For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिल के लिए हेल्दी है फाइबर

By Jaya Nigam
|

वाशिंगटन। फाइबर खाद्य पदार्थ या रेशेयुक्त भोज्य पदार्थों के स्वास्थ्यवर्धक गुणों से हर कोई परिचित है लेकिन एक हालिया शोध के मुताबिक, रेशेदार पदार्थों का सबसे सकारात्मक असर दिल पर देखा गया है। मतलब अब दिल को स्वस्थ रखना है बेहद आसान। रेशेयुक्त फल, सब्जियां, साबुत अनाज खाने से दिल की बीमारियों का खतरा बहुत कम हो जाता है।

एक नए अध्ययन में खुलासा हुआ है कि 20 से 59 आयु वर्ग के जिन लोगों ने रेशे की उच्च मात्रा युक्त भोजन लिया उनमें ऐसा भोजन न लेने वालों की तुलना में दिल की बीमारियों का खतरा कम था। यह ऐसा पहला ज्ञात अध्ययन है जिसमें रेशायुक्त भोजन लेने का दिल की बीमारियों से जीवन को होने वाले खतरे पर प्रभाव देखा गया है।

अमेरिका के नॉर्थवेस्टर्न विश्वविद्यालय के 'फेनबर्ग स्कूल ऑफ मेडीसिन' के अध्ययनकर्ता डोनाल्ड एम. लॉयड-जोन्स कहते हैं, "यह लम्बे समय से कहा जाता रहा है कि रेशायुक्त भोजन वजन कम करने, कोलेस्ट्रॉल कम करने और उच्च रक्तचाप में सुधार लाने में मददगार होता है।" उनका कहना है कि यह अध्ययन बहुत महत्वपूर्ण हो सकता है क्योंकि वजन, कोलेस्ट्रॉल और उच्च रक्तचाप दिल से सम्बंधित रोगों से सीधे तौर पर जुड़े हुए हैं।

English summary

Fibre food saves heart | दिल के लिए हेल्दी है फाइबर

Fibres in food are very good for health. Fruits, grains and vegetables all have fibres and a recent study reveals that fibres do awesome for heart.
Story first published: Wednesday, March 23, 2011, 17:57 [IST]
Desktop Bottom Promotion