For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

सही समय पर पीरियड्स होने के लिये खाए...

|

कई सारी महिलाओ में पीरियड्स सही समय पर ना होना बिल्‍कुल आम सी बात हो चुकी है। बदलती जीवनशैली, प्रदूषण, धूम्रपान, शराब, ज्‍यादा व्‍यायाम और खानपान में बदलाव की वजह से अक्सर महिलाओं के पीरियड्स में देरी हो जाती है। जब आपके पीरियड्स समय पर नहीं होते तो, या तो वह समय से पहले आ जाते हैं या फिर देरी से।

इस दौरान ज्‍यादा या कम बहाव तथा दर्द सहना पड़ता है। कई महिलाएं शिकायत करती हैं कि उन्‍हें समय पर पीरियड ना होने की वजह से केवल 2-3 ही दिन पीरियड्स होते हैं। ऐसे में इस समस्या से आराम के लिए ऐसे कई आहार हैं जिसको खाने से आपको समय पर पीरियड्स होगे। प्रोटीन, ओमेगा 3 फैटी एसिड और विटामिन से भरपूर आहार को खाने से इस समस्‍या से निजात मिल सकती है। इनका न तो कोई साइड एफेक्ट है और नही ये अधिक खर्चीली हैं।

इसके अलावा आपको एक हेल्‍दी लाइफस्‍टाइल भी बनानी पडे़गी नहीं तो केवल अच्‍छे खाघ पदार्थों को खाने से कुद नहीं होने वाला।

ब्रॉकली

ब्रॉकली

अपनी डाइट में ब्रॉकली जरुर लीजिये क्‍योंकि इसे खाने से पीरियड्स समय पर होता है।

सौंफ

सौंफ

यदि इसे सुबह खाली पेट खाया जाए तो सही समय पर पीरियड्स होंगे। इसे रातभर पानी में भिगो दीजिये और फिर सुबह खाली पेट खा लीजिये।

साल्‍मन

साल्‍मन

इसमें कैल्‍शियम और विटामिन भरपूर मात्रा में होता है। इसे खाने से ना केवल हड्डियां मजबूत बनती हैं बल्कि यह हार्मोन को भी नियंत्रित करता है।

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां

हरी पत्‍तेदार सब्‍जियां

पालक, ब्रॉकली, बैगन आदि अपनी डाइट में शामिल कीजिये, यह हेल्‍दी होती हैं और समय पर पीरियड्स भी लाती हैं।

फिश या फिश ऑयल

फिश या फिश ऑयल

इसमें ओमेगा 3 फैटी एसिड होता है जो कि ओवरी की खून की नसों को क्षतिग्रस्‍त होने से बचाता है क्‍योंकि इससे पीरियड्स में देरी होती है।

बादाम

बादाम

इसमें फाइब होने के साथ हार्मोन को बैलेंस करने के लिये प्रोटीन भी होता है। तो इसे जरुर खाएं।

तिल

तिल

आपको तिल खाना चाहिये मगर सीमित मात्रा में क्‍योंकि यह शरीर की गर्मी को बढाती है।

दही

दही

डेयरी प्रोडक्‍ट कैल्‍शियम और प्रोटीन में रिच होते हैं, तो खुद को ठंडा रखने के लिये तथा पीरियड्स सही समय पर लाने के लिये इसे रोज खाइये।

सोया मिल्‍क

सोया मिल्‍क

यह पौष्टिक तथा पेट भरने वाला होता है। यदि आप डाइटिंग कर रही हैं तो भी आप इसे पी सकती हैं।

अंडा

अंडा

उबले हुए अंडे में प्रोटीन, कैल्‍शियम तथा विटामिन अच्‍छी मात्रा में पाया जाता है। प्रोटीन से भरा अंडा खाने से पीरियड्स समय पर आता है।

लाल अंगूर

लाल अंगूर

रोजाना एक गिलास लाल या हरे अंगूर का जूस पीने से आपको असमय पीरियड्स से छुटकारा मिल सकता है।

टोफू

टोफू

अब पनीर नहीं बल्कि सोया मिल्‍क से बना टोफू खाना शुरु कर दीजिये क्‍योंकि यह कैल्‍शियम से भरा रहता है, जिसको खाने से पीरियड टाइम से होता है।

English summary

Best Foods To Induce Periods | सही समय पर पीरियड्स होने के लिये खाए...

A majority of women have the problem of getting irregular periods.Having the right diet and a healthy lifestyle can help induce periods.
Desktop Bottom Promotion