For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस: आँख की सबसे आम समस्या

By Super Admin
|

जब हमारी आँखों में एलर्जी पैदा करने वाले तत्व या तकलीफ देने वाले पदार्थ जैसे पराग कण, परफ्यूम और कॉस्मेटिक्स, वायु प्रदूषण, धुंआ आदि चले जाते हैं तो ये हमारे कंजक्टिवा को प्रभावित करते हैं और इसके कारण आँखों में जलन होती है।

आंखों की बड़ी बड़ी परेशानियों को दूर करे ये हर्बल आई ड्रॉप आंखों की बड़ी बड़ी परेशानियों को दूर करे ये हर्बल आई ड्रॉप

कंजक्टिवा एक पतली झिल्ली होती है जो हमारी आँखों को ढंकती है। अत: इस संक्रमण को कंजंक्टिवाइटिस कहा जाता है। कुछ कंजंक्टिवाइटिस मौसमी होते हैं जो पराग कणों के कारण होते हैं तथा कुछ ऐसे होते हैं जो पूरे साल में कभी हो सकते हैं। इस प्रकार के कंजंक्टिवाइटिस घर में पाए जाने वाले धूल कणों के कारण होते हैं।

यद्यपि एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस की अच्छी बात यह है कि यह मनुष्यों की दृष्टि को प्रभावित नहीं करता। समय पर सही उपचार करने से यह पूरी तरह ठीक हो जाता है।

Allergic Conjunctivitis: Most Common Eye Problem

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस के लक्षण क्या हैं?

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस का सबसे प्रमुख लक्षण आँखों में खुजली होना तथा बाद में आँखों के अंदर के सफ़ेद भाग का लाल हो जाना है जिसले कारण आँखों में आंसू आते रहते हैं। जब स्थिति खराब हो जाती है तब कुछ लोगों की आँखों से मवाद निकलता है तथा पलकों में सूजन भी आ जाती है।

कंजेक्टिवाइटिस के लक्षणकंजेक्टिवाइटिस के लक्षण

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस का उपचार किस तरह किया जाए?
सबसे पहली और आवश्यक बात जो आप कर सकते हैं वह यह है कि जिन चीज़ों से कंजंक्टिवाइटिस होता है उस से दूर रहें।

dust

आप जिन तकिये और गद्दों का उपयोग करते हैं वे भी एलर्जी उत्पन्न करने वाली चीज़ों से मुक्त हों। खिड़कियाँ और दरवाज़े बंद रखें ताकि एलर्जी उत्पन्न करने वाले कारक बाहर से घर के अंदर प्रवेश न कर सकें।

जिनके घर में पालतू जानवर हैं उन्हें अधिक सावधानी बरतने की आवश्यकता होती है क्योंकि ये एलर्जी फैलने का प्रमुख कारण हो सकते हैं जिनके कारण आँखों को नुकसान पहुँच सकता है।

 Conjunctivitis

इसके अलावा घरेलू उपचार भी किया जा सकता है। एक साफ़ कपड़े को ठन्डे पानी में भिगायें तथा इसे आँखों पर लगायें। इससे एलर्जी के कारण आँखों में होने वाली जलन कम होगी।

कंजे‍क्‍टिवाइटिस को ठीक करने के लिये घरेलू उपचार कंजे‍क्‍टिवाइटिस को ठीक करने के लिये घरेलू उपचार

एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस के लिए उपलब्ध दवाईयां:
एलर्जिक कंजंक्टिवाइटिस के उपचार के लिए कई दवाईयां उपलब्ध हैं। एंटीहिस्टमिनिक और डिकन्जस्टेंट ड्रॉप्स आँखों की जलन और लालिमा से राहत दिलाते हैं।

eye drop

इसके अलावा इसे बार बार आने से रोकने के लिए मैस्ट सेल स्टेब्लाइज़र्स का उपयोग किया जा सकता है। हालंकि सबसे महत्वपूर्ण बात यह है कि इसका उपयोग डॉक्टर या विशेषज्ञों की सलाह पर ही करना चाहिए क्योंकि गलत दवाईयां लेने से स्थाई तौर पर अंधापन आ सकता है।

English summary

Allergic Conjunctivitis: Most Common Eye Problem

Among the eye problems conjunctivitis is very common. Read to know how to treat conjunctivitis.
Desktop Bottom Promotion