है। इस तरह प्रोटीन वजन कम करने में मददगार है।

1. चावल के साथ फ्राइड टोफू

1. चावल के साथ फ्राइड टोफू

टोफू पनीर का एक बेहतर सोर्स है। टोफू महज प्रोटीन से भरपूर नहीं है। इसमें कैल्शियम और आयरन भी भरपूर मात्रा में मिलता है। आप टोफू को चावलों में डालकर फ्राइड राइज बना सकते हैं।

पनीर भुर्जी

पनीर भुर्जी

प्रोटीन का एक और अच्छा सोर्स है पनीर। पीनर को आप अपने रोजमर्रा के खाने में शामिल कर सकते हैं। आप डिनर में पनीर की भुर्जी बना सकते हैं। इसे बनाना भी आसान है और यह सेहत के लिए भी बहुत अच्छी है। पनीर ज्यादातर लोगों को पसंद होता है और इसे बनाना भी काफी आसान है। पनीर से कई तरह की डिश बनाई जा सकती है।

Most Read :गरम-गरम पराठे के साथ खाएं पनीर भुर्जी

3. चिकन सलाद

3. चिकन सलाद

चिकन लीन प्रोटीन का एक अच्छा सोर्स है। लीन प्रोटीन आपके मोटापे को कम करने के टारगेट को पूरा करने में बहुत मददगार है। लीन मीट में रेड मीट जैसे लेम, मटन और पोर्क से कम फैट होता है। अगर आप हेल्दी खाने के शौकीन है तो आपको यह सैलेड खूब पसंद आएगा। चिकन ब्रेस्ट स्ट्राइप्स को हरी सब्जियों, अस्परगस के साथ मिक्स किया जाता है और क्रंची फ्लेवर के लिए तिल और बादाम डाल कर सर्व किया जाता है। यह बनाने में बेहद ही आसान है।

4. ओट्स उत्तपम

4. ओट्स उत्तपम

उत्तपम एक फटाफट तैयार हो जाता है। उत्तपम को आप ब्रेकफास्ट लंच या ब्रंच टाइम में भी बनाकर खा सकते है। यह जितना खाने में स्वादिष्ट है उतना ही हेल्दी भी है तो इस बार सनडे नाश्ते में ओट्स उत्तपम की बेहतरीन रेसिपी ट्राई कर सकते हैं।

5. पालक दाल खिचड़ी

5. पालक दाल खिचड़ी

वजन कम करने के लिए अपने आहार में हरी सब्जियों को शामिल करना जरूरी है। इसमें पालक दाल की खिचड़ी काफी अच्छा विकल्प है। यह आपको आयरन, मिनरल से भरपूर आहार साबित होगा।

English summary

Weight Loss: Five High Protein Dinner Ideas To Try At Home

While a weight loss journey is a bit overwhelming, but it definitely does not demand you to sacrifice all your favourite treats at once. Here are some protein-rich ideas you can try
Desktop Bottom Promotion