For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

e-cigarette से छूटेगी Smoking की लत!

By Super
|

e-cigarette
अगर आप चाहकर भी अपनी सिगरेट पीने की लत को नहीं छोड़ पा रहे है तो आपके लिए खुशखबरी है। अब आप ऐसी सिगरेट पी सकते हैं जिससे आपके शरीर को वास्तविक सिगरेट के मुकाबले बहुत कम नुकसान होगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक वास्तविक सिगरेट के मुकाबले इलेक्ट्रॉनिक सिगरेट (ई-सिगरेट) से आपके शरीर को कम नुकसान होता है। बोस्टन यूनिवर्सिटी के स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ में शोधकर्ताओं द्वारा किए गए रिसर्च में यह खुलासा हुआ है।

शोध में खुलासा हुआ है कि ई-सिगरेट के इस्तेमाल से घातक बीमारियां नहीं होती। शोध से संबंधित आंकड़ों को इस माह के शुरू में एक जर्नल में प्रकाशित किया जा चुका है। बोस्टन यूनिवर्सिटी स्कूल ऑफ पब्लिक हेल्थ (बीयूएसपीएच) में कम्युनिटी हेल्थ साइंस के प्रोफेसर माइकल सेगल के मुताबिक सबूतों से स्पष्ट हुआ है कि ई-सिगरेट वास्वविक सिगरेट से ज्यादा सुरक्षित है। उन्होंने कहा कि बैटरी चलित उपकरण इसके तंबाकू की निकोटिन की मात्रा को वाष्पीकृत कर देते है। इससे पूर्व हुए शोधों में भी यह खुलासा हो चुका है कि ई-सिगरेट वास्तविक सिगरेट के मुकाबले ज्यादा सुरक्षित है।

रिपोर्ट के मुताबिक शोध के दौरान 16 प्रयोगशालाओं में ई-सिगरेट के वाष्पीकृत अवयवों की पहचान की गई। रिसर्च में पाया गया कि वास्तविक सिगरेट ई-सिगरेट के मुकाबले 1000 गुना ज्यादा खतरनाक होती है। सेगल कहते है कि एंटी स्मोकिंग गु्रप एफडीए को ई-सिगरेट के बारे में कम ही जानकारी है लेकिन हम इसके बारे में पूरी जानकारी कर चुके है।

English summary

E-cigarettes are potentially harmful | e-cigarette से छूटेगी Smoking की लत!

Electronic or e-cigarettes, that vapourise nicotine, are being increasingly used all over the world even though information about their effects is very sketchy.
Desktop Bottom Promotion