For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पुदीना जूस पियें और पाएं अच्‍छा स्‍वास्‍थ्‍य

|

गर्मी के दिनों में हम अक्‍सर सड़क किनारे जूस, आम का पना या दुकानों पर कोल्‍ड्रिंक आदि पीने के लिये खड़े हो जाते हैं। लेकिन क्‍या आपने कभी पुदीने का रस पिया है? मिंट जूस यानी की पुदीने का जूस गर्मियों में पीने से काफी स्‍वास्‍थ्‍य लाभ मिलता है। पुदीना जूस पीने से शरीर को ठंडक मिलती है और गर्मी झट से गायब हो जाती है।

इसके अलावा अगर आपका पाचन तंत्र सही नहीं रहता है तो भी पुदीने का रस उसे ठीक कर के पेट को राहत पहुंचाता है। गर्मी के दिनों में तो ज्‍यादातर घरों में पुदीने की चटनी भी बनती है। हमेशा हैप्‍पी रहना है तो खाएं ये फूड

पुदीने की कई किस्‍में पाई जाती हैं। भारत में तो लगभग हर घर में पुदीने का पेड़ लगा ही होता है। पुदीने का अर्क औषधि के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। तो दोस्‍तों चलिये जातने हैं पुदीने का जूस हमारे स्‍वास्‍थ्‍य को किस तरह से लाभ पहुंचाता है।

शरीर की गर्मी दूर करे

शरीर की गर्मी दूर करे

पुदीना शरीर की गर्मी को खतम करने में मदद करता है। पुदीना जूस पीने से आप सन स्‍ट्रोक से बचे रह सकते हैं।

पाचन क्रिया दुरुस्‍त करे

पाचन क्रिया दुरुस्‍त करे

पुदीने की पत्‍तियां एंटीऑक्‍सीडेंट से भरी होती है, जो कि पेट की मासपेशियों को आराम देती हैं और पाचन क्रिया तंत्र को दुरुस्‍त भी रखती हैं।

हाइड्रेट रखे

हाइड्रेट रखे

गर्मी में शरीर को हमेशा हाइड्रेट कर के रखना चाहिये और इसके लिये आपको पुदीने का जूस जरुर पीना चाहिये।

मौखिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिये

मौखिक स्‍वास्‍थ्‍य के लिये

पुदीने की पत्‍तियां प्राकृतिक माउथ फ्रेशनर होती हैं। यह मुंह से आने वाली दुर्गन्‍ध को दूर के कर पीले दांतों को सफेद कर देती है। इसके अलावा इसमें मौजूद एंटी बैक्‍टीरियल प्रॉपर्टी दांतों का कोई रोग भी नहीं होने देती।

कफ से निजात दिलाए

कफ से निजात दिलाए

पुदीने में मौजूद मिंथॉल आपके नाक के बंद दृार खोल देगा। पुदीने के जूस में पुदीने की पत्‍तियों को कूंच कर डालने से नाक से सांस लेने में आसानी हो जाएगी।

तनाव दूर भगाए

तनाव दूर भगाए

पुदीने से तेज आने वाली तेज खुशबू और एंटीऑक्‍सीडेंट दोनों ही मिल कर आपको तनाव से निजात दिला कर रिलैक्‍स कर देगें।

इम्‍यूनिटी बढाएं

इम्‍यूनिटी बढाएं

इन हरी पत्‍तियों में विटामिन सी, डी, ई, कैल्‍शियम, फॉस्‍फोरस और कुछ मात्रा में विटामिन बी होते हैं, जो कि शरीर की इम्‍यूनिटी को बढाने का काम करते हैं।

English summary

8 Health Benefits Of Pudina Juice

During summers, we all want to drink some refreshing and healthy juices which reduce body heat and keep you cool during the hot season. Pudina or mint juice is one of the most common and healthy summer drinks. 
Story first published: Wednesday, April 16, 2014, 10:36 [IST]
Desktop Bottom Promotion