For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कोरोना वायरस से बचाव के लिए खुद के साथ घर को साफ़ रखना भी है जरूरी, जान लें जरुरी टिप्स

|

दिनों दिन कोरोना वायरस के मामलों में वृद्धि को देखते हुए सभी स्कूल, कॉलेज, दफ्तर, मॉल-बाजार आदि सब बंद रखने के निर्देश दिए गए हैं। कोरोना से बचने के लिए लोगों को ज्यादातर समय घर पर रहने की हिदायत दी गयी है। लोग बचाव के लिए मुंह पर मास्क लगा रहे हैं और अपने हाथों को साफ़ रखने के लिए सेनिटाइजर या साबुन का इस्तेमाल कर रहे हैं।

How To Clean Your House To Avoid Coronavirus

आपको ये समझना होगा कि कोरोना वायरस का खतरा जितना घर के बाहर है उतना ही अंदर भी है। इस वायरस से बचने के लिए आपको घर की साफ़ सफाई पर विशेष रूप से ध्यान देने की जरुरत है। आज जानते हैं कि कोरोना वायरस के खतरे को कम करने के लिए आप घर की कैसे सफाई कर सकते हैं।

घर गंदा रहने से कीटाणुओं का खतरा बढ़ता है

घर गंदा रहने से कीटाणुओं का खतरा बढ़ता है

देश में चल रही स्थिति को देखते हुए इस समय लोग अपना ज्यादातर समय घर के अंदर बिता रहे हैं। ऐसे में यदि घर में साफ़ सफाई न रखी जाए तो कीटाणुओं को पनपने के लिए जगह मिल सकती है। आप रोजाना जिस तरह से सफाई करते हैं उसे जारी रखें। यदि घर में किसी की तबियत खराब है तो आपका इस पर थोड़ा ज्यादा ध्यान देने की जरुरत है।

कोरोना वायरस भी नहीं रोक पा रही है आशिकों का जज्बा, ढूंढ निकाला इश्क फरमाने का नया रास्ताकोरोना वायरस भी नहीं रोक पा रही है आशिकों का जज्बा, ढूंढ निकाला इश्क फरमाने का नया रास्ता

किन चीजों पर संक्रमण अधिक फैल सकता है?

किन चीजों पर संक्रमण अधिक फैल सकता है?

यदि घर में कोई बीमार व्यक्ति है जो खांसने और छींकने की समस्या परेशान है अथवा कोई संक्रमित व्यक्ति है तो उसके द्वारा छुआ हुआ हर सामान दूषित हो जाएगा। अगर वो खांसते और छींकते समय अपना मुंह नहीं ढकता है तो संक्रमण फैलने की संभावना दोगुनी हो जाती है। ऐसे में आप घर के टेलीविजन, रिमोट, किचन का प्लेटफॉर्म, अलमारी, फ्रिज, घर के सभी दरवाजों के हैंडल, नल, स्विच बोर्ड, फोन, चादर, तकिये के कवर आदि की साफ़ सफाई पर थोड़ा एक्स्ट्रा ध्यान दें।

ऐसे करें सफाई

ऐसे करें सफाई

आप अपने घर को कोरोना वायरस के संक्रमण से बचाकर रखना चाहते हैं तो इसके लिए सामान्य घरेलू फिनायल और लिक्विड ब्लीच (सोडियम हाइपोक्लोराइट) लें। आप इसका घोल बनाने के लिए थोड़ा सा ब्लीच लें और उसमें बाकि मात्रा पानी की रखें। इसके बाद दो से चार मिनट तक इंतजार करें ताकि इस घोल का असर आपकी आंखों पर न पड़े। अब आप ग्लव्स पहन लें। आप जिस सतह की सफाई करना चाहते हैं उस पर ये घोल डाल कर गीला कर लें। लगभग 15 मिनट का इंतजार करने के बाद साफ़ कपड़े की मदद से उस सतह को पोंछ लें।

कोरोना वायरस: मास्क और हैंड सैनिटाइजर के बाद अब दुकानों से खत्म हो रहे हैं कॉन्डोमकोरोना वायरस: मास्क और हैंड सैनिटाइजर के बाद अब दुकानों से खत्म हो रहे हैं कॉन्डोम

काम आएंगे ये टिप्स

काम आएंगे ये टिप्स

आप किचन में बर्तन साफ़ करने के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। गर्म पानी से कीटाणुओं को नष्ट करना आसान होता है। आप किचन को भी साफ़ रखें।

आप रसोईघर और साफ़ सफाई में काम आने वाले कपड़ों को गर्म पानी में धोएं। उनके पूरी तरह सुख जाने के बाद ही इस्तेमाल में लाएं।

घर में यदि कोई शख्स बीमार है तो उसके कपड़े अलग धोएं। उन कपड़ों को धोने के बाद आप डेटोल के पानी से निकाल कर सुखा सकते हैं।

खुद की सुरक्षा भी है जरुरी

खुद की सुरक्षा भी है जरुरी

घर में सफाई अभियान की शुरुआत करने से पहले अपने मुंह, हाथ और सर को ढक लें। क्लीनिंग के दौरान अपने आंख, नाक और मुंह को छूने से बचें। आप सफाई के लिए तौलिया, कपड़ा या फिर डिस्पोजेबल कपड़े का इस्तेमाल करें। काम खत्म हो जाने के बाद इन्हें अच्छी तरह धोकर सुखाएं। आप इन्हें साफ़ करने के लिए वॉशिंग पाउडर के साथ गर्म पानी का इस्तेमाल कर सकते हैं। अंत में आप अपने हाथ लगभग तीस सेकेंड तक साबुन लगाकर अच्छे से धोएं।

भयानक बैक्टीरिया का गढ़ है आपका ऑफिस, इन चीजों पर पाए जाते हैं सबसे ज्यादा जर्म्सभयानक बैक्टीरिया का गढ़ है आपका ऑफिस, इन चीजों पर पाए जाते हैं सबसे ज्यादा जर्म्स

English summary

How To Clean Your House To Avoid Coronavirus

Coronavirus: How to keep your house clean amid disease outbreak. Here are some easy and effective tips.
Desktop Bottom Promotion