For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पालतू जानवर यानी गंदगी का अंबार

By Super
|

Dog
लंदन। अगर आप पालतू जानवरों को घर पर रखने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइये, ये खबर आपके ही लिए है। पालतू जानवर रखने वालों के घर काफी गंदे और बैक्टीरिया भरे होते हैं। एक छात्र के घर में यदि पालतू जानवर हो तो वहां बैक्टीरिया का स्तर और भी ज्यादा होता है।

वेबसाइट 'एक्सप्रेस डॉट को डॉट यूके' के मुताबिक बिना पालतू जानवर वाले घरों की अपेक्षा एक पालतू कुत्ते या पालतू बिल्ली वाले घर में बैक्टीरिया 20 गुना अधिक होते हैं। इसका मतलब है कि पालतू जानवरों वाला घर किसी पब के शौचालय से भी ज्यादा गंदा होता है। ताज्जुब की बात है कि बच्चों वाले घर भी गंदे होते हैं लेकिन उनकी गंदगी नगण्य होती है।

लीड्स मेट्रोपोलिटन विश्वविद्यालय के माइक्रोबायोलॉजिस्ट ने रसोईघरों के फर्श से गंदगी के नमूने लिए और उनमें बैक्टीरिया स्तर की जांच की। अध्ययन में देखा गया कि जिन घरों में बच्चे नहीं थे वहां 167 बैक्टीरिया थे। बच्चों वाले घर में यह संख्या 232 थी लेकिन बच्चों व पालतू जानवर दोनों की मौजूदगी वाले घर में यह संख्या 2,844 थी।

Desktop Bottom Promotion