For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

ये होते हैं माईग्रेन के 10 लक्षण

By Super
|

अमेरिका के लोगों में माईग्रेन की समस्‍या आम है, वहां की 30 प्रतिशत आबादी इस बीमारी का शिकार है, लेकिन भारत में इससे कहीं ज्‍यादा संख्‍या में माईग्रेन के पीडि़त पाएं जाते है। इनमें से कई लोग तो ऐसे हैं जिन्‍हे ये भी नहीं मालूम होता है कि उन्‍हे माईग्रेन हुआ है।

माइग्रेन पड़ने के 7 चौंका देने वाले कारण

महिलाओं में माईग्रेन की समस्‍या, पुरूषों की अपेक्षा ज्‍यादा होती है। माईग्रेन क्‍या है, यह एक प्रकार का सिर में होने वाला दर्द है जो रूक-रूक कर होता है। इसमें व्‍यक्ति को बहुत तकलीफ होती है। माईग्रेन के लक्षण निम्‍न प्रकार होते हैं:

ऑरा

ऑरा

किसी भी वस्‍तु या व्‍यक्ति के आसपास उसी आकार में रोशनी का दिखना, माईग्रेन का सबसे पहला लक्षण होता है। ऐसा दर्द के दौरान 5 मिनट से 1 घंटे तक रहता है।

भावनाओं में परिवर्तन

भावनाओं में परिवर्तन

माईग्रेन के दौरान आपकी भावनाएं बहुत तेजी से बदलती हैं। आप कभी ज्‍यादा उग्र और कभी ज्‍यादा शांत हो जाते है।

नींद की कमी

नींद की कमी

माईग्रेन का दर्द होने पर नींद सही से नहीं आती है। आपको थकान लगती है पर आप सो नहीं पाते है।

साइनस के लक्षण

साइनस के लक्षण

आप देखेंगे कि जो लोग माइग्रेन से ग्रस्‍त हैं, उनमें साइनस के लक्षण भी नजर आएंगे। आप पाएंगे कि उनकी आंखों से पानी निकलेगा या नाक जाम होगी। इसके साथ ही उन्‍हें भयंकर सिरदर्द भी होगा।

चॉकलेट खाने का मन

चॉकलेट खाने का मन

माईग्रेन का दर्द जब होता है तो व्‍यक्ति को चॉकलेट खाने का मन बहुत जोर होता है। उसे लगता है कि चॉकलेट खाकर उसके सिर का दर्द ठीक हो जाएगी।

एक ओर दर्द

एक ओर दर्द

माईग्रेन में एक ओर दर्द होता है, इस प्रकार के दर्द में आपको चलने पर और ज्‍यादा तकलीफ होती है।

आंखों में दर्द

आंखों में दर्द

माईग्रेन में दर्द होने के दौरान आपकी आंखों में भी भयानक दर्द होता है। आप जब भी पलकें ऊपर या नीचे करें, तो भयानक जलन होती है।

गर्दन में दर्द

गर्दन में दर्द

सिर में दर्द इतना ज्‍यादा बढ़ जाता है कि आपकी गर्दन भी दुखने लगती है। ऐसे में जल्‍द ही डॉक्‍टर से सम्‍पर्क करना चाहिए।

बार-बार पेशाब आना

बार-बार पेशाब आना

अगर आपको सिर में दर्द होता है और बार-बार पेशाब आती है तो समझ लें कि आप माईग्रेन से पीडि़त हैं।

जम्‍हाई लेना

जम्‍हाई लेना

दिन भर बेवजह जम्‍हाई आना भी माईग्रेन का लक्षण है।

Read in English: 10 Symptoms Of Migraine
English summary

10 Symptoms Of Migraine

You can judge if you are experiencing a migraine or not, with these 10 symptoms. Of course, you don’t necessarily have a migraine if you experience them, but they indicate a visit to the doctor in any case.
Story first published: Wednesday, November 26, 2014, 14:31 [IST]
Desktop Bottom Promotion