For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पानी को ठंडा करने के अलावा सिरदर्द और डार्क सर्किल की दवा है बर्फ के टुकड़े..

|

गर्मियां आ गई है अब ठंडा ठंडा पानी, शर्बत हो या शिंकजी बर्फ के बिना मजा नहीं आता हैं। लेकिन क्‍या आपको मालूम हैं कि बर्फ और भी दूसरे काम में आता हैं। लेकिन क्या आप जानते हैं बर्फ का इस्तेमाल और भी कई चीज़ों में कर सकते हैं बर्फ का इस्तेमाल दवाई के रूप में भी कर सकते हैं तो, सुंदर दिखने के लिए भी कर सकते हैं।

जी हां सुनकर यकीन नहीं आ रहा होगा न लेकिन पानी को ठंडा करने के अलावा ब‍हुत काम की चीज है बर्फ के टुकड़े। तो चालिए आइये जानते हैं बर्फ के ये फायदे....

चेहरे पर कसावट के लिए

चेहरे पर कसावट के लिए

यदि आपके पास मेकअप का भी समय नहीं है या आपकी त्वचा ढीली पड़ती जा रही है तो एक बर्फ का छोटा-सा टुकड़ा लेकर उसे किसी कपड़े में (हो सके तो मखमल का) लपेट चेहरे पर लगाइए। इससे आपके चेहरे की त्वचा टाइट होगी और यह टुकड़ा आपकी त्वचा में ऐसा निखार ला देगा जो और कहीं नहीं मिलेगा।

खून रोकता है बर्फ

खून रोकता है बर्फ

प्लास्टिक में बर्फ का टुकड़ा लपेटकर सिर पर रखने से सिरदर्द में राहत मिलती है। इसके अलावा यदि आपको शरीर में कहीं पर भी चोट लग गई है और खून निकल रहा है तो उस जगह बर्फ मसलने से खून बहना बंद हो जाता है।

कांटा निकालने के लिए

कांटा निकालने के लिए

कांटा चुभने पर बर्फ लगाकर उस हिस्से को सुन्न कर ले, कांटा या फांस आसानी से निकल जाएगा और दर्द भी नहीं होगा। अंदरुनी यानी गुम चोट लगने पर बर्फ लगाने से खून नहीं जमता व दर्द भी कम होता है।

खून रोकने के लिए

खून रोकने के लिए

नाक से खून आने पर बर्फ को कपड़े में लेकर नाक के ऊपर चारों और रखें, थोड़ी देर में खून निकलना बंद हो जाएगा। और अगर आपको सफर के दौरान उल्‍टी या जी मचलता हैं तो धीरे-धीरे बर्फ का टुकड़ा चूसने से उल्टी बंद हो जाती है।

 दर्द रोकने के लिए

दर्द रोकने के लिए

पैरों की एड़ियों में बहुत ज्यादा तीखा दर्द हो तो बर्फ की क्यूब मलने से आराम मिलेगा। बर्फ का टुकड़ा गले के बाहर धीरे-धीरे मलने से गले की खराश ठीक हो जाती है।

 डार्क सर्किल हटाने के लिए

डार्क सर्किल हटाने के लिए

आंखों के काले घेरे दूर करने के लिए खीरे के रस और गुलाब जल को मिलाकर बर्फ जमा लीजिए, फिर उस टुकड़े से काले घेरों पर मालिश करे, बहुत जल्द आपकी समस्या दूर होगी। और यदि ज्यादा देर मोबाइल या कंप्यूटर चलाने के बाद आपकी आंखें दर्द कर रही हैं तो बर्फ के टुकड़े को अपनी आंखों पर रखिए, जल्द ही राहत मिलेगी।

आई ब्रो बनवाने के लिए

आई ब्रो बनवाने के लिए

यदि आइब्रो बनवाते समय दर्द होता है तो एक बर्फ का टुकड़ा आइब्रो के चारों और घिस लीजिए, इससे यह हिस्सा थोड़ी देर के लिए सुन्न हो जाएगा और आपको दर्द भी नहीं होगा। यही तरीका शरीर के किसी और हिस्से पर भी लागू कर सकते हैं।

सूजन कम करने के लिए

सूजन कम करने के लिए

जल जाने के तुरंत बाद बर्फ का टुकड़ा जले हुए स्थान पर लगाने से छाले और जलन शांत होती है। और निशान भी गहरा नही पड़ेगा। इंजेक्शन लगने पर या पैर में मोच आने पर बर्फ मलने से दर्द, सूजन व खुजली कम होती है।

कड़वी दवाई से बचने के लिए

कड़वी दवाई से बचने के लिए

दवाई खाने से पहले मुंह में बर्फ का टुकड़ा रख लें, दवाई कड़वी ही नहीं लगेगी। और आपने आज बहुत ज्यादा खा लिया है और खाना पच नहीं रहा, तो थोड़ा-सा बर्फ का टुकड़ा खा ले। खाना शीघ्र पच जाएगा।

English summary

Amazing Benefits of Ice Cubes

Take a look at some of the unusual and surprising uses for ice cubes.
Desktop Bottom Promotion