For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

दिमाग तेज करना है तो बीयर का सेवन करें, शोध

|

(आईएएनएस)| ज्यादातर लोगों को यह तो पता है कि रेड वाइन, ब्लूबेरी और डार्क चॉकलेट मनुष्य की याद्दाश्त के लिए फायदेमंद होते हैं, लेकिन यही फायदा बीयर भी दिमाग को पहुंचाती है।

छोटे चूहे पर किए गए प्रयोगों में वैज्ञानिकों ने पाया कि बीयर में पाया जाने वाला जैंथोह्युमोल नामक तत्व उनमें संज्ञानात्मक कार्यो की क्षमता को बढ़ाता है।

Beer sharpens the mind, research

लेकिन प्रयोग में ध्यान देने वाली बात यह थी कि बीयर का यही फायदा बूढ़े चूहों को नहीं पहुंचता। बियर पिएं लम्‍बा जिएं

शोधकर्ताओं के दल ने कहा, "बीयर में पाए जाने वाले विशेष तत्व और रेड वाइन या ब्लूबेरी में पाए जाने वाले विशेष तत्वों का गहराई से अध्ययन करने की जरूरत है।"

वैज्ञानिकों ने कहा, "चूंकि चूहे को प्रयोग के तौर पर दी गई बीयर की मात्रा काफी अधिक थी, तो हम यह सलाह नहीं देते कि दिमाग तेज करने के लिए बीयर का सेवन शुरू कर देना चाहिए।" यह अध्ययन जर्नल बिहेविअरल ब्रेन रिसर्च में प्रकाशित हुआ है।

English summary

Beer sharpens the mind, research

In lab experiments on young mice, scientists found than xanthohumol - a type of flavonoid found in beer - helped improve cognitive functions in them.
Story first published: Monday, September 29, 2014, 15:00 [IST]
Desktop Bottom Promotion