For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

बारिश में काट जाएं कीड़े-मकौड़े तो घबराएं नहीं, ऐसे करे ईलाज

|

बरसात का मौसम चाहे कितनी राहत और ठंडक क्‍यों न लेकर आएं, लेकिन साथ ही ये मौसम कई तरह की बीामरियां लेकर आता है। इस मौसम में मौसमी बीमारी होने का डर तो रहता ही है साथ ही मौसम में मच्‍छर, कीट, कीड़े और मकौड़े होने का डर भी ज्‍यादा रहता है।

इस मौसम में इनसेक्‍ट बढ़ जाते है जो इस मौसम में काट लेते है या डंक मार देते है। अगर इस मौसम में आपको भी कीड़े या कोई कीट जैसे मधुमक्‍खी, मच्‍छर या चींटी काट ले तो जानिए क्‍या कैसे घर बैठे इसका ईलाज करें।

How to Naturally Prevent and Treat Insect Bites

चींटी या मधुमक्‍खी

बारिश के दिनों चीटियां बहुत ही ज्‍यादा दिखने लगती है और इस मौसम में वो उड़ने भी लगती है, अगर इस मौसम में चींटी या मधुमक्‍खी ने डंक मार दिया है तो घर में मौजूद कोई भी मिंट वाली चीज जैसे टूथपेस्‍ट आदि या पान पर लगाने वाला चूना लगा लें। इसके अलावा आप चाहे तो प्‍याज का रस भी लगा सकते हैं।

मच्‍छर या मक्‍खी

मच्‍छर-मक्‍खी से बचने का सबसे बेहतर उपाय है घर को और खुद को इनसे बचाकर रखना। बरसात जाली के दरवाजे हमेशा बंद रखें। बच्‍चों को और खुद को पूरी तरह ढंक कर रखें। बच्‍चे अगर खेलने बाहर जाएं तो मच्‍छर से बचाने वाली क्रीम जरूर लगाएं। रात में सोते हुए भी मच्‍छरदानी आदि का इस्तेमाल करें। मच्छर के काटने पर तुलसी के पत्ते पीसकर उनका रस लगाने से लाभ होता है।

कीड़े-मकोड़े

कीड़े-मकोड़ों के ल‍िए भी बारिश ब्रीडिंग सीजन होता है। इस समय वो किसी को नुकसान नहीं पहुंचाते है अगर गलती से कोई बरसाती कीड़ा काट दे तो आप कुछ प्रभावी उपाय से तुरंत राहत पा सकते है। बरसाती कीड़ा कटाने की वजह से उनका डंक अंदर रह जाता है जिस वजह से खुजली, जलन या सूजन हो जाती है। काटे हुए स्‍थान पर गाय के घी में थोड़ा-सा कपूर पीसकर मिला लें | उसे डंक वाले स्थान पर थोड़ी देर तक मलें|

सांप काटनें पर

वैसे तो 90 प्रतिशत सांप जहरीले नहीं होते हैं। फिर उनके जहर का हम कोई अंदेशा नहीं लगा सकते है। अगर किसी को सांप काट ले तो थोड़ा सब्र से काम लें। सबसे पहले तो सांप के काटने वाले स्‍थान को दोनो ओर कपड़े या डोर से कस कर बांध दें ताकि रक्‍त प्रवाह धीमा हो जाये और जहर ना फैले। इसके बाद 50 ग्राम देशी घी में करीब 1 ग्राम फिटकारी अच्छी तरह पीसकर मिला लें। इसे सांप के काटने वाली जगह पर लगाएं, इससे जहर उतर जायेगा।

मकड़ी के चलने पर

मकड़ी बहुत कम ही काटती है पर अगर वो आपके शरीर पर गिर जाएं या वो आपके शरीर में काफी देर तक रेंगती रहती है। इस वजह से इंफेक्‍शन होने का खतरा रहता है। ऐसे में संक्रमण वाले स्‍थान पर अमचूर या पिसी खटाई को पानी में मिला कर उसका पेस्‍ट लगाने से आराम मिलेगा।

Skin Infections During Rain: Tips to avoid it | बारिश में स्किन इन्फेक्शन से ऐसे रहें दूर | Boldsky


चूहे के काटने पर

अगर चूहा काट ले तो घर में रखे पुराने नारियल जो लाल हो कर खराब हो गया हो थोड़ा सा घिस लें और इसके अलावा मूली का रस मिला कर लगाने से भी राहत मिलती है। आप चौलाई की जड़ को पीस कर शहद के साथ दिन में तीन चार बार खायें, उससे भी चूहे के काटने के दुष्‍प्रभाव नहीं होते।

English summary

How to Naturally Prevent and Treat Insect Bites

If your baby or toddler gets bit by an insect, you can do perform some basic first-aid to relieve the pain and itchiness. Consult a doctor, if symptoms get serious.
Desktop Bottom Promotion