For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अगर बार-बार आपको आ जाता है पेशाब तो ना खाएं पीएं ये 10 पदार्थ

|

आप ऑफिस में आपको हर 15 मिनट में पेशाब आने लगता है, थोड़ा सी भी ठंड लगने पर आपको पेशाब आ जाता है तो आप मूत्र अंसयम की स्थिति से गुजर रहे है। मूत्र असंयम एक ऐसी समस्‍या है जो आपके लिए कभी कभी शर्मिंदगी का कारण बन सकता है। ये समस्या किसी से भी और कभी भी हो सकती है।

आमतौर पर यह समस्या पुरुषों की तुलना में महिलाओं को ज्यादा होती है। इस समस्या से बचने के लिए आपको केवल अपने आहार से कुछ खाद्य पदार्थों से बचने की आवश्यकता होती है। इन खाद्य पदार्थों को आपके मूत्र असंयम को की स्थिति को बहुत ज्‍यादा खराब होने से बचा सकते है, क्‍योंकि कुछ खाद्य पद्वार्थ की वजह से मूत्र असंयमिता ज्‍यादा होने लगती है, इसलिए अगर आपको भी हल्‍का सा खांसने या हल्‍की ठंड लगने पर पेशाब आने लगता है तो आपको अपनी इस स्थिति को उबारने के लिए करना कुछ नहीं है। बस आपको कुछ फूड को अपने डाइट में से अवॉइड करना चाहिए। आइए जानते है उन फूड लिस्‍ट के बारे में।

these foods Can Make Your Urinary Incontinence Worse

पेय पदार्थ-

दूध, पानी और अन्य पेय पदार्थों से मूत्र असंयम की समस्या हो सकती है। हालांकि, आपको अपने आहार से इन्हें पूरी तरह नहीं हटाना चाहिए, क्योंकि इससे कब्ज और निर्जलीकरण की समस्या हो सकती है।

शराब-

शराब एक मूत्रवर्धक है जो अधिक मूत्र उत्पन्न कर सकता है। इससे मूत्र असंयम की समस्या हो सकती है। इससे ब्लैडर पर प्रभाव पड़ सकता है और निश्चित रूप से इससे अधिक पेशाब आने वाले लोगों के लिए समस्या पैदा हो सकती है।

कॉफी-

कैफीन एक मूत्रवर्धक है ब्लैडर को प्रभावित करता है। यह मूत्राशय में जलन पैदा कर सकता है। कम कॉफी पीने से आपको मदद मिल सकती है। यह उन खाद्य पदार्थों में से है, जो मूत्र असंयम का कारण बनता है।

चॉकलेट-

इसमें कैफीन और मीठी सामग्री शामिल होती है, जिससे आपको अधिक पेशाब आ सकता है। इसलिए चॉकलेट नहीं खाने का सुझाव दिया जाता है।

शुगर-

कम मीठा खाकर आप अपने ब्लैडर को कंट्रोल में रख सकते हैं। मीठे खाद्य पदार्थों के साथ-साथ शहद, कॉर्न सिरप और फ्रुक्टोज युक्त मूत्र असंयम स्थिति में वृद्धि कर सकते हैं।

कोल्ड ड्रिंक्स -

कोल्ड ड्रिंक्स पीने से आपका ब्लैडर प्रभावित हो सकता है। कार्बोनेटेड ड्रिंक्स मूत्र असंयम के लक्षणों को खराब कर सकते हैं, इसलिए इन से बचने की सिफारिश की जाती है।

मसालेदार फूड्स- कई अध्ययनों में यह बात साबित हुई है कि मसालेदार चीजों जैसे काली मिर्च, मिर्च पाउडर आदि से बचने से मूत्र असंयम के लक्षण कम हो सकते हैं। ये खाद्य पदार्थ अतिरक्त मूत्राशय को बढ़ावा दे सकते हैं।

खट्टे फल-

खट्टे फल मूत्र असंयम वाले लोगों के लिए समस्या पैदा कर सकते हैं। अम्लीय खाद्य पदार्थ और पेय पदार्थ मूत्राशय में परेशान कर सकते हैं और मूत्र असंयम के लक्षणों को खराब कर सकते हैं।

क्रैनबेरी का रस-

इसकी एसिडिक पीएच वैल्यू अधिक होती है जिसे वजह से यह मूत्र संबंधी समस्याओं को और अधिक खराब कर सकता है। यह उन लोगों के लिए एक अच्छा विकल्प नहीं है, जिनका ब्लैडर खराब है।

दवा-

कुछ प्रकार की दिल की दवाएं जैसे रक्तचाप-कम करने वाली दवाएं, मांसपेशियों में शिथिलता, शल्य-पेशाब, आदि आपके मूत्र असंयम की स्थिति को और भी बदतर कर सकते हैं।

English summary

these foods Can Make Your Urinary Incontinence Worse

These foods are known to make your urinary incontinence worse and can throw things out of balance.
Story first published: Tuesday, May 15, 2018, 15:38 [IST]
Desktop Bottom Promotion