For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

मोबाइल सेहत के लिए बेहद खतरनाक होता है

|

mobile is dangerous
आज मोबाइल के बिना जिंदगी बिल्‍कुल अधूरी सी लगती है। अगर यह हमसे एक दिन के लिए भी दूर हो जाए तो ऐसा महसूस होता है की हमारे शरीर का एक हिस्‍सा हमसे अलग हो गया है और हम पूरी तरह से असहाय हो चुके हैं। पर क्‍या आपके मन में यह ख्‍याल आया है कि क्‍या मोबाइल फोन से कैंसर होता है अथवा नहीं। तो हम आपको जानकारी दे दें कि वैग्यानिकों ने दावा किया है कि मोबाइल सेहत के लिए बेहद खतरनाक साबित हो सकता है।

ब्रिटेन के वैग्यानिकों का दावा है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल करने से सेहत को काफी नुकसान हो सकता है। इससे मस्तिष्क का ट्यूमर भी हो सकता है। समाचार पत्र डेली मेल के मुताबिक वैग्यानिकों ने अपनी शोध रिपोर्ट में कहा है कि मोबाइल फोन का इस्तेमाल लंबे समय तक करने से दिमाग में एक विरल किस्म का ट्यूमर विकसित हो सकता है, जिसे ग्लाइओमा कहते हैं।

वर्ष 2008 में स्वीडन में हुए एक अध्ययन में कहा गया था कि जो बच्चे मोबाइल का इस्तेमाल करते हैं, उनमें इस ट्यूमर के बनने की आशंका अधिक होती है। वैग्यानिकों का कहना है कि मोबाइल के इस्तेमाल का असर व्यक्ति की यौन क्षमता पर पड़ता है। गर्भवस्था के दौरान इसका उपयोग करने वाली महिलाओं के बच्चों के व्यवहार और मस्तिष्क की कोशिकाओं पर भी पड़ता है। इस शोध से जुड़े वैग्यानिक डेनिस हेनशॉ का कहना है कि सिगरेट के पैकेट की तरह मोबाइल के उपर भी चेतावनी लिखी होनी चाहिए।

English summary

mobile is dangerous to health | मोबाइल सेहत के लिए बेहद खतरनाक होता है

Report published in daily mail says that continuous mobile use can lead you to brain tumor and several other health problems.
Desktop Bottom Promotion