For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

शरीर की बीमारियां दूर करने के लिये पियें नीम की चाय

|

नीम की चाय या फिर नीम का काढा अगर पिया जाए तो आपका स्‍वास्‍थ निखर सकता है। नीम शरीर में बैक्‍टीरिया और वाइरस से लड़ने में असरदार है। यदि सांसो से बदबू आने की समस्‍या भी है तो वह भी इसकी चाय से दूर हो सकती है। नीम दांतों की सड़न से बचाती है। यदि आपको कब्‍ज की समस्‍या है तो आप नीम से बनी हुई चाय पी सकते हैं।

यह खून को साफ कर के हमें निरोगी बनाती है। नीम की चाय बड़ी बड़ी बीमारियां जैसे, निमोनिया, मलेरिया, मधुमेह, उच्च रक्तचाप और दिल के रोग से बचाती है। आइये जानते हैं नीम की चाय किस तरह से बनाई जाती है और इसे पीते वक्‍त क्‍या क्‍या सावधानियां रखनी चाहिये।

Benefits Of Neem Tea

नीम की चाय बनाने की विधि-

  1. जरुरत के हिसाब से पानी उबाल लें।
  2. एक कप में मुठ्ठीभर नीम की पत्‍तियां डालें और ऊपर से उबला पानी डालें।
  3. नीम की पत्‍तियों को पानी में 5-7 मिनट तक भिगोए रखने के बाद पत्‍तियों को छान लें।
  4. फिर कप के पानी में शहद या नींबू का रस मिक्‍स करें।

नोट: आप चाहें तो नीम की पत्‍तियों के अलावा नीम की पत्‍तियों का पावडर भी डाल सकते हैं।

नीम की चाय का साइड इफेक्‍ट
1. वैसे तो नीम की पत्‍तियों की चाय स्‍वास्‍थ्‍य के लिये अच्‍छी होती है पर इसके कुछ साइड इफेक्‍ट भी हो सकते हैं। यदि आप गर्भवती हैं या फिर गर्भवती होने की तैयारी कर रही हैं, तो इस चाय को पीने से बचें। यह चाय आपका गर्भपात भी करवा सकती है।

2. नीम की चाय केवल 2 कप ही पीनी चाहिये क्‍योंकि यह बहुत तेज होती है इसलिये इसे ज्‍यादा पीने से आपको उल्‍टी जैसा महसूस हो सकता है।

3. नीम की चाय को रोजाना पीने से बचें।

विशेष नोट- लाइफस्टाइल के और भी रोचक लेख के लिये मोबाइल पर सीधे टाइप करें hindi.boldsky.com और समाचार के लिये hindi.oneindia.com और रहें हमेशा अपडेट।

English summary

Benefits Of Neem Tea

Apart from the benefits already highlighted, here are some additional benefits of neem tea you should be aware of.
Story first published: Wednesday, March 4, 2015, 18:15 [IST]
Desktop Bottom Promotion