For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

अल्‍जाइमर को दूर करे विटामिन बी

|

Vitamin Tablets
लंदन। आपने अक्‍सर अपने घर में दादा-दादी या बूढे-बुजुर्गों को एक ही बात बार-बार दोहराते हुए सुना होगा। वह ऐसा इसलिए करते हैं क्‍योंकि इस उम्र में उनकी याददाश्‍त कमजोर हो चुकी होती है। इस बीमारी को डिमेंशिया या स्मृतिलोप कहते हैं जो बुढापे में अक्‍सर हो जाती है।

अगर आपके घर में इस बीमारी से कोई पीडित है तो आप रोजाना उन्‍हें विटामिन बी की गोली अवश्‍य दें क्योंकि एक नये अध्ययन का कहना है कि यह ना सिर्फ स्मृति क्षरण बल्कि अल्‍जाइमर से भी बचा सकती है। रोज विटामिन बी लेने से अल्‍जाइमर दूर होता है।

ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी के अनुसंधानकर्ताओं ने यह अध्ययन किया है और पाया है कि विटामिन बी की रोजाना खुराक बुढ़ापे में स्मृति क्षरण को बहुत हद तक रोकता है और अल्‍जाइमर्स से बचाता है।

ब्रिटिश मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार इस अध्ययन में 250 से ज्यादा लोगों ने हिस्सा लिया। अनुसंधानकर्ताओं ने यह अध्ययन पूरे दो साल तक चलाया था।

English summary

Vitamin D cures Alzheimer | अल्‍जाइमर को दूर करे विटामिन बी

According to research it is claim that vitamin D tablets can cure Alzheimer happens in older people.
Story first published: Monday, December 19, 2011, 16:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion