For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

थायराइड की बीमारी दे सकती है घर में मौजूद ये कैमिकल वाली चीज़ें

थायराइड की बीमारी घर में मौजूद कैमिकल युक्‍त चीजों से भी हो सकती है। उदाहरण के तौर पर नॉन स्‍टिक पैन को ही ले लीजिये या फिर शैंपू में मौजूद कैमिकल भी इसका कारण बन सकते हैं।

|

कई दफे हमें इस बात का एहसास नहीं हो पाता कि हमारे घर में ऐसे घातक कैमिकल छुपे हुए हैं, जो हमें अनजाने में ही बीमार बना रहे हैं। क्‍या आप को पता है कि घर की आम सी चीज़ें आपको थायराइड जैसी बीमारी का शिकार बना रही है?

यह भी पढ़ें- हाइपोथायरायडिज्म के इलाज के 15 नेचुरल तरीके

हम सभी जानते हैं कि थायराइड की समस्‍या शरीर में हार्मोन की गड़बड़ी की वजह से होती है। क्‍या आपने कभी सोंचा है कि हार्मोन इंबैलेंस तब भी हो सकता है जब आप कैमिकल की कोटिंग वाले बर्तनों में खाना खाएं या पकाएं?

तो अगर आप नहीं चाहते कि आपकी थायराइड ग्रंथि काम करना बंद कर दे तो अपने घरों में इन कैमिकल युक्‍त चीजों को आज ही सफाया कर दें।

floss

डेंटल फ्लॉस
क्‍या आप जानते हैं कि जो दांत साफ करने के लिये आप डेंटल फ्लॉस का प्रयोग करते हैं, वह कई घातक कैमिकल से कोट किया हुआ होता है। यह दांतों को आसानी से साफ करने के लिये चढाया जाता है। ये कैमिकल्‍स आपको थायराइड की बीमारी भी दे सकते हैं। यह भी पढ़ें- थायरायड हाई होने के क्‍या हैं संकेत?

pan

नॉन स्‍टिक कुकवेयर
आज कल तो हर एक के घर पर नॉन स्‍टिक कुकवेयर का प्रयोग होता ही है। पर कुछ में कैमिकल की कोटिंग लगी हुई होती है जिससे खाना पकाने में आसानी होती है। इसमें रोजाना खाना पकाने की वजह से हार्मोनल इबैलेंस हो सकता है।

raincoat

रेनकोट

कई तरह की कंपनियां रेनकोट बनाते वक्‍त उसमें ढेर सारे कैमिकल्‍स का प्रयोग करती हैं , जिससे बारिश के समय यह कैमिकल पानी दृारा आपके मुंह या शरीर पर लगता है, जिससे थायराइड की समस्‍या पैदा हो सकती है।

pizza

पिज्‍जा बॉक्‍स
कई पिज्‍जा कंपनियां पिज्‍जा के ऐसे बॉक्‍स तैयार करती हैं, जिसमें अंदर की ओर ढेर सारे कैमिकल की कोटिंग लगी हुई होती है। इससे पिज्‍जा लीक नहीं होता और यही आपका हार्मोन इंबैलेंस करता है।

popcorn

पॉपकॉन बैग
अक्‍सर लोग माइक्रोवेव में पॉपकॉर्न बनाना पसंद करते हैं, लेकिन ये बैग्‍स घातक कैमिकल से कोट किये हुए होते हैं।

carpet

कार्पेट
अगर आपके कार्पेट में धूल-मिट्टी और विषैले तत्‍व चिपके रहते हैं, उसे तुरंत साफ कर लें। अगर ये रेगुलर ना साफ किये गए तो आपको थायराइड की बीमारी हो सकती है।

shampoo

शैंपू
जी हां, शैंपू में भी काफी सारे कैमिकल्‍स होते हैं, जिसमें से एक खास शब्‍द है 'perfluoro' जो कि थायराइड की बीमारी को न्‍यौता दे सकता है इसलिये शैंपू लेते वक्‍त डिब्‍बे पर लिखी सामग्री जरुर पढ़ लें।

English summary

Common Things At Your House That Can Cause Thyroid Disorder!

here are a few common things at our home, that could be causing thyroid diseases; have a look.
Desktop Bottom Promotion