For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

वीर्य में खून आना, जानिए इसकी वजह और इलाज

|

वीर्य में खून को देखकर कोई भी आम आदमी एक बार के ल‍िए परेशान हो सकता है लेकिन देखा जाए तो ये कोई बड़ी परेशानी की बात भी नहीं हैं। 40 साल की उम्र के आसपास ऐसा अक्‍सर पुरुषों के साथ होता है। और सामान्‍यतौर पर ये समस्‍या अपने आप ठीक भी हो जाती है। इसे हेमाटोस्पर्मिया भी कहा जाता है।

40 साल से ज्‍यादा उम्र के लोगों को सीमेन में रक्‍त आने की समस्‍या होने पर जांच कराकर इलाज कराना चाहिए। पुरुषों में ये समस्‍या लिंग में संक्रमण, मूत्रमार्ग, या प्रोस्टेट की रुकावट, आघात, सूजन या संक्रमण के कारण हो सकता है। मूत्रमार्ग में जलन या प्रोस्टेट में संक्रमण हेमाटोस्पर्मिया का सबसे आम कारण हैं। आइए जानते है कि इसके लक्षण और उपचार।

Blood in Semen (Hematospermia): Causes and Treatment


वीर्य में रक्त आने के कारण

ऑपरेशन की वजह से

प्रोस्टेट की बायोप्सी होने के बाद आमतौर पर वीर्य में रक्त आने की समस्या होती है जो कि ऑपरेशन के 3 से 4 हफ्ते बाद तक रहती है इसी तरह नसबंदी होने के बाद भी करीब 1 हफ्ते तक वीर्य में रक्त आने की समस्या रहती है।

इंफेक्‍शन के कारण

मनुष्य के गुप्तांगों में होने वाले कई छोटे बड़े संक्रमणों की वजह से भी वीर्य में रक्त की समस्या होती है। गुप्तांगों में विषमता, पथरी या अन्य संक्रमण इनमें प्रमुख हैं।

पोलिप्स होने के कारण

प्रजनन प्रणाली में पोलिप्स होने से भी कई बार वीर्य में खून निकलने की घटनाएं होती हैं। साधारण पॉलिप या प्रोस्टेट, अंडकोष या पुटिका में ट्यूमर होने से भी वीर्य में रक्त निकलता है।

कैंसर की वजह से

कैंसर की वज‍ह से वीर्य में रक्‍त आने की समस्‍या हो सकती है खासकर मेटास्टैटिक कैंसर में। ये कैंसर शरीर के विभिन्न भागों में तेजी से फ़ैलता है और गुप्तांगों में पहुंचने पर ये समस्‍या हो सकती है।

यौन रोगों की वजह से

कभी कभी वीर्यपात के समय बाधा उत्पन्न होने से भी वीर्य में रक्त दिखने की समस्या होती है। ये समस्या कुछ यौन सम्बन्धी बीमारियों के फैलने से जैसे प्रमेह और क्लैमिडिया भी होती हैं।

चोट लगने की वजह से

यौन अंगों में चोट लगने से जैसे अंडकोष में चोट, काफी मात्रा में यौन गतिविधियों में संलिप्‍त होना तथा वीर्यपात जैसी समस्‍याओं से भी वीर्य में रक्त आने की समस्या आ सकती है।


इन तरीकों से हटाएं पथरी

  • अगर मूत्राशय में पथरी की वजह से वीर्य में रक्त की समस्या आती है तो इस पथरी को निकालने के लिए भी शल्य क्रिया की आवश्यकता होगी।
  • वीर्य में रक्त के उपाय, अगर कैंसर की वजह से रक्त उत्पन्न हो रहा है तो कैंसर का इलाज करवाना होगा। वीर्य में रक्त का इलाज, संक्रमण और जलन के लिए डॉक्टरों द्वारा एंटीबायोटिक्स और जलन हटाने वाली दवाइयाँ दी जाती हैं।
  • अन्य बीमारियों जैसे यौन सम्बन्धी रोग, उच्च रक्तचाप तथा गुर्दे की बीमारी का इलाज अलग से किये जाने की आवश्यकता है।
  • अगर किसी शल्य क्रिया के फलस्वरूप आपके वीर्य में रक्त आता है तो इसे इलाज की आवश्यकता नहीं है। यह स्वयं ही ठीक हो जाएगा।
  • प्रोस्टेट का कैंसर मर्दों में किसी भी उम्र में हो सकता है। यह वीर्य में खून आने का मुख्य कारण है अतः इसका इलाज जल्द से जल्द करें।

English summary

Blood in Semen (Hematospermia): Causes and Treatment

Seeing blood in the semen can make a man anxious. Fortunately, it doesn't always signal a major medical problem.
Story first published: Monday, September 3, 2018, 16:21 [IST]
Desktop Bottom Promotion