For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

पेट की गैस को ठीक करने का आसान उपचार

|

आज कल पेट की गैस की समस्‍या काफी आम हो चुकी है। पेट की गैस जब बनती है तो एक जगह पर बैठना मुश्‍किल हो जाता है क्‍योंकि पेट में दर्द होना शुरु हो जाता है। पेट में गैस बनने की कई कारण हो सकते हैं जैसे, पेट में बैक्‍टीरिया, मिर्च मसाला, तली भुनी चीजों का सेवन, बींस, राजमा, छोले, फास्‍ट फूड या ब्रेड आदि का बहुत ज्‍यादा सेवन करना।

READ: पेट दर्द, गैस, या लूज मोशन, सबका इलाज है यहां

अगर आपके पेट में भी गैस बनती है तो घरेलू उपचार से अच्‍छा और कुछ नहीं हो सकता। आज हम आपको किचन में रखी हुई कुछ आम सामग्रियों से पेट की गैस दूर भगाने का उपाय बताएंगे। आइये जानते हैं इसके बारे में...

 Gas pain is something common that is experienced by everyone at some point in their lives. Here is a simple home remedy for intestinal gas.आज हम आपको किचन में रखी हुई कुछ आम सामग्रियों से पेट की गैस दूर भगाने का उपाय बताएंगे। आइये जानते हैं इसके बारे में...

सामग्री-

  • काला नमक- 3 टीस्‍पून
  • जीरा- 2 चम्‍मच
  • अजवायन- 1 चम्‍मच
  • अदरक- 1 इंच पीस
  • पुदीने की पत्तियां- 4-5

विधि -

  1. काला नमक, जीरा, अजवायन, अदरक को एक साथ पीस लें।
  2. एक बरतन में इस मिश्रण के साथ 300 एमएल पानी मिलाएं।
  3. अब इसे उबाल लें और पानी को 200 एमएल तक कर लें।
  4. अब इसमें 3-4 पुदीने की पत्‍तियां मिलाएं और इसे ढंक कर आंच बंद कर दें।
  5. अब इसे फिल्‍टर कर के ब्रेकफास्‍ट और डिनर के बाद पियें।
  6. अच्‍छा रिजल्‍ट पाने के लिये इस जूस को गरम पियें और हफ्ते भर तक पियें।

English summary

Home Remedy For Intestinal Gas [Flatulence]

Gas pain is something common that is experienced by everyone at some point in their lives. Here is a simple home remedy for intestinal gas.
Story first published: Thursday, August 20, 2015, 14:14 [IST]
Desktop Bottom Promotion