For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

विशेषज्ञों ने भ्रूण को गर्भ में मुस्कराते देखा

By Super
|

लंदन। विशेषज्ञों ने पहली बार 17 सप्ताह के एक भ्रूण के चेहरे पर मुस्कान देखी है। वैसे अब तक यह माना जाता था कि गर्भ में भ्रूण शांत और अचेतन अवस्था में रहता है और किसी भी प्रकार की संवेदनाएं अनुभव नहीं करता।

समाचार पत्र 'डेली मेल' के मुताबिक गर्भ में भ्रूण काफी पहले ही खुशियों और दर्द को अनुभव करना शुरू कर देता है। स्टूअर्ट कैम्पबेल ने अपने लंदन चिकित्सालय में एक महिला के गर्भ की 3डी व 4डी स्कैनिंग की थी, जिसमें यह बात सामने आई है। कैम्पबेल कहते हैं कि यह जरूरी नहीं है कि अजन्मा शिशु भावनाएं प्रदर्शित करे लेकिन इससे निश्चित रूप से मानव व्यवहार प्रदर्शित होता है।

उन्होंने कहा, "यह भ्रूण में मानवता का एक आनंददायक प्रदर्शन है। मैंने 18 या 19 सप्ताह के एक भ्रूण के चेहरे पर रोने जैसे भाव देखे थे लेकिन मुस्कुराहट नहीं देखी थी। इस मामले में पहली बार भ्रूण के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी गई, यह बहुत खुशी की बात है।" लंदन स्थित किंग्स कॉलेज व सेंट जॉर्ज अस्पताल के प्रसूति विभाग के प्रमुख कैम्पबेल का कहना है कि उन्हें यह नहीं पता कि भ्रूण की मुस्कुराहट की वजहें क्या हैं।

कैम्पबेल ने जिस भ्रूण की मुस्कुराहट देखी थी उस बच्चे का जन्म जनवरी में होना है। उसके माता-पिता लुइस व सैम हेनरी ने स्वीकार किया है कि जब उन्होंने नियमित स्कैन में भ्रूण के चेहरे पर मुस्कुराहट देखी तो वे चकित रह गए थे। चालीस वर्षीय हेनरी ने कहा कि पहली प्राथमिकता बच्चे का अच्छा स्वास्थ्य होती है लेकिन भ्रूण को मुस्कुराते देखना अद्भुत था।

Desktop Bottom Promotion