For Quick Alerts
ALLOW NOTIFICATIONS  
For Daily Alerts

जानिये, आपके शरीर से निकलती है कैसी-कैसी आवाजें

By Super Admin
|

कई बार हम सभी के साथ होते हैं और अचानक से आपके शरीर से कुछ ऐसे आवाज निकल जाती है कि आपको शर्मिंदा होना पड़ता है या सारे लोगों का ध्‍यान आपकी ओर चला जाता है।

कई बार आपके पेट में गुड़गुड होने लगती है इसका मतलब यह नहीं है कि आपके पेट में कुछ खराबी आ गई है। कभी-कभार तनाव की वजह से भी पेट में ऐसी आवाजें आने लगती है क्‍योंकि तनाव की वजह से पेट की मांसपेशियों में खिंचाव आ जाता है।

 Normal Noises From Your Body

कुछ लोगों को आप देखें, जब वो झुकते या नीचे बैठते हैं तो उनके घुटनों से चर्ररररर की आवाज आती है ऐसा लगता है कि हड्डी अंदर से चटक रही हो। लेकिन यह सामान्‍य बात है। इसमें घबराने की कोई बात नहीं। अगर आवाज के साथ दर्द भी होता है तो डॉक्‍टर को अवश्‍य दिखाएं।

cold

नाक से आवाज आना कई बार लोगों को सर्दी-जुकाम होने पर हो ही जाता है। जब नाक बंद हो जाती है तो नाक से अवाज आने लगती है। इसके लिए, नाक को साफ रखें।

अगर आपको पानी पीने या थूक गटकने के दौरान गले से तेज आवाज आती है तो इसमें डरने वाली बात नहीं है लेकिन अगर दर्द होता है तो तुरंत ईएनटी स्‍पेशलिस्‍ट को दिखाएं।

कुछ लोगों बहुत जल्‍दी खाना खाने, ड्रिंक करने या च्‍वुइंगम खाने के दौरान ऐसा होता है। यह सामान्‍य बात है लेकिनकोई ग्रोथ दिखे या दर्द हो, तो कभी भी छिपाएं नहीं। शीघ्र ही डॉक्‍टर के पास जाएं।

English summary

Normal Noises From Your Body

Most of us come across the weird noise that is made from our body. And often wonder what is the reason for it.
Desktop Bottom Promotion