For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एचआईवी के नए टीके के लिए मानव पर परीक्षण जारी

|

HIV Vaccine trial
लंदन। वैज्ञानिकों ने जानलेवा बीमारी एड्स पैदा करने वाली एचआईवी के संक्रमण को रोकने के लिए अपने प्रथम टीके का मानव परीक्षण करने का दावा किया है। इस टीके को सूई के जरिए लगाया जाएगा।

इंपीरियल कॉलेज, हुल यर्क मेडिकल स्कूल, मेडिकल रिसर्च काउंसिल क्‍लीनिकल ट्रायल यूनिट एवं संक्रामक रोग शोध संस्थान की टीमें यह परीक्षण कर रही हैं, कि मानव स्वयंसेवियों पर इस टीके का इस्तेमाल सुरक्षित है या नहीं। टीके में टीमेरिक इनवेलप प्रोटीन (जीपी 140) मौजूद है जो सर्वाधिक संक्रामक क्लेड सी विषाणु को निशाना बना सकता है।

जिसके चलते दुनिया भर में एर्चआइवी के संक्रमण का सबसे अधिक प्रसार हुआ है। इससे एचआइवी ग्रस्त 3.4 करोड़ लोगों में से आधे संक्रमित हुए हैं। इस परीक्षण को वेलकम टस्ट ने कोष मुहैया किया है। गौरतलब है कि दुनिया भर में एचआइवी ग्रस्त 3.4 करोड़ लोगों में आधी महिलाएं हैं। उप सहारीय अफ्रीका में इस विषाणु से ग्रस्त महिलाओं की संख्या 60 फीसदी से अधिक है।

English summary

HIV Vaccine trial successful | एचआईवी के नए टीके के लिए मानव पर परीक्षण जारी

Scientists claimed to have successfully carried out the first phase of a clinical trial of an HIV vaccine and geared up to launch the second stage in a few months.
Story first published: Saturday, January 7, 2012, 11:48 [IST]
Desktop Bottom Promotion