For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिए किन वजहों से गुप्‍तांग के बाल हो जाते हैं सफेद ?

उम्र के अनुसार सिर के बाल सफेद और पतले होने लगते हैं वैसे ही प्यूबिक हेयर भी उम्र के अनुसार पतले और सफेद होने लगते हैं। आइए जानते है किन मूल वजहों से प्‍यूबिक हेयर सफेद हो जाते है?

|

क्‍या आपके प्‍यूबिक हेयर सफेद होने लगे हैं, और आ चिंता में पड़ गए हैं कि अब क्‍या करें ? घबराइए नहीं प्‍यूबिक हेयर का सफेद होना भी सिर के बाल सफेद होने जैसा सामान्‍य बात है। अगर आपके प्‍यूबिक हेयर तेजी से सफेद हो रहे है तो आप एक बार डॉक्‍टर से मिल सकती है।

जानिये कितना सेफ है बिकीनी एरिया को शेव करनाजानिये कितना सेफ है बिकीनी एरिया को शेव करना

कई बार होता है कि अनियमित खान-पान और तनाव की वजह से सिर के बाल सफेद और पतले होने लगते हैं वैसे ही प्यूबिक हेयर भी सफेद और पतले होने लगते हैं। खान-पान को नियमित करके इस पर नियंत्रण पाया जा सकता है। इससे पहले की आप इसे उखाड़ने या निकलने जाएं, हम आपको पहले ही बता देते हैं ति ये बहुत ही सामान्य स्थिति है।

<br><strong> प्यूबिक एरिया के बालों को निकालने के आसान तरीके</strong>
प्यूबिक एरिया के बालों को निकालने के आसान तरीके

जैसे उम्र के अनुसार सिर के बाल सफेद और पतले होने लगते हैं वैसे ही प्यूबिक हेयर भी उम्र के अनुसार पतले और सफेद होने लगते हैं। आइए जानते है किन मूल वजहों से प्‍यूबिक हेयर सफेद हो जाते है?

अनियमित खान-पान

अनियमित खान-पान

प्यूबिक हेयर कई बार अनियमित खान-पान और जीन्स की गड़बडि़यों या अनुवांशिक तौर पर भी सफेद और पतले होने लगते हैं।

विटामिन की कमी के कारण

विटामिन की कमी के कारण

प्यूबिक बालों के असमय सफेद होने के कई कारण हो सकते हैं। कई बार विटामिनों की कमी से भी ऐसा होता है। इसके पीछे विटामिन B12 और थॉयराइड में ग्लैंड डिसऑर्डर कारण हो सकते हैं। या फिर कई बार विटलीगो जैसी बीमारी के कारण भी वहां के बाल सफेद हो जाते हैं. ऐसा वहां पर व्हाइट पैचेस पड़ने के कारण होता है। कई शोध में इन कारणों को असमय प्यूबिक बालों के सफेद होने के पीछे का कारण माना गया है।

आनुवांशिकता की वजह से

आनुवांशिकता की वजह से

आनुवांशिकता की वजह से भी आपके बाल सफेद हो सकते हैं।

कैसे रोका जाए

कैसे रोका जाए

तो इसे कैसे रोका जाए? बालों का सफेद होना जेनेटिकली है जिसे रोकना मुश्किल होता है। लेकिन इसे रोकने के लिए सबसे पहले अपने स्मोकिंग की आदत पर रोक लगाएं। एक स्टडी के अनुसार स्मोकर्स अपनी स्मोकिंग की आदतों में रोक लगाकर 2.5 गुना बालों के सफेद होने पर रोक लगा सकते है। साथ ही खाने में विटामिन B12 युक्त भोजन अधिक से अधिक शामिल करें।

English summary

Everything You Ever Wanted to Know about Your Pubic Hair

amazing facts of pubic hair, shaving pubic hair men, the truth about pubic hair, female pubic hair.
Desktop Bottom Promotion