For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

चिकित्‍सा सुविधाओं से युक्‍त 38 करोड़ की लागत से बना कानपुर ट्रामा सेंटर

|

trauma centre
कानपुर शहर के पहले ट्रामा सेंटर काशीराम संयुक्त चिकित्सालय में ओपीडी सेवायें 24 अक्टूबर से आरंभ हो जायेंगी। करीब 38 करोड़ रूपये की लागत से बने शहर के पहले टामा सेंटर में सभी अत्याधुनिक चिकित्सा सुविधायें तो होंगी ही साथ ही दिल के रोगियों और दुर्घटना में घायल रोगियों के लिये विशेष चिकित्सा सुविधायें भी है।

अस्पताल के नवनियुक्त मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डा.डी पी मिश्रा ने आज बताया कि शहर का रामादेवी इलाका लखनऊ कानपुर स्थित हाईवे पर है और यहां के रोगियों को शहर के बीचोबीच बने अस्पतालो में आने में दिक्कत आती थी। हाईवे होने के कारण आए दिन यहां सड़क दुर्घटनायें होती रहती है जिस कारण घायल लोगो को शहर के अस्पतालों में ले जाने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता था।

और कभी कभी देर हो जाने के कारण लाख प्रयासों के बावजूद घायल रोगियों को बचाया नही जा सकता था। रोगियों की इन्हीं परेशानियों को देखते हुये प्रदेश सरकार ने इस इलाके में अस्पताल खोलने की योजना बनाई थी। इस अस्पताल के निर्माण में करीब 37 करोड़ 94 लाख रूपये का खर्च आया है। उन्होंने बताया कि ट्रामा सेंटर के अलावा एक कार्डिएक सेंटर भी बनाया गया है ताकि दुर्घटना में घायल और दिल के रोगियों को तुरंत और बेहतर इलाज उपलब्ध कराया जा सकें। अस्पताल में मेडिसिन, सर्जरी, आर्थेपेडिक, पीडियाटिक, कार्डिएक जैसे सभी रोगो का उपचार विशेषज्ञ चिकित्सकों द्वारा किया जायेंगा।

सीएमएस डा मिश्रा ने बताया कि इस अस्पताल का विधिवत उदघाटन आगामी पांच नवंबर को होगा लेकिन ओपीडी सेवायें 24 अक्टूबर से हो शुरू हो जायेंगी। इसके साथ ही और यहां रोगियों के लिये चिकित्सा सुविधायें भी शुरू हो जायेंगी। अभी फिलहाल 10 बिस्तरों पर रोगियों के भर्ती करने की व्यवस्था तथा इमरजेंसी वार्ड और ओपीडी खोली जा रही है।

इसके अलावा पैथालोजी और एक्सरे की सुविधा भी रहेंगी । लेकिन इस अस्पताल को भविष्य में 400 बिस्तरों वाले एक विशेषज्ञ अस्पताल बनाये जाने की योजना है। डा मिश्रा ने बताया कि अस्पताल का भवन बन कर तैयार हो गया है तथा सभी सुविधायें और आवश्यक उपकरण आदि भी आ गये है कुछ स्टाफ भी नियुक्त हो गया है जैसे जैसे स्टाफ बढ़ता जायेंगा हम अस्पताल में सुविधायें बढ़ाते जायेंगे और इसे शहर का एक बेहतरीन सुपर स्पेशियलिटी अस्पताल बना देंगे।

English summary

kanpur trauma centre | चिकित्‍सा सुविधाओं से युक्‍त 38 करोड़ की लागत से बना कानपुर ट्रामा सेंटर

kanpur city will get its own new trauma centre on october 24, which would be stocked with several special high-tech medical fecilities for heart and other patients as well.
Story first published: Saturday, October 22, 2011, 18:39 [IST]
Desktop Bottom Promotion