For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

लंबे समय तक बैठना या खड़े रहना, स्‍वास्‍थ्‍य के लिये हानिकारक

By निशांत अरोड़ा
|

(आईएएनएस)| स्वस्थ रहने के लिए कार्यालय में काम करने वाले कर्मचारियों को कम से कम रोजाना दो घंटे तक खड़े रहना चाहिए। यह दिशानिर्देश स्पोर्ट्स मेडिसिन ब्रिटिश जनरल में प्रकाशित की गई है।

लेकिन कार्यालय में ही क्यों?
कार्यालय से घर जाते समय, मेट्रो ट्रेन या बस में खड़े रहना काफी है? क्या कार्यालय में जो व्यक्ति खड़ा होगा उसे ही स्वास्थ्य लाभ होगा?

नई दिल्ली के आर.के. सिंघल ने आईएएनएस को बताया, "यह साबित हो गया है कि खड़े रहना बैठने की तुलना में ज्यादा कैलोरी कम करता है, जब हम ऑफिस या मेट्रो ट्रेन में खड़े होते हैं तो हमारे सभी अंग सक्रिय होते हैं।

READ MORE: कम्‍प्‍यूटर पर बैठने का सही पॉस्‍चर

इसलिए बैठने की तुलना में खड़े रहने की स्थिति में कैलोरी ज्यादा कम होती है।" खड़े रहने के अतिरिक्त आप कार्यालय में थोड़ा पैदल भी चल सकते हैं जिससे और भी ज्यादा कैलोरी कम होगी, क्योंकि मेट्रो में चलना मुमकिन नहीं है।

Sitting

तो खड़े रहने से कैलोरी कैसे कम होती है?
अमेरिकन काउंसिल की एक रिपोर्ट के अनुसार -चुपचाप खड़ा 68 किलो का व्यक्ति एक घंटे में 114 कैलोरी कम कर सकता है या आठ घंटे में 912 कैलोरी। वहीं सिंघल का कहना है, "मैं सुझाव दूंगा कि खड़े रहने की क्षमता धीरे-धीरे वक्त के साथ आती है और अंत में चार घंटे तक खड़े रहने की क्षमता आपके स्वास्थ्य को लाभ देगी।" लेकिन सबसे पहले खड़े रहने के सही तरीके को सीखना जरूरी है।

READ MORE: ऑफिस में 8 घंटे की नौकरी करने वाले अपनाएं ये हेल्‍दी आदतें

सिंघल ने सुझाव दिया,"जब आप खड़े होते हैं तो अपने कंधे और पीठ को आराम दें, अपने सिर को सीधा रखें अपने सीने को बाहर रखने की कोशिश करें और पेट को अंदर, सीधे और सही से खड़े हों।"

 metro

"हमेशा से यह सुझाव दिया गया कि बैठे रहने से अधिक खड़े रहने की तुलना में कैलोरी कम होती है। चलने की क्षमता में थोड़े बदलाव की आवश्यकता है, इसमें आप अपने स्मार्टफोन पर बात करते हुए चल सकते हैं और फोन पर बातचीत के दौरान अपने हाथ हिलाकर बात कर सकते हैं।"

READ MORE: ऑफिस की गलत आदतें बना सकती हैं मोटा

उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि थोड़े से बदलाव में अगर आप अपनी सीट से हर आधे घंटे में उठते हैं और अपने पैरों पर खड़े होते हैं तो इससे आप और अधिक स्वस्थ रहेंगे और इससे आपका वजन भी कम होगा। इसके साथ ही आप स्वस्थ भोजन करें।

 standing

इन सबके साथ आपको कुछ बातें ध्यान रखने की भी जरूरत है...

लंबे समय तक एक ही स्थिति में खड़े रहना या बैठना हानिकारक है। दरअसल, मांसपेशियों के तनाव के बाद थोड़े आराम की जरूरत होती है..काफी लंबे समय तक खड़े रहना आपको आराम नहीं देगा और इससे पैरों में दर्द भी शुरू हो जाएगा। लंबे समय तक खड़े रहना पैरों के दर्द का कारण बनता है और इससे सूजन भी होती है और यह हमारी रीढ़ को भी प्रभावित करता है।

 metro1

ऐसे में हमें लंबे समय तक खड़े रहने से बचना चाहिए, 15 मिनट से अधिक एक ही स्थिति में खड़े या बैठे ना रहें।" कार्यलय से मेट्रो तक जब भी आपको मौका मिलता है तो बैठने को कहें अलविदा और खड़े हो जाएं। बस इसे ज्यादा समय तक न करें।

इंडो-एशियन न्यूज सर्विस।

English summary

Sitting or standing too long is hazardous for health

If you can increase the standing time to four hours, it will do wonders with your otherwise sedentary desk life, claim fresh British health guidelines.
Desktop Bottom Promotion