For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

कामुकता बढ़ाने के लिए करें अश्‍वगंधा का इस्‍तेमाल

By Super
|

अश्‍वगंधा एक चमत्‍कारी गुणों वाली औषधि है, जो शरीर को कई लाभ प्रदान करती है। यह दिमाग और मन को स्‍वस्‍थ रखती है। अगर इसका सही मात्रा में सेवन किया जाएं, तो यह कामुकता को बढ़ती है और यौवन प्रदान करती है।

आर्युवेद में अश्‍वगंधा का विशेष स्‍थान है, इसे भारत में कई स्‍थानों पर भारतीय गिनसेंग भी कहा जाता है। इसकी जड़ों का इस्‍तेमाल कई प्रकार की दवाओं को बनाने में किया जाता है। कई बार शक्तिवर्धक दवाओं को बनाने में भी इसका इस्‍तेमाल होता है।

शीघ्रपतन के इलाज के लिए प्राकृतिक तरीके

दुनिया में लोगों को सेक्‍स संबंधी समस्‍या सबसे ज्‍यादा होती है। माना जाता है कि सेक्‍स प्रॉब्‍लम में अश्‍वगंधा रामबाण दवा होती है। इसमें ऐसे-ऐसे गुण होते हैं जो शरीर को ऊर्जा और क्षमता प्रदान करती है जिससे व्‍यक्ति में यौन क्षमता का विकास होता है और उसकी समस्‍याएं दूर हो जाती हैं। अश्‍वगंधा के निम्‍न लाभ होते हैं:

प्रजनन क्षमता में इजाफा:

प्रजनन क्षमता में इजाफा:

अश्‍वगंधा का सेवन करने से प्रजनन में इजाफा होता है। इससे स्‍पर्म काउंट बढ़ता है और वीर्य भी अच्‍छी मात्रा में बनता है।

जोश देना:

जोश देना:

अश्‍वगंधा, शरीर को जोश देता है जिससे पूरे शरीर में आलस्‍य नहीं रहता है और सेक्‍स करते समय थकान भी नहीं आती है। जिन लोगों को सेक्‍स के दौरान थकान होने लगती हैख्‍ उन्‍हे अश्‍वगंधा के सेवन से काफी लाभ मिलता है।

 जवानी रखें बरकरार:

जवानी रखें बरकरार:

अश्‍वगंधा नाम की औषधि में जवानी को बरकरार रखने की काफी शक्ति होती है। यह शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को बढ़ाती है।

 ब्‍लड प्रेशर सही रखें:

ब्‍लड प्रेशर सही रखें:

यह हर्ब शरीर में रक्‍तचाप को बिल्‍कुल सही रखती है। इसे खाने से तनाव भी कम होता है।

 डायबटीज घटाएं और कोलेस्‍ट्रॉल कम करें:

डायबटीज घटाएं और कोलेस्‍ट्रॉल कम करें:

इस औषधि में डायबटीज को कम करने और कोलेस्‍ट्रॉल को घटाने की क्षमता होती है।

गठिया को सही करें:

गठिया को सही करें:

अश्‍वगंधा खाने से गठिया का दर्द दूर हो जाता है।

 पाचन क्रिया दुरूस्‍त करें:

पाचन क्रिया दुरूस्‍त करें:

अश्‍वगंधा में पेट को साफ करने का गुण होता है जिससे पाचन क्रिया स्‍वत: दुरूस्‍त हो जाती है।

 अनिद्रा:

अनिद्रा:

अगर किसी को नींद नहीं आती है तो अश्‍वगंधा का सेवन करने से यह समस्‍या दूर हो जाती है।

 ल्‍यूकोरिया:

ल्‍यूकोरिया:

जिन महिलाओं को योनि से हमेशा सफेद चिपचिपा पदार्थ निकलता रहता है अगर वह अश्‍वगंधा का सेवन करें, तो उन्‍हे बहुत आराम मिलेगा।

अन्‍य उपयोग:

अन्‍य उपयोग:

  1. तनाव और अवसाद से मुक्ति मिलती है।
  2. टीबी बीमारी होने पर भी अश्‍वगंधा लाभकारी होता है।
  3. इसके सेवन से शरीर में आयरन की मात्रा बढ़ जाती है।
  4. महिलाओं में भी इसके सेवन से प्रजनन क्षमता बढ़ जाती है।

English summary

How Ashwagandha can be used as Sexual Rejuvenator

There are various sexual problems faced by various people. Ashwagandha is a magical herb which cures all sexual related problems.
Desktop Bottom Promotion