For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिल के लिए खतरनाक 'ओवरटाइम'

By Super
|

Heart
लंदन। ऑफिस में 'ओवरटाइम' करियर के लिहाज से अच्छा हो सकता है लेकिन दिल के लिए अच्छा नहीं है। लगभग 10 हजार सरकारी नौकरीपेशा लोगों पर लंबे समय तक किए गए शोध के जरिए यह खुलासा किया गया है।

इस शोध से पता चला है कि सात घंटे की निर्धारित और नियमित कार्यावधि से तीन या उससे अधिक घंटे काम करने से दिल संबंधी बीमारियों की चपेट में आने की आशंका 60 फीसदी तक बढ़ जाती है। यूनिवर्सिटी कॉलेज ऑफ लंदन (यूसीएल) की जनपादिक रोग विज्ञानी मैरियाना विर्टानेन के मुताबिक इनमें दिल की बीमारियों से मौत, दिल का मामूली दौरा और एंजाइना शामिल हैं।

मैरियाना कहती हैं, "निर्धारित अवधि से अधिक समय तक काम करने और दिल की बीमारियों का पुराना रिश्ता है। जिसकी वजह ये है कि इस दौरान लोग अधिक धूम्रपान करते हैं, मोटे हो जाते हैं और फिर उनके शरीर के अंदर केलोस्ट्रोल की मात्रा अनियंत्रित हो जाती है। ये वो सारी चीजें हैं जिनसे मुख्य तौर पर दिल को खतरा होता है।"

मैरियाना ने 'द व्हाइटहॉल-2' नाम के अपने शोध की शुरुआत 1985 में की थी। इस दौरान उन्होंने 10,308 सरकारी कर्मचारियों पर शोध किया। इन सबकी उम्र 35 से 55 वर्ष के बीच थी।

Desktop Bottom Promotion